हाल ही में उदयपुर में संपन्न हुई ऑल इंडिया रोलर स्केटिंग में कौनसा राज्य चैंपियन बना है। ( राजस्थान ) 29/06/2017 (Current Affairs)
हाल ही में राजस्थान में आदर्श - उत्कृष्ट स्कूलो के प्रदर्शन के आधार पर शिक्षा क्षेत्र में दी गई सभी जिलों को रैकिंग के अनुसार टॉप-15 में कौनसा जिला अव्वल रहा है। ( चूरू )
29/06/2017 (Current Affairs)
इस रैंकिंग में बीकानेर को दूसरा व जैसलमेर को तीसरा स्थान मिला है।
हाल ही में राजस्थान पर्यटन विकास निगम के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त चार्ज किसे दिया गया है। ( प्रदीप कुमार बोरड़ ) 29/06/2017 (Current Affairs)
हाल ही में राजस्थान में सम्पन्न हुए किस महोत्सव को देश-विदेश से आए श्रद्धालुओं की सबसे लंबी कतारों के लिए गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स में दर्ज किया गया है।
( जिनबिंब अमृत सिद्धि दर्शन महोत्सव ) 29/06/2017 (Current Affairs)
हाल ही में राजस्थान में 23 वां राज्य स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह कहाँ आयोजित होगा। ( बिड़ला सभागार, जयपुर में ) 28/06/2017 (Current Affairs)
कहानी संग्रह फलसफा पुस्तक के लेखक कौन है। ( वरिष्ठ पत्रकार डॉ. यश गोयल ) 28/06/2017 (Current Affairs)
हाल ही में राजस्थान के किस शहर में पहली बार पौधों की सुरक्षा के लिए ट्री एम्बुलेंस की शुरुआत की गई है। ( जयपुर में ) 23/06/2017 (Current Affairs)
ट्री एम्बुलेंस का उद्धघाटन मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया।
हाल ही में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस सप्ताह के तहत दिल्ली में हुए एक राष्ट्रीय कार्यक्रम में राजस्थान के किस पत्रकार ( डी डी न्यूज के संपादक ) को "इंडियन मिडिया एक्सीलेंस अवार्ड" से सम्मानित किया गया है। ( ओ. पी. यादव ) 22/06/2017 (Current Affairs)
हाल ही में एसोसिएशन ऑफ फिजिशियंस ऑफ इंडिया ( एपीआई ) के नेशनल प्रेसीडेंट का निर्विरोध चुनाव किसने जीता है।
( कोटा के वरिष्ठ फिजिशियन डॉक्टर के. के. पारीक ने ) 22/06/2017 (Current Affairs)
56 साल बाद राजस्थान का कोई डॉक्टर देशभर के फिजिशियंस की सबसे बड़ी संस्था ( एपीआई ) के अध्यक्ष पद पर चुना गया है।
आयुष मंत्रालय ने पहली बार ब्यूरोक्रेट की बजाय जयपुर के किस आयुर्वेदिक वैद्य को विशेष सचिव नियुक्त किया है। ( वैद्य राजेश कोटेचा को ) 21/06/2017 (Current Affairs)
चार साल पहले आई प्राकृतिक आपदा में तबाह हुए केदारनाथ धाम को फिर से वही रंग-रूप देने के लिए भारतीय पुरातत्व विभाग ने राजस्थान के कौनसे जिले के कारीगरों को चुना है। ( धौलपुर जिलें के ) 19/06/2017 (Current Affairs)
नेपाल में होने वाली 'इंटरनेशनल एलुमनाई कम्पोनेंट' (इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस) में दक्षिण व मध्य एशिया के दो देशों के 11 प्रतिभागियों में जयपुर की कौनसी महिला शामिल होगी।
( सोशल आंत्रप्रिन्योर अपरा कुचछल ) 18/06/2017 (Current Affairs)
हाल ही में अंडर-19 भारतीय टीम में ( इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले वनडे क्रिकेट मैचों के लिए ) राजस्थान के किन तीन खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। ( राहुल चाहर, कमलेश नागरकोटि और सलमान खान को ) 17/06/2017 (Current Affairs)
हाल ही में राजस्थान सरकार ने किस राजमार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग बनाने के प्रस्ताव पर अनापत्ति जारी कर दी है।
( जयपुर-भीलवाड़ा स्टेट हाईवे संख्या 12 के लिए ) 17/06/2017 (Current Affairs)
केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय द्वारा 20 से 28 जून तक यूक्रेन में भारत महोत्सव आयोजित किया जाएगा इस महोत्सव में राजस्थान के अलवर जिले के कौनसे दो भपंग वादक कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे।
( उमर फारुख व महमूद खां ) 16/06/2017 (Current Affairs)
हाल ही में ऊर्जा राज्य मंत्री पुष्पेंद्र सिंह द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जल्द ही राज्य सरकार राजस्थान सोलर एसोसिएशन के सहयोग से युवाओं को प्रशिक्षण देने के लिए किस जगह ग्रीन एनर्जी से संचालित स्किल डवलपमेंट सेंटर बनाएगीं।
( भड़ला सोलर पार्क, जोधपुर में ) 15/06/2017 (Rajasthan GK)
हाल ही में राजस्थान सरकार ने जयपुर डिस्कॉम के निदेशक तकनीकी के पद पर किसे नियुक्त किया है। ( नवीन अरोड़ा ) 13/06/2017 (Rajasthan GK)
हाल ही में स्वास्थ्य मंत्रालय ने राजस्थान में नेशनल क़्वालिटी सर्टिफिकेशन अवार्ड के लिए किस अस्पताल का चयन किया है। ( आर. के. राजकीय जिला अस्पताल, राजसमंद ) 13/06/2017 (Rajasthan GK)
हाल ही में राज्य सरकार ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षाएं 8, 10 और 12 की परीक्षाओं में जिला स्तर पर अव्वल आने वाली बालिकाओं को हर साल बसंत पंचमी पर कौनसे पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की है । ( पध्माश्री पुरस्कार से ) 13/06/2017 (Rajasthan GK)
हाल ही में राजस्थान के किस 16 साल के बच्चे ने बीकानेर में आयोजित हुई स्केटिंग की रिंक रेस प्रतियोगिता में लगातार 24 घंटे स्केट चलाकर रिकॉर्ड बनाया है।
( रावतसर के निकेत ने ) 13/06/2017 (Rajasthan GK)
हाल ही में महाराष्ट्र सरकार ने रियो पैरालिंपिक में स्वर्ण पदक जितने वाले किस राजस्थानी खिलाड़ी को 1 करोड़ रुपए का इनाम देने की घोषणा की है। ( देवेंद्र झांझड़िया को ) 10/06/2017 (Rajasthan GK)
राजस्थान में तीरंदाजों का मेला कहाँ लगता है। ( बांसवाड़ा के घोटिया आंबा में ) 09/06/2017 (Rajasthan GK)
हाल ही में इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ फॉरेन ट्रेड (आईआईएफटी), ई-बे इंडिया और उद्योग संगठन फिक्की के आंकलन के अनुसार कौनसा शहर रत्नाभूषण के लिए रिटेल ई-कॉमर्स का प्रमुख निर्यातक है। ( जयपुर ) 09/06/2017 (Rajasthan GK)
हाल ही में राजस्थान में जारी हुए राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 10 वीं परीक्षा परिणाम में लगातार दूसरे साल भी लड़कों ने बाजी मारी।
कुल परिणाम - 78.96%
लड़के - 79.01%
लड़कियाँ - 78.89%
10 वीं परीक्षा परिणाम के मामले में प्रदेश का सीकर शहर (86.27%) के साथ पहले स्थान पर , (84.49%) के साथ नागौर दूसरे स्थान पर और (84.37%) के साथ झुंझुनू तीसरे स्थान पर है। 09/06/2017 (Rajasthan GK)
हाल ही में राजस्थान सरकार ने राजस्थान साहित्य अकादमी के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया है। ( इंदुशेखर तत्पुरुष ) 08/06/2017 (Rajasthan GK)
हाल ही में एमिटी यूनिवर्सिटी राजस्थान के अस्सिटेंट प्रोफेसर जयवर्धन सिंह राठौड़ ने संगीत एवं गाने के माध्यम से फ्रेंच भाषा को पढ़ाने के तरीके पर कौनसी एक नई पुस्तक लिखी है।
( शांतो ओ फ्राँसे ) 08/06/2017 (Rajasthan GK)
हाल ही में गृह मंत्रालय के 2015 के आंकड़ों के अनुसार बाल तस्करी में कौनसा राज्य टॉप-5 राज्यों की सूचि में अव्वल रहा है। ( राजस्थान ) 08/06/2017 (Rajasthan GK)
हाल ही में राजस्थान में आदर्श - उत्कृष्ट स्कूलो के प्रदर्शन के आधार पर शिक्षा क्षेत्र में दी गई सभी जिलों को रैकिंग के अनुसार टॉप-15 में कौनसा जिला अव्वल रहा है। ( चूरू )
29/06/2017 (Current Affairs)
इस रैंकिंग में बीकानेर को दूसरा व जैसलमेर को तीसरा स्थान मिला है।
हाल ही में राजस्थान पर्यटन विकास निगम के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त चार्ज किसे दिया गया है। ( प्रदीप कुमार बोरड़ ) 29/06/2017 (Current Affairs)
हाल ही में राजस्थान में सम्पन्न हुए किस महोत्सव को देश-विदेश से आए श्रद्धालुओं की सबसे लंबी कतारों के लिए गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स में दर्ज किया गया है।
( जिनबिंब अमृत सिद्धि दर्शन महोत्सव ) 29/06/2017 (Current Affairs)
हाल ही में राजस्थान में 23 वां राज्य स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह कहाँ आयोजित होगा। ( बिड़ला सभागार, जयपुर में ) 28/06/2017 (Current Affairs)
कहानी संग्रह फलसफा पुस्तक के लेखक कौन है। ( वरिष्ठ पत्रकार डॉ. यश गोयल ) 28/06/2017 (Current Affairs)
हाल ही में राजस्थान के किस शहर में पहली बार पौधों की सुरक्षा के लिए ट्री एम्बुलेंस की शुरुआत की गई है। ( जयपुर में ) 23/06/2017 (Current Affairs)
ट्री एम्बुलेंस का उद्धघाटन मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया।
हाल ही में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस सप्ताह के तहत दिल्ली में हुए एक राष्ट्रीय कार्यक्रम में राजस्थान के किस पत्रकार ( डी डी न्यूज के संपादक ) को "इंडियन मिडिया एक्सीलेंस अवार्ड" से सम्मानित किया गया है। ( ओ. पी. यादव ) 22/06/2017 (Current Affairs)
हाल ही में एसोसिएशन ऑफ फिजिशियंस ऑफ इंडिया ( एपीआई ) के नेशनल प्रेसीडेंट का निर्विरोध चुनाव किसने जीता है।
( कोटा के वरिष्ठ फिजिशियन डॉक्टर के. के. पारीक ने ) 22/06/2017 (Current Affairs)
56 साल बाद राजस्थान का कोई डॉक्टर देशभर के फिजिशियंस की सबसे बड़ी संस्था ( एपीआई ) के अध्यक्ष पद पर चुना गया है।
आयुष मंत्रालय ने पहली बार ब्यूरोक्रेट की बजाय जयपुर के किस आयुर्वेदिक वैद्य को विशेष सचिव नियुक्त किया है। ( वैद्य राजेश कोटेचा को ) 21/06/2017 (Current Affairs)
चार साल पहले आई प्राकृतिक आपदा में तबाह हुए केदारनाथ धाम को फिर से वही रंग-रूप देने के लिए भारतीय पुरातत्व विभाग ने राजस्थान के कौनसे जिले के कारीगरों को चुना है। ( धौलपुर जिलें के ) 19/06/2017 (Current Affairs)
नेपाल में होने वाली 'इंटरनेशनल एलुमनाई कम्पोनेंट' (इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस) में दक्षिण व मध्य एशिया के दो देशों के 11 प्रतिभागियों में जयपुर की कौनसी महिला शामिल होगी।
( सोशल आंत्रप्रिन्योर अपरा कुचछल ) 18/06/2017 (Current Affairs)
हाल ही में अंडर-19 भारतीय टीम में ( इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले वनडे क्रिकेट मैचों के लिए ) राजस्थान के किन तीन खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। ( राहुल चाहर, कमलेश नागरकोटि और सलमान खान को ) 17/06/2017 (Current Affairs)
हाल ही में राजस्थान सरकार ने किस राजमार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग बनाने के प्रस्ताव पर अनापत्ति जारी कर दी है।
( जयपुर-भीलवाड़ा स्टेट हाईवे संख्या 12 के लिए ) 17/06/2017 (Current Affairs)
केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय द्वारा 20 से 28 जून तक यूक्रेन में भारत महोत्सव आयोजित किया जाएगा इस महोत्सव में राजस्थान के अलवर जिले के कौनसे दो भपंग वादक कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे।
( उमर फारुख व महमूद खां ) 16/06/2017 (Current Affairs)
हाल ही में ऊर्जा राज्य मंत्री पुष्पेंद्र सिंह द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जल्द ही राज्य सरकार राजस्थान सोलर एसोसिएशन के सहयोग से युवाओं को प्रशिक्षण देने के लिए किस जगह ग्रीन एनर्जी से संचालित स्किल डवलपमेंट सेंटर बनाएगीं।
( भड़ला सोलर पार्क, जोधपुर में ) 15/06/2017 (Rajasthan GK)
हाल ही में राजस्थान सरकार ने जयपुर डिस्कॉम के निदेशक तकनीकी के पद पर किसे नियुक्त किया है। ( नवीन अरोड़ा ) 13/06/2017 (Rajasthan GK)
हाल ही में स्वास्थ्य मंत्रालय ने राजस्थान में नेशनल क़्वालिटी सर्टिफिकेशन अवार्ड के लिए किस अस्पताल का चयन किया है। ( आर. के. राजकीय जिला अस्पताल, राजसमंद ) 13/06/2017 (Rajasthan GK)
हाल ही में राज्य सरकार ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षाएं 8, 10 और 12 की परीक्षाओं में जिला स्तर पर अव्वल आने वाली बालिकाओं को हर साल बसंत पंचमी पर कौनसे पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की है । ( पध्माश्री पुरस्कार से ) 13/06/2017 (Rajasthan GK)
हाल ही में राजस्थान के किस 16 साल के बच्चे ने बीकानेर में आयोजित हुई स्केटिंग की रिंक रेस प्रतियोगिता में लगातार 24 घंटे स्केट चलाकर रिकॉर्ड बनाया है।
( रावतसर के निकेत ने ) 13/06/2017 (Rajasthan GK)
हाल ही में महाराष्ट्र सरकार ने रियो पैरालिंपिक में स्वर्ण पदक जितने वाले किस राजस्थानी खिलाड़ी को 1 करोड़ रुपए का इनाम देने की घोषणा की है। ( देवेंद्र झांझड़िया को ) 10/06/2017 (Rajasthan GK)
राजस्थान में तीरंदाजों का मेला कहाँ लगता है। ( बांसवाड़ा के घोटिया आंबा में ) 09/06/2017 (Rajasthan GK)
हाल ही में इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ फॉरेन ट्रेड (आईआईएफटी), ई-बे इंडिया और उद्योग संगठन फिक्की के आंकलन के अनुसार कौनसा शहर रत्नाभूषण के लिए रिटेल ई-कॉमर्स का प्रमुख निर्यातक है। ( जयपुर ) 09/06/2017 (Rajasthan GK)
हाल ही में राजस्थान में जारी हुए राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 10 वीं परीक्षा परिणाम में लगातार दूसरे साल भी लड़कों ने बाजी मारी।
कुल परिणाम - 78.96%
लड़के - 79.01%
लड़कियाँ - 78.89%
10 वीं परीक्षा परिणाम के मामले में प्रदेश का सीकर शहर (86.27%) के साथ पहले स्थान पर , (84.49%) के साथ नागौर दूसरे स्थान पर और (84.37%) के साथ झुंझुनू तीसरे स्थान पर है। 09/06/2017 (Rajasthan GK)
हाल ही में राजस्थान सरकार ने राजस्थान साहित्य अकादमी के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया है। ( इंदुशेखर तत्पुरुष ) 08/06/2017 (Rajasthan GK)
हाल ही में एमिटी यूनिवर्सिटी राजस्थान के अस्सिटेंट प्रोफेसर जयवर्धन सिंह राठौड़ ने संगीत एवं गाने के माध्यम से फ्रेंच भाषा को पढ़ाने के तरीके पर कौनसी एक नई पुस्तक लिखी है।
( शांतो ओ फ्राँसे ) 08/06/2017 (Rajasthan GK)
हाल ही में गृह मंत्रालय के 2015 के आंकड़ों के अनुसार बाल तस्करी में कौनसा राज्य टॉप-5 राज्यों की सूचि में अव्वल रहा है। ( राजस्थान ) 08/06/2017 (Rajasthan GK)
Comments
Post a Comment