Skip to main content

Posts

Showing posts from November, 2017

Rajasthan Current Affairs November 2017

भारत और यूके की सेनाओं के बीच 1 से 14 दिसंबर तक होने वाले 'अजेय वॉरियर 2017' सयुंक्त युद्धाभ्यास का आयोजन कहाँ किया जाएगा।  ( राजस्थान के बीकानेर के महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में ) स्पीड स्केटिंग में 4 इंटरनेशनल गोल्ड सहित 62 मेडल जीतने वाली राजस्थान, उदयपुर की किस 7 वर्षीय बालिका को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बाल दिवस पर बाल पुरस्कार से सम्मानित किया है।  ( लब्धि सुराणा )

Current Affairs in Hindi November 2017

हाल ही में दुनियाभर में मशहूर अमेरिका की टाइम ग्रुप कंपनी को किस कंपनी ने खरीद लिया है। ( मेरडिथ कॉर्पोरेशन ) युवा उधमियों का सबसे बड़ा सम्मेलन 'ग्लोबल आंत्र प्रेन्योरशिप समिट' का आयोजन कहाँ किया जाएगा। ( हैदराबाद )  इस सम्मेलन में 127 देशों के 1200 उधमी भाग लेंगे। भारत और यूके की सेनाओं के बीच 1 से 14 दिसंबर तक होने वाले सयुंक्त युद्धाभ्यास को क्या नाम दिया गया है। ( अजेय वॉरियर 2017 ) दोनों देशों के बीच इस श्रृंखला का यह तीसरा बड़ा युद्धाभ्यास है। पहला युद्धाभ्यास वर्ष 2013 में बेलगाम और दूसरा वर्ष 2015 में यूके में हुआ था और तीसरा युद्धाभ्यास राजस्थान के बीकानेर के महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में होगा। हाल ही में एक साहित्य समारोह में मशहूर लेखिका व पंडित जवाहर लाल नेहरू की भांजी नयनतारा सहगल को लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। हाल ही में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने अपने ग्राहकों के लिए विभिन्न वित्तीय सेवाएं व उत्पादों की उपलब्धता / जानकारी के लिए कौनसा नया मोबाइल एप लॉन्च किया है। ( योनो ( यू ओनली नीड वन )) यह देश का पहला व्यापक डिजिटल सेवा प...