हाल ही में दुनियाभर में मशहूर अमेरिका की टाइम ग्रुप कंपनी को किस कंपनी ने खरीद लिया है। ( मेरडिथ कॉर्पोरेशन )
युवा उधमियों का सबसे बड़ा सम्मेलन 'ग्लोबल आंत्र प्रेन्योरशिप समिट' का आयोजन कहाँ किया जाएगा।
( हैदराबाद )
इस सम्मेलन में 127 देशों के 1200 उधमी भाग लेंगे।
भारत और यूके की सेनाओं के बीच 1 से 14 दिसंबर तक होने वाले सयुंक्त युद्धाभ्यास को क्या नाम दिया गया है।
( अजेय वॉरियर 2017 )
दोनों देशों के बीच इस श्रृंखला का यह तीसरा बड़ा युद्धाभ्यास है। पहला युद्धाभ्यास वर्ष 2013 में बेलगाम और दूसरा वर्ष 2015 में यूके में हुआ था और तीसरा युद्धाभ्यास राजस्थान के बीकानेर के महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में होगा।
हाल ही में एक साहित्य समारोह में मशहूर लेखिका व पंडित जवाहर लाल नेहरू की भांजी नयनतारा सहगल को लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
हाल ही में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने अपने ग्राहकों के लिए विभिन्न वित्तीय सेवाएं व उत्पादों की उपलब्धता / जानकारी के लिए कौनसा नया मोबाइल एप लॉन्च किया है। ( योनो ( यू ओनली नीड वन ))
यह देश का पहला व्यापक डिजिटल सेवा प्लेटफार्म है।
दुनियाभर के अमीरों का हिसाब किताब रखने वाली फोर्ब्स मैग्जीन द्वारा जारी की गई दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप-10 मॉडल्स की लिस्ट के अनुसार कौनसी मॉडल सबसे ज्यादा कमाई करने में नंबर वन की पोजीशन पर है।
( अमेरिका की 22 साल की मॉडल और टीवी सेलेब्रिटी केंडल जेनर )
हाल ही में इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस (आईसीजे) के 71 साल के इतिहास में पहली बार ब्रिटेन को बाहर कर किसे नया जस्टिस चुना गया है। ( जस्टिस दलवीर भंडारी )
हाल ही में भारतीय मूल की किस एड्स रिसर्चर को यूएनएड्स ने एचआईवी व बच्चों के लिए ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया है।
( प्रो कुरैशा अब्दुल करीम को )
हाल ही में 17 साल बाद भारत की किस महिला ने मिस वर्ल्ड 2017 का खिताब जीता है। ( मानुषी छिल्लर )
हाल ही में एनजीटी ने दिल्ली के सभी स्कूलों-कॉलेजों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग लगाना अनिवार्य कर दिया है।
हाल ही में भारत में अमेरिकी राजदूत के रूप में किसने शपथ ली है। ( केनेथ जस्टर )
1.5 लाख पंचायतों में हाईस्पीड ब्रॉडबैंड के लिए केंद्र सरकार जल्द ही किस नए प्रोजेक्ट को लॉन्च करने जा रही है।
( भारतनेट प्रोजेक्ट - 2 )
संजय लीला भंसाली द्वारा निर्मित बॉलीवुड की किस फिल्म को लेकर पूरे देशभर में विरोध किया जा रहा है।
( पध्मावती )
स्पीड स्केटिंग में 4 इंटरनेशनल गोल्ड सहित 62 मेडल जीतने वाली राजस्थान (उदयपुर) की किस 7 वर्षीय बालिका को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बाल दिवस पर बाल पुरस्कार से सम्मानित किया है। ( लब्धि सुराणा )
युवा उधमियों का सबसे बड़ा सम्मेलन 'ग्लोबल आंत्र प्रेन्योरशिप समिट' का आयोजन कहाँ किया जाएगा।
( हैदराबाद )
इस सम्मेलन में 127 देशों के 1200 उधमी भाग लेंगे।
भारत और यूके की सेनाओं के बीच 1 से 14 दिसंबर तक होने वाले सयुंक्त युद्धाभ्यास को क्या नाम दिया गया है।
( अजेय वॉरियर 2017 )
दोनों देशों के बीच इस श्रृंखला का यह तीसरा बड़ा युद्धाभ्यास है। पहला युद्धाभ्यास वर्ष 2013 में बेलगाम और दूसरा वर्ष 2015 में यूके में हुआ था और तीसरा युद्धाभ्यास राजस्थान के बीकानेर के महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में होगा।
हाल ही में एक साहित्य समारोह में मशहूर लेखिका व पंडित जवाहर लाल नेहरू की भांजी नयनतारा सहगल को लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
हाल ही में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने अपने ग्राहकों के लिए विभिन्न वित्तीय सेवाएं व उत्पादों की उपलब्धता / जानकारी के लिए कौनसा नया मोबाइल एप लॉन्च किया है। ( योनो ( यू ओनली नीड वन ))
यह देश का पहला व्यापक डिजिटल सेवा प्लेटफार्म है।
दुनियाभर के अमीरों का हिसाब किताब रखने वाली फोर्ब्स मैग्जीन द्वारा जारी की गई दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप-10 मॉडल्स की लिस्ट के अनुसार कौनसी मॉडल सबसे ज्यादा कमाई करने में नंबर वन की पोजीशन पर है।
( अमेरिका की 22 साल की मॉडल और टीवी सेलेब्रिटी केंडल जेनर )
हाल ही में इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस (आईसीजे) के 71 साल के इतिहास में पहली बार ब्रिटेन को बाहर कर किसे नया जस्टिस चुना गया है। ( जस्टिस दलवीर भंडारी )
हाल ही में भारतीय मूल की किस एड्स रिसर्चर को यूएनएड्स ने एचआईवी व बच्चों के लिए ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया है।
( प्रो कुरैशा अब्दुल करीम को )
हाल ही में 17 साल बाद भारत की किस महिला ने मिस वर्ल्ड 2017 का खिताब जीता है। ( मानुषी छिल्लर )
हाल ही में एनजीटी ने दिल्ली के सभी स्कूलों-कॉलेजों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग लगाना अनिवार्य कर दिया है।
हाल ही में भारत में अमेरिकी राजदूत के रूप में किसने शपथ ली है। ( केनेथ जस्टर )
1.5 लाख पंचायतों में हाईस्पीड ब्रॉडबैंड के लिए केंद्र सरकार जल्द ही किस नए प्रोजेक्ट को लॉन्च करने जा रही है।
( भारतनेट प्रोजेक्ट - 2 )
संजय लीला भंसाली द्वारा निर्मित बॉलीवुड की किस फिल्म को लेकर पूरे देशभर में विरोध किया जा रहा है।
( पध्मावती )
स्पीड स्केटिंग में 4 इंटरनेशनल गोल्ड सहित 62 मेडल जीतने वाली राजस्थान (उदयपुर) की किस 7 वर्षीय बालिका को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बाल दिवस पर बाल पुरस्कार से सम्मानित किया है। ( लब्धि सुराणा )
Comments
Post a Comment