Skip to main content

Current Affairs in Hindi November 2017

हाल ही में दुनियाभर में मशहूर अमेरिका की टाइम ग्रुप कंपनी को किस कंपनी ने खरीद लिया है। ( मेरडिथ कॉर्पोरेशन )

युवा उधमियों का सबसे बड़ा सम्मेलन 'ग्लोबल आंत्र प्रेन्योरशिप समिट' का आयोजन कहाँ किया जाएगा।
( हैदराबाद ) 
इस सम्मेलन में 127 देशों के 1200 उधमी भाग लेंगे।

भारत और यूके की सेनाओं के बीच 1 से 14 दिसंबर तक होने वाले सयुंक्त युद्धाभ्यास को क्या नाम दिया गया है।
( अजेय वॉरियर 2017 )
दोनों देशों के बीच इस श्रृंखला का यह तीसरा बड़ा युद्धाभ्यास है। पहला युद्धाभ्यास वर्ष 2013 में बेलगाम और दूसरा वर्ष 2015 में यूके में हुआ था और तीसरा युद्धाभ्यास राजस्थान के बीकानेर के महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में होगा।

हाल ही में एक साहित्य समारोह में मशहूर लेखिका व पंडित जवाहर लाल नेहरू की भांजी नयनतारा सहगल को लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

हाल ही में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने अपने ग्राहकों के लिए विभिन्न वित्तीय सेवाएं व उत्पादों की उपलब्धता / जानकारी के लिए कौनसा नया मोबाइल एप लॉन्च किया है। ( योनो ( यू ओनली नीड वन ))
यह देश का पहला व्यापक डिजिटल सेवा प्लेटफार्म है। 

दुनियाभर के अमीरों का हिसाब किताब रखने वाली फोर्ब्स मैग्जीन द्वारा जारी की गई दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप-10 मॉडल्स की लिस्ट के अनुसार कौनसी मॉडल सबसे ज्यादा कमाई करने में नंबर वन की पोजीशन पर है।
( अमेरिका की 22 साल की मॉडल और टीवी सेलेब्रिटी केंडल जेनर )

हाल ही में इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस (आईसीजे) के 71 साल के इतिहास में पहली बार ब्रिटेन को बाहर कर किसे नया जस्टिस चुना गया है। ( जस्टिस दलवीर भंडारी )

हाल ही में भारतीय मूल की किस एड्स रिसर्चर को यूएनएड्स ने एचआईवी व बच्चों के लिए ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया है।
( प्रो कुरैशा अब्दुल करीम को )

हाल ही में 17 साल बाद भारत की किस महिला ने मिस वर्ल्ड 2017 का खिताब जीता है। ( मानुषी छिल्लर )

हाल ही में एनजीटी ने दिल्ली के सभी स्कूलों-कॉलेजों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग लगाना अनिवार्य कर दिया है।

हाल ही में भारत में अमेरिकी राजदूत के रूप में किसने शपथ ली है। ( केनेथ जस्टर )

1.5 लाख पंचायतों में हाईस्पीड ब्रॉडबैंड के लिए केंद्र सरकार जल्द ही किस नए प्रोजेक्ट को लॉन्च करने जा रही है।
( भारतनेट प्रोजेक्ट - 2 )

संजय लीला भंसाली द्वारा निर्मित बॉलीवुड की किस फिल्म को लेकर पूरे देशभर में विरोध किया जा रहा है।
( पध्मावती )

स्पीड स्केटिंग में 4 इंटरनेशनल गोल्ड सहित 62 मेडल जीतने वाली राजस्थान (उदयपुर) की किस 7 वर्षीय बालिका को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बाल दिवस पर बाल पुरस्कार से सम्मानित किया है। ( लब्धि सुराणा )

Comments

Popular posts from this blog

Fort of Rajasthan (राजस्थान के किले)

Fort Who Built City Year  हवामहल   सवाई प्रताप सिंह   जयपुर   1798   आमेर का किला    राजा मानसिंह  आमेर  -  नाहरगढ़ का किला   सवाई माधोसिंह   जयपुर  -  जयगढ़ का किला  -  जयपुर  -  जैसलमेर का किला (सोनारगढ़) राव जैसल  जैसलमेर 1156 मेहरानगढ़ का किला राव जोधा  जोधपुर 1459 कुम्भलगढ़ का किला महाराणा कुंभा राजसमन्द - लोहागढ़ का किला महाराजा सूरज मल भरतपुर - जूनागढ़ का किला राव बीका बीकानेर 1478 चितोडगढ़ का किला चित्रागंद मोर्य  चितोडगढ़ - भटनेर का किला - हनुमानगढ़ - माँडलगढ़ का किला - भीलवाडा - अचलगढ़ का किला महाराणा कुंभा माउंट आबु 1452 भैंसोरगढ़ का किला - चितोडगढ़ 1740 बाला किला ठाकुर नवलसिंह नवलगढ़ 1737  गागरोन का किला - झालावाड़ - तारागढ़ का किला   पृथ्वीराज चौहान बूंदी - लामिया किला   - सीकर -

Lakes in Rajasthan (राजस्थान की झीले)

जिलें झीलें अजमेर पुष्कर] आनासागर] फॉयसागर उदयपुर जयसमंद] फतहेसागर] उदयसागर] पिछोला  अलवर सिलीसेढ़] विजयसागर] जयसागर चित्तौड़गढ़ भोपालसागर] राणाप्रताप सागर  जयपुर सांभर] छापरवाड़ा बीकानेर लूणकरणसर] कोलायत] अनूपसागर डूंगरपुर गैबसागर] सोम] कमला जोधपुर बालसमंद] उम्मेदसागर] प्रतापसागर बाड़मेर पचपदरा नागौर डीडवाना  श्रीगंगानगर तलवाड़ा  सिरोही नक्की झील राजसमंद राजसमंद झील  बूंदी नवलखा कोटा जवाहरसागर  भरतपुर मोती झील  चुरू तालछापर जैसेलमेर गड़ीसर] अमरसागर] बुज की झील  पाली सरदार समंद] वाकली धौलपुर तालाबशाही

Rajasthan General Knowledge in Hindi

1- निम्न में से किन जिलों में कोई भी नदी नहीं है? जैसलमेर बाड़मेर जैसलमेर जालोर बीकानेर चुरू जोधपुर पाली 2- प्राचीन समय मे शूरसेन देश कहलाते थे ? भरतपुर, धौलपुर जयपुर टोंक नागौर अलवर  3- राजस्थान पुलिस विश्वविद्यालय की किस शहर में घोषणा की है? जयपुर उदयपुर जोधपुर अजमेर 4- जयपुर की स्थापना किसने की थी ? महाराजा सूरजमल सवाई जगत सिंह जयसिंह द्वितीय सवाई मान सिंह  5- महाराणा प्रताप कृषि और प्रौद्योगिकी (MPUAT) विश्वविद्यालय कहा स्थित है? उदयपुर जोधपुर    बीकानेर   चित्तौड़गढ़   6- अमर सागर राजस्थान के कोनसे जिले में स्थित है? अजमेर जयपुर उदयपुर जैसलमेर 7- राजस्थान में Commissionary प्रणाली लागू किया गया ? जनवरी 1987 जुलाई 1887 जनवरी 1992 जुलाई 1992 8- निम्न में से कौन सा शहर राजस्थान में सीमेंट का सबसे बड़ा उत्पादक है? जोधपुर जयपुर चित्तौड़गढ़ नागौर  9- राजस्थान की भूमि क्षेत्र का कितना भाग रेगिस्तान है? 1/2 2/3 1/4 1/3 10- राजस्थान के किस गाँव में पत्थरों से होली खेलना और खून बहाना आज भी शुभ माना जाता है। बालोतर