हाल ही में संपन्न हुए हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों में नए सीएम के रूप में कौन शपथ लेंगे। ( जयराम ठाकुर )
हाल ही में प्रो बॉक्सिंग के सुपर मिडिलवेट वर्ग में घाना के अर्नेस्ट अमुजु को हराकर किस भारतीय बॉक्सर ने लगातार प्रो-बॉक्सिंग में 10 वीं जीत दर्ज की है। ( विजेंदर सिंह )
इंटरनेशनल फर्म डफ एंड फेल्प्स की ताजा रिपोर्ट के अनुसार विराट कोहली 922 करोड़ रुपए की ब्रांड वैल्यू के साथ देश के सबसे कीमती सेलेब्रिटी ब्रांड बन गए है। शाहरुख खान इस दौड़ में 679 करोड़ रुपए की ब्रांड वैल्यू के साथ दूसरे नंबर पर और 595 करोड़ रुपए की ब्रांड वैल्यू के साथ दीपिका पादुकोण तीसरे नंबर पर है।
हाल ही में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) का नया कार्यवाहक अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है।
( जस्टिस उमेश दत्तात्रेय साल्वी को )
हाल ही में जोहानिसबर्ग में सम्पन्न हुई दक्षिण राष्ट्रमंडल कुश्ती प्रतियोगिता में भारत के किन दो पहलवानों ने पुरुष वर्ग और महिला वर्ग में स्वर्ण पदक जीता है। ( सुशील कुमार और साक्षी मलिक )
अमेरिका के वाशिंगटन में रहने वाली किस भारतीय मूल की महिला ने मिस इंडिया 2017 का खिताब जीत लिया है। ( श्री सैनी )
हाल ही में अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी (नासा) ने हमारे सौरमंडल की तरह ही एक सूर्य और आठ ग्रहों वाला सौरमंडल खोजा है। नासा के केपलर टेलीस्कोप की मदद से खोजे गए सौरमंडल का नाम भी केपलर-90 रखा गया है।
हाल ही में मॉरिशस के किस वरिष्ठ कथाकार को वर्ष 2017 के श्रीलाल शुक्ल स्मृति सम्मान से सम्मानित किया गया है।
( रामदेव धुरंधर )
हाल ही में 31 वें मूर्तिदेवी अवॉर्ड से किसे सम्मानित किया गया है। ( बंगाली कवि जय घोष को )
हाल ही में किस शब्द को ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी ने वर्ड ऑफ द ईयर घोषित किया है। ( यूथक्वेक )
यह शब्द मतदाताओं के बीच राजनीतिक जागृति दर्शाता है।
हाल ही में भारतीय किस शार्ट फिल्म को बैंकूवर गोल्डन पांडा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट शार्ट फिल्म का अवार्ड मिला है। ( स्कूल बैग )
देश की पहली कौनसी गौशाला है। जिसमें भारतीय नस्ल के 44 हजार गोवंशीय पशु रहते है। ( माताजी गौशाला ) यह गौशाला राजस्थान के भरतपुर जिले के बरसाना में स्थित है।
हाल ही में किस मशहूर क्रिकेटर ने बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा से सोमवार (11/12/17) को शादी कर ली है। ( विराट कोहली )
हाल ही में एयर इंडिया के नए चेयरमैन तथा एमडी के रूप में किसे नियुक्त किया गया है। ( प्रदीप सिंह खरोला )
किस योजना के तहत गरीबों को गैस चूल्हा किस्तों पर दिया जाता है। ( उज्ज्वला योजना के तहत )
इसी के साथ केंद्र सरकार गरीबों के लिए सिलेंडर री-फिलिंग भी किस्तों पर देने के लिए पायलेट प्रोजेक्ट की शुरुआत जल्द ही करेंगा।
हाल ही में 'ट्रिप एडवाइजर' के सर्वे के मुताबिक यूनेस्को विश्व धरोहर स्थलों की सूचि में भारत के ताजमहल को कौनसा स्थान प्राप्त हुआ है। ( दूसरा स्थान )
सर्वे के मुताबिक कम्बोडिया का अंगकोर वाट पहले नंबर पर है।
हाल ही में हांगकांग में आयोजित हुए एशियामनी अवार्ड्स 2017 में एशिया के शीर्ष कॉर्पोरेट्स से वोटिंग के आधार पर किस बैंक को भारत में सर्वश्रेस्ठ बैंक के रूप में सम्मानित किया गया है। ( यस बैंक )
लेबनान के शरणार्थी बच्चों के अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ रहे किस व्यक्ति को हाल ही में अंतरराष्ट्रीय बाल शांति पुरस्कार 2017 से नवाजा गया है। ( मुहम्मद अल जोंडी )
महिला हिंसा के खिलाफ शुरू हुए किस ग्लोबल कैम्पेन को हाल ही में वर्ष 2017 का टाइम पर्सन ऑफ द ईयर चुना गया है।
( मी-टू कैम्पेन )
हाल ही में प्रो बॉक्सिंग के सुपर मिडिलवेट वर्ग में घाना के अर्नेस्ट अमुजु को हराकर किस भारतीय बॉक्सर ने लगातार प्रो-बॉक्सिंग में 10 वीं जीत दर्ज की है। ( विजेंदर सिंह )
इंटरनेशनल फर्म डफ एंड फेल्प्स की ताजा रिपोर्ट के अनुसार विराट कोहली 922 करोड़ रुपए की ब्रांड वैल्यू के साथ देश के सबसे कीमती सेलेब्रिटी ब्रांड बन गए है। शाहरुख खान इस दौड़ में 679 करोड़ रुपए की ब्रांड वैल्यू के साथ दूसरे नंबर पर और 595 करोड़ रुपए की ब्रांड वैल्यू के साथ दीपिका पादुकोण तीसरे नंबर पर है।
हाल ही में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) का नया कार्यवाहक अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है।
( जस्टिस उमेश दत्तात्रेय साल्वी को )
हाल ही में जोहानिसबर्ग में सम्पन्न हुई दक्षिण राष्ट्रमंडल कुश्ती प्रतियोगिता में भारत के किन दो पहलवानों ने पुरुष वर्ग और महिला वर्ग में स्वर्ण पदक जीता है। ( सुशील कुमार और साक्षी मलिक )
अमेरिका के वाशिंगटन में रहने वाली किस भारतीय मूल की महिला ने मिस इंडिया 2017 का खिताब जीत लिया है। ( श्री सैनी )
हाल ही में अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी (नासा) ने हमारे सौरमंडल की तरह ही एक सूर्य और आठ ग्रहों वाला सौरमंडल खोजा है। नासा के केपलर टेलीस्कोप की मदद से खोजे गए सौरमंडल का नाम भी केपलर-90 रखा गया है।
हाल ही में मॉरिशस के किस वरिष्ठ कथाकार को वर्ष 2017 के श्रीलाल शुक्ल स्मृति सम्मान से सम्मानित किया गया है।
( रामदेव धुरंधर )
हाल ही में 31 वें मूर्तिदेवी अवॉर्ड से किसे सम्मानित किया गया है। ( बंगाली कवि जय घोष को )
हाल ही में किस शब्द को ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी ने वर्ड ऑफ द ईयर घोषित किया है। ( यूथक्वेक )
यह शब्द मतदाताओं के बीच राजनीतिक जागृति दर्शाता है।
हाल ही में भारतीय किस शार्ट फिल्म को बैंकूवर गोल्डन पांडा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट शार्ट फिल्म का अवार्ड मिला है। ( स्कूल बैग )
देश की पहली कौनसी गौशाला है। जिसमें भारतीय नस्ल के 44 हजार गोवंशीय पशु रहते है। ( माताजी गौशाला ) यह गौशाला राजस्थान के भरतपुर जिले के बरसाना में स्थित है।
हाल ही में किस मशहूर क्रिकेटर ने बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा से सोमवार (11/12/17) को शादी कर ली है। ( विराट कोहली )
हाल ही में एयर इंडिया के नए चेयरमैन तथा एमडी के रूप में किसे नियुक्त किया गया है। ( प्रदीप सिंह खरोला )
किस योजना के तहत गरीबों को गैस चूल्हा किस्तों पर दिया जाता है। ( उज्ज्वला योजना के तहत )
इसी के साथ केंद्र सरकार गरीबों के लिए सिलेंडर री-फिलिंग भी किस्तों पर देने के लिए पायलेट प्रोजेक्ट की शुरुआत जल्द ही करेंगा।
हाल ही में 'ट्रिप एडवाइजर' के सर्वे के मुताबिक यूनेस्को विश्व धरोहर स्थलों की सूचि में भारत के ताजमहल को कौनसा स्थान प्राप्त हुआ है। ( दूसरा स्थान )
सर्वे के मुताबिक कम्बोडिया का अंगकोर वाट पहले नंबर पर है।
हाल ही में हांगकांग में आयोजित हुए एशियामनी अवार्ड्स 2017 में एशिया के शीर्ष कॉर्पोरेट्स से वोटिंग के आधार पर किस बैंक को भारत में सर्वश्रेस्ठ बैंक के रूप में सम्मानित किया गया है। ( यस बैंक )
लेबनान के शरणार्थी बच्चों के अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ रहे किस व्यक्ति को हाल ही में अंतरराष्ट्रीय बाल शांति पुरस्कार 2017 से नवाजा गया है। ( मुहम्मद अल जोंडी )
महिला हिंसा के खिलाफ शुरू हुए किस ग्लोबल कैम्पेन को हाल ही में वर्ष 2017 का टाइम पर्सन ऑफ द ईयर चुना गया है।
( मी-टू कैम्पेन )
Comments
Post a Comment