सावित्री बाई फुले को समर्पित राष्ट्र स्तरीय एम्पॉवर्ड वुमेन अवार्ड के लिए राजस्थान (जयपुर) से किस महिला को चुना गया है। ( मैमूना नरगिस )
इस अवार्ड के लिए देशभर से 75 महिलाओं को चुना गया है। मैमूना को यह अवार्ड कला के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यो के लिए दिया जाएगा।
मिशन अंत्योदय कार्यक्रम के तहत भौतिक ढांचा, मानव विकास एवं आर्थिक गतिविधियों जैसे मानदंड के आधार पर देश की 50 हजार पंचायतों को रैकिंग दी जा चुकी है। इसी रैकिंग में राजस्थान की 1909 पंचायतों में से कोटा की अवा को 12 वीं और सीकर की अरनिया को 13 वीं रैंक प्राप्त हुई है।
हाल ही में स्टेट क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (एससीआरबी) द्वारा राजस्थान के 40 पुलिस जिलों में पुलिस के कामकाजों का मूल्यांकन कर वर्ष 2017 की एक रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट के मुताबिक कौनसे जिले की पुलिस अव्वल रही है। ( कोटा ग्रामीण पुलिस पहले स्थान पर और कोटा शहर पुलिस दूसरे स्थान पर )
हाल ही में भारत सरकार की संस्था केंद्रीय सिंचाई एवं शक्ति मंडल ने सीबीआईपी 2018 अवार्ड के लिए राजस्थान की किस संस्था को सर्वश्रेस्ठ कार्यरत पावर ट्रांसमिशन यूटिलिटी चुना है। ( राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड )
हाल ही में आरपीएससी के नए चेयरमैन के रूप में किसे नियुक्त किया गया है। ( डॉक्टर राधेश्याम गर्ग )
राजस्थान, भरतपुर जिले की कौनसी गौशाला देश की पहली गौशाला बनी है जिसमें भारतीय नस्ल के 44 हजार गौवंशीय पशु रहते है। ( माताजी गौशाला )
राजस्थान में उल्टा मंदिर कहाँ स्थित है। ( झालावाड़ जिले के रटलाई में )
देश का पहला बहुजन साहित्य महोत्सव (16/12/17) राजस्थान के किस शहर में आयोजित किया गया।
( जयपुर में )
संस्कृति युवा संगठन की और से आयोजित 22 वें राजस्थान गौरव अवार्ड समारोह में किसे राजस्थान गौरव अवार्ड से सम्मानित किया गया है। ( डॉक्टर संजीव के. शर्मा )
इन्हें यह अवार्ड ह्रदय रोग के चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाओं में योगदान के लिए दिया गया।
इस अवार्ड के लिए देशभर से 75 महिलाओं को चुना गया है। मैमूना को यह अवार्ड कला के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यो के लिए दिया जाएगा।
मिशन अंत्योदय कार्यक्रम के तहत भौतिक ढांचा, मानव विकास एवं आर्थिक गतिविधियों जैसे मानदंड के आधार पर देश की 50 हजार पंचायतों को रैकिंग दी जा चुकी है। इसी रैकिंग में राजस्थान की 1909 पंचायतों में से कोटा की अवा को 12 वीं और सीकर की अरनिया को 13 वीं रैंक प्राप्त हुई है।
हाल ही में स्टेट क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (एससीआरबी) द्वारा राजस्थान के 40 पुलिस जिलों में पुलिस के कामकाजों का मूल्यांकन कर वर्ष 2017 की एक रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट के मुताबिक कौनसे जिले की पुलिस अव्वल रही है। ( कोटा ग्रामीण पुलिस पहले स्थान पर और कोटा शहर पुलिस दूसरे स्थान पर )
हाल ही में भारत सरकार की संस्था केंद्रीय सिंचाई एवं शक्ति मंडल ने सीबीआईपी 2018 अवार्ड के लिए राजस्थान की किस संस्था को सर्वश्रेस्ठ कार्यरत पावर ट्रांसमिशन यूटिलिटी चुना है। ( राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड )
हाल ही में आरपीएससी के नए चेयरमैन के रूप में किसे नियुक्त किया गया है। ( डॉक्टर राधेश्याम गर्ग )
राजस्थान, भरतपुर जिले की कौनसी गौशाला देश की पहली गौशाला बनी है जिसमें भारतीय नस्ल के 44 हजार गौवंशीय पशु रहते है। ( माताजी गौशाला )
राजस्थान में उल्टा मंदिर कहाँ स्थित है। ( झालावाड़ जिले के रटलाई में )
देश का पहला बहुजन साहित्य महोत्सव (16/12/17) राजस्थान के किस शहर में आयोजित किया गया।
( जयपुर में )
संस्कृति युवा संगठन की और से आयोजित 22 वें राजस्थान गौरव अवार्ड समारोह में किसे राजस्थान गौरव अवार्ड से सम्मानित किया गया है। ( डॉक्टर संजीव के. शर्मा )
इन्हें यह अवार्ड ह्रदय रोग के चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाओं में योगदान के लिए दिया गया।
Comments
Post a Comment