मुंबई गेटवे ऑफ इंडिया से 12 किमी दूर स्थित यूनेस्को द्वारा विश्व विरासत घोषित एलिफेंटा आइलैंड के किन तीन गावों में पहली बार बिजली पहुंची है।
( मोराबंदर, राजबंदर, शेनबंदर )
इन तीनो गावों में बिजली पहुचांने के लिए समुद्र में 7 किमी तक केबल बिछाई गई है और केबल बिछाने के लिए पहली बार भारत ने जापान की प्लाऊ तकनीक का इस्तेमाल किया है।
हाल ही में नेटवर्क कंपनी भारती एयरटेल ने किस चीनी कंपनी के सहयोग से 5 जी नेटवर्क का सफल ट्रायल किया है।
( हुवावे कंपनी )
हाल ही में 68 वें बर्लिन फिल्म समारोह में रोमानिया की किस फिल्म को बेस्ट फिल्म का गोल्डन बीयर अवॉर्ड मिला है।
( टच मी नॉट ) निर्देशक अडिना पिनटिले
कॉमनवेल्थ गेम्स-2018 ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में 4 से 15 अप्रैल तक आयोजित होंगे। कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत का 227 सदस्यीय दल हिस्सा लेगा।
फाइटर प्लेन उड़ाने वाली भारत की पहली महिला पायलट कौन बनी है। ( अवनी चतुर्वेदी )
बॉलीवुड की किस मशहूर अभिनेत्री का हाल ही में 24 फरवरी 2018 को दुबई में निधन हो गया। ( श्री देवी )
नेशनल हेराल्ड समूह के संपादक जिनका हाल ही में 57 वर्ष की उम्र में (चेन्नई) निधन हो गया। ( नीलाभ मिश्र )
हाल ही में आईसीसी टेस्ट और वनडे रैंकिंग में 900 प्लस रेटिंग पाने वाले देश के पहले बल्लेबाज कौन बने है।
( विराट कोहली )
देश के मशहूर कार्डियोलॉजिस्ट और पद्म विभूषित जिनका हाल ही में दिल का दौरा पड़ने की वजह से निधन हो गया।
( बी के गोयल )
हाल ही में दो हजार किमी की मारक क्षमता और 1000 किलो वजन ले जाने में सक्षम किस बैलेस्टिक मिसाइल का सफल परिक्षण डीआरडीओ की एडवांस्ड सिस्टम लेबोरेट्री ने किया है। ( अग्नि-2 )
हाल ही में सीबीएसई ने गुरुवार (08/02/2018) को नीट एडमिशन से संबंधित क्या नोटिस जारी किया है।
( नीट में अब 25 साल से अधिक आयु के स्टूडेंट्स शामिल नहीं होंगे )
हाल ही में भारत ने बुधवार (08/02/2018) को 500 से एक हजार किलोग्राम तक वजनी परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम किस स्वदेशी मिसाइल का सफल प्रक्षेपण किया है।
( पृथ्वी-2 )
हाल ही में किस मशहूर पूर्व क्रिकेटर ने बीसीसीआई से भारतीय ब्लाइंड क्रिकेट एसोसिएशन को मान्यता देने और बोर्ड की पेंशन स्कीम का लाभ देने की मांग की है। ( सचिन तेंडुलकर )
सॉफ्टवेयर 'सारथी-4' का क्या कार्य है।
( यह सॉफ्टवेयर फर्जी ड्राइविंग लाइसेंसों को पकड़ेगा )
कथकली के प्रख्यात पदम् विभूषित नर्तक जिनका हाल ही में 89 वर्ष की उम्र में निधन हो गया।
( पदमभूषण मदवूर वासुदेवन नायर )
हाल ही में भारत की कौनसी महिला क्रिकेटर वनडे क्रिकेट में 200 विकेट लेने वाली पहली महिला गेंदबाज बनी है।
( झूलन गोस्वामी )
हाल ही में भारत ने कलाम द्धीप से मध्यम दूरी तक मार करने वाली पहली स्वदेशी किस बैलेस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया है। ( अग्नि-1 )
हाल ही में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बुधवार को श्रवणबेलगोला (हासन) में भगवान बाहुबली के महामस्ताभिषेक महोत्सव का शुभारंभ किया है।
दुनियाभर के अमीरों की संपति का आकलन करने वाली एजेंसी न्यू वर्ल्ड वेल्थ की एक ताजा रिपोर्ट के अनुसार कितने भारतीय करोड़पतियों ने वर्ष 2017, 2016, 2015 में दूसरे देश की नागरिकता प्राप्त कर ली थी।
( 2017 में 7000 भारतीयों ने, 2016 में 6000 भारतीयों ने और 2015 में 5000 भारतीयों ने )
हाल ही में सम्पन्न हुए 15 वें मुंबई अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में किस फिल्मकार को वी. शांताराम लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया है। ( श्याम बेनेगल को )
इस पुरस्कार के रूप में ट्रॉफी, प्रशस्ति पत्र, शॉल और 10 लाख रुपए नकद दिए जाते है।
हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की किस किताब का विमोचन विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने किया है ।
( एग्जाम वॉरियर्स )
यह किताब के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी युवाओं को परीक्षा और जीवनकाल में आने वाली मुश्किलों से लड़ने का हौसला प्रदान करती है ।
हाल ही में देश का पहला खादी हाट कहाँ शुरू किया गया है ।
( दिल्ली में )
देश की दूसरी बड़ी ऑयल मार्केटिंग कंपनी ओएनजीसी हाल ही में किस कंपनी का अधिग्रहण करेंगी ।
( एचपीसीएल )
दुनिया के सबसे बड़े फर्नीचर ब्रांड आर्किया के संस्थापक जिनका हाल ही में निधन हो गया ।
( इंग्वेर campad )
हाल ही में स्विट्ज़र्लॅंड के इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ माउंटेन गाइड्स का कठिन माउंटेनियर कोर्स पास करने वाली पहली महिला कौन बनी है । ( नेपाल की दावा मंगजुंम शेरपा )
( मोराबंदर, राजबंदर, शेनबंदर )
इन तीनो गावों में बिजली पहुचांने के लिए समुद्र में 7 किमी तक केबल बिछाई गई है और केबल बिछाने के लिए पहली बार भारत ने जापान की प्लाऊ तकनीक का इस्तेमाल किया है।
हाल ही में नेटवर्क कंपनी भारती एयरटेल ने किस चीनी कंपनी के सहयोग से 5 जी नेटवर्क का सफल ट्रायल किया है।
( हुवावे कंपनी )
हाल ही में 68 वें बर्लिन फिल्म समारोह में रोमानिया की किस फिल्म को बेस्ट फिल्म का गोल्डन बीयर अवॉर्ड मिला है।
( टच मी नॉट ) निर्देशक अडिना पिनटिले
कॉमनवेल्थ गेम्स-2018 ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में 4 से 15 अप्रैल तक आयोजित होंगे। कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत का 227 सदस्यीय दल हिस्सा लेगा।
फाइटर प्लेन उड़ाने वाली भारत की पहली महिला पायलट कौन बनी है। ( अवनी चतुर्वेदी )
बॉलीवुड की किस मशहूर अभिनेत्री का हाल ही में 24 फरवरी 2018 को दुबई में निधन हो गया। ( श्री देवी )
नेशनल हेराल्ड समूह के संपादक जिनका हाल ही में 57 वर्ष की उम्र में (चेन्नई) निधन हो गया। ( नीलाभ मिश्र )
हाल ही में आईसीसी टेस्ट और वनडे रैंकिंग में 900 प्लस रेटिंग पाने वाले देश के पहले बल्लेबाज कौन बने है।
( विराट कोहली )
देश के मशहूर कार्डियोलॉजिस्ट और पद्म विभूषित जिनका हाल ही में दिल का दौरा पड़ने की वजह से निधन हो गया।
( बी के गोयल )
हाल ही में दो हजार किमी की मारक क्षमता और 1000 किलो वजन ले जाने में सक्षम किस बैलेस्टिक मिसाइल का सफल परिक्षण डीआरडीओ की एडवांस्ड सिस्टम लेबोरेट्री ने किया है। ( अग्नि-2 )
हाल ही में सीबीएसई ने गुरुवार (08/02/2018) को नीट एडमिशन से संबंधित क्या नोटिस जारी किया है।
( नीट में अब 25 साल से अधिक आयु के स्टूडेंट्स शामिल नहीं होंगे )
हाल ही में भारत ने बुधवार (08/02/2018) को 500 से एक हजार किलोग्राम तक वजनी परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम किस स्वदेशी मिसाइल का सफल प्रक्षेपण किया है।
( पृथ्वी-2 )
हाल ही में किस मशहूर पूर्व क्रिकेटर ने बीसीसीआई से भारतीय ब्लाइंड क्रिकेट एसोसिएशन को मान्यता देने और बोर्ड की पेंशन स्कीम का लाभ देने की मांग की है। ( सचिन तेंडुलकर )
सॉफ्टवेयर 'सारथी-4' का क्या कार्य है।
( यह सॉफ्टवेयर फर्जी ड्राइविंग लाइसेंसों को पकड़ेगा )
कथकली के प्रख्यात पदम् विभूषित नर्तक जिनका हाल ही में 89 वर्ष की उम्र में निधन हो गया।
( पदमभूषण मदवूर वासुदेवन नायर )
हाल ही में भारत की कौनसी महिला क्रिकेटर वनडे क्रिकेट में 200 विकेट लेने वाली पहली महिला गेंदबाज बनी है।
( झूलन गोस्वामी )
हाल ही में भारत ने कलाम द्धीप से मध्यम दूरी तक मार करने वाली पहली स्वदेशी किस बैलेस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया है। ( अग्नि-1 )
हाल ही में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बुधवार को श्रवणबेलगोला (हासन) में भगवान बाहुबली के महामस्ताभिषेक महोत्सव का शुभारंभ किया है।
दुनियाभर के अमीरों की संपति का आकलन करने वाली एजेंसी न्यू वर्ल्ड वेल्थ की एक ताजा रिपोर्ट के अनुसार कितने भारतीय करोड़पतियों ने वर्ष 2017, 2016, 2015 में दूसरे देश की नागरिकता प्राप्त कर ली थी।
( 2017 में 7000 भारतीयों ने, 2016 में 6000 भारतीयों ने और 2015 में 5000 भारतीयों ने )
हाल ही में सम्पन्न हुए 15 वें मुंबई अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में किस फिल्मकार को वी. शांताराम लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया है। ( श्याम बेनेगल को )
इस पुरस्कार के रूप में ट्रॉफी, प्रशस्ति पत्र, शॉल और 10 लाख रुपए नकद दिए जाते है।
हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की किस किताब का विमोचन विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने किया है ।
( एग्जाम वॉरियर्स )
यह किताब के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी युवाओं को परीक्षा और जीवनकाल में आने वाली मुश्किलों से लड़ने का हौसला प्रदान करती है ।
हाल ही में देश का पहला खादी हाट कहाँ शुरू किया गया है ।
( दिल्ली में )
देश की दूसरी बड़ी ऑयल मार्केटिंग कंपनी ओएनजीसी हाल ही में किस कंपनी का अधिग्रहण करेंगी ।
( एचपीसीएल )
दुनिया के सबसे बड़े फर्नीचर ब्रांड आर्किया के संस्थापक जिनका हाल ही में निधन हो गया ।
( इंग्वेर campad )
हाल ही में स्विट्ज़र्लॅंड के इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ माउंटेन गाइड्स का कठिन माउंटेनियर कोर्स पास करने वाली पहली महिला कौन बनी है । ( नेपाल की दावा मंगजुंम शेरपा )
Comments
Post a Comment