हर्बल गुलाल के लिए राजस्थान का कौनसा गाँव विदेशों तक प्रसिद्ध है।
( उदयपुर के आदिवासी इलाके का झिंडोली गाँव )
हाल ही में राजस्थान अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड के रिक्त पड़े अध्यक्ष पद पर राजस्थान सरकार द्वारा किसे नियुक्ति दी गई है। ( रिटायर्ड आईएएस डॉक्टर बाबूलाल जाटावत को )
फाइटर प्लेन उड़ाकर भारत की पहली महिला पायलट बनी अवनी चतुर्वेदी ने अपनी शिक्षा राजस्थान, निवाई स्थित वनस्थली विद्यापीठ से 2010 में बी-टेक कर पूरी की है।
हाल ही में भारतीय स्किल डेवलपमेंट यूनिवर्सिटी (बीएसडीयू ), जयपुर को एडटेक रिव्यू अवॉर्ड्स-2018 में बेस्ट इंडस्ट्री-एकेडेमिया इंटरफेस अवार्ड से सम्मानित किया गया है।
हाल ही में मालवीय राष्ट्रीय प्रौधोगिकी संस्थान में विज्ञान भारती राजस्थान के सहयोग से 3 दिवसीय राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2018 की शुरुआत सोमवार 26 फरवरी से होगी।
मेवाड़ को सीधे दक्षिण भारत (मैसूर) से जोड़ने वाली किस ट्रैन का उद्धघाटन हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है।
( पैलेस क्वीन हमसफर एक्सप्रेस ट्रैन )
हाल ही में मातृभाषा उन्नयन संस्थान द्वारा किस व्यक्ति को हिंदी के प्रचार प्रसार और हिंदी की महिमा कविता लिखे जाने के लिए भाषा सारथी सम्मान से सम्मानित किया गया है।
( जयपुर के रिखब चंद रांका को )
प्राचीन सांस्कृतिक केंद्र श्री गेटेश्वर कला संस्थान की और से हर वर्ष की भांति 51 वा भव्य संगीत समारोह कहाँ आयोजित किया जाएगा। ( जयपुर के ऐतहासिक स्थल गैटोर की छतरियां के अति प्राचीन शिवालय श्री गेटेश्वर में )
यह समारोह 13 फरवरी महाशिवरात्रि को आयोजित होगा।
जुहू बीच से गेटवे ऑफ इंडिया तक ओपन स्विमिंग में 47 किलोमीटर तैरकर पार करने वाली उदयपुर की गौरवी सिंघवी ओपन स्विमिंग में देश की पहली महिला तैराक बनी है।
हाल ही अमेरिकी एयरफोर्स के चीफ ऑफ स्टाफ जनरल डेविड एल गोल्डफीन शुक्रवार को जोधपुर एयरफोर्स स्टेशन का दौरा करेंगे।
हाल ही में राजस्थान के अजमेर, अलवर लोकसभा क्षेत्र और मांडलगढ़ विधानसभा सीट पर संपन्न हुए उपचुनावों में कांग्रेस विजयी रही है।
हाल ही में जीएसटी कॉउन्सिल ने दिसंबर में लागू किए किस बिल में आ रही दिक्कतों के कारन बिल को वापस ले लिया है।
( ई-वे बिल )
( उदयपुर के आदिवासी इलाके का झिंडोली गाँव )
हाल ही में राजस्थान अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड के रिक्त पड़े अध्यक्ष पद पर राजस्थान सरकार द्वारा किसे नियुक्ति दी गई है। ( रिटायर्ड आईएएस डॉक्टर बाबूलाल जाटावत को )
फाइटर प्लेन उड़ाकर भारत की पहली महिला पायलट बनी अवनी चतुर्वेदी ने अपनी शिक्षा राजस्थान, निवाई स्थित वनस्थली विद्यापीठ से 2010 में बी-टेक कर पूरी की है।
हाल ही में भारतीय स्किल डेवलपमेंट यूनिवर्सिटी (बीएसडीयू ), जयपुर को एडटेक रिव्यू अवॉर्ड्स-2018 में बेस्ट इंडस्ट्री-एकेडेमिया इंटरफेस अवार्ड से सम्मानित किया गया है।
हाल ही में मालवीय राष्ट्रीय प्रौधोगिकी संस्थान में विज्ञान भारती राजस्थान के सहयोग से 3 दिवसीय राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2018 की शुरुआत सोमवार 26 फरवरी से होगी।
मेवाड़ को सीधे दक्षिण भारत (मैसूर) से जोड़ने वाली किस ट्रैन का उद्धघाटन हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है।
( पैलेस क्वीन हमसफर एक्सप्रेस ट्रैन )
हाल ही में मातृभाषा उन्नयन संस्थान द्वारा किस व्यक्ति को हिंदी के प्रचार प्रसार और हिंदी की महिमा कविता लिखे जाने के लिए भाषा सारथी सम्मान से सम्मानित किया गया है।
( जयपुर के रिखब चंद रांका को )
प्राचीन सांस्कृतिक केंद्र श्री गेटेश्वर कला संस्थान की और से हर वर्ष की भांति 51 वा भव्य संगीत समारोह कहाँ आयोजित किया जाएगा। ( जयपुर के ऐतहासिक स्थल गैटोर की छतरियां के अति प्राचीन शिवालय श्री गेटेश्वर में )
यह समारोह 13 फरवरी महाशिवरात्रि को आयोजित होगा।
जुहू बीच से गेटवे ऑफ इंडिया तक ओपन स्विमिंग में 47 किलोमीटर तैरकर पार करने वाली उदयपुर की गौरवी सिंघवी ओपन स्विमिंग में देश की पहली महिला तैराक बनी है।
हाल ही अमेरिकी एयरफोर्स के चीफ ऑफ स्टाफ जनरल डेविड एल गोल्डफीन शुक्रवार को जोधपुर एयरफोर्स स्टेशन का दौरा करेंगे।
हाल ही में राजस्थान के अजमेर, अलवर लोकसभा क्षेत्र और मांडलगढ़ विधानसभा सीट पर संपन्न हुए उपचुनावों में कांग्रेस विजयी रही है।
हाल ही में जीएसटी कॉउन्सिल ने दिसंबर में लागू किए किस बिल में आ रही दिक्कतों के कारन बिल को वापस ले लिया है।
( ई-वे बिल )
Comments
Post a Comment