हाल ही में आयोजित हुई विश्वकप निशानेबाजी में पुरूषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक किसने जीता है।
(सौरभ चौधरी )
दक्षिण कोरिया ने हाल ही में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सोल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया है। यह सम्मान पाने वाले नरेंद्र मोदी 14 वें व्यक्ति है।
एरो इंडिया शो, 2019 का आयोजन कहाँ किया गया। ( बेंगलुरु )
हाल ही में रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने सतह से हवा में मार करने में सक्षम एवं दुश्मन पर तुरंत पलटवार करने में सक्षम किस मिसाईल का सफल परीक्षण किया है।
(( क्यूआरएसएएम ) क्विवक रिएक्शन सरफेस टू एयर मिसाइल )
हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने बीसीसीआई का नया लोकायुक्त किसे नियुक्त किया है।
( जस्टिस डी के जैन को )
राजश्री प्रोडक्शन के मशहूर फिल्म प्रोड्यूसर जिनका हाल ही में (21/02/19) गुरुवार को 77 वर्ष की उम्र में निधन हो गया।
( राजकुमार बड़जात्या )
हिंदी साहित्य के मशहूर आलोचक जिनका हाल ही में (19/02/2019) मंगलवार को 92 वर्ष की उम्र में निधन हो गया।
( नामवर सिंह )
हाल ही में केंद्र सरकार ने किसे देश का नया चुनाव आयुक्त नियुक्त किया है।
(सुशील चंद्रा)
सुशील चंद्रा को केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के चेयरमैन पद से हटा कर देश का चुनाव आयुक्त नियुक्त किया है।
हाल ही में केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) का नया चेयरमैन किसे नियुक्त किया गया है।
(प्रमोद चंद्र मोदी)
हाल ही में भारत सरकार के पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन द्वारा जारी की गई रेटिंग के अनुसार पूरे देशभर में कम बिजली कटौती में कौनसी कंपनी अव्वल रही है।
( जयपुर डिस्कॉम )
किस अमेरिकी संगीतकार व रिकॉर्ड प्रोड्यूसर ने हाल ही में 28 वां ग्रैमी अवॉर्ड जीता है।
( क़्वींसी जोन्स )
हाल ही में केंद्र सरकार ने सीबीआई का नया निदेशक किसे नियुक्त किया है।
( ऋषि कुमार शुक्ला को )
देश का दूसरा सबसे बड़ा कैंसर हॉस्पिटल कहाँ खोला गया है।
( वाराणसी )
हाल ही में थाईलैंड के चियांग में आयोजित इजीएटी कप में 48 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक किसने जीता है।
( विश्व चैंपियन भारतीय महिला भारोत्तोलक सेखोम मीराबाई चानू ने )
हाल ही में केंद्र सरकार ने 5 लाख तक की आय पर टैक्स फ्री कर दिया।
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा एवं नेशनल ओशनिक ऐंड एटमोस्फेरिक ऐडमिनिस्ट्रेशन (एनओएए )के विश्लेषणों के अनुसार वर्ष 2018 में धरती का वैश्विक सतह तापमान 1880 के बाद अब तक का चौथा सबसे गर्म तापमान रहा।
(सौरभ चौधरी )
दक्षिण कोरिया ने हाल ही में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सोल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया है। यह सम्मान पाने वाले नरेंद्र मोदी 14 वें व्यक्ति है।
एरो इंडिया शो, 2019 का आयोजन कहाँ किया गया। ( बेंगलुरु )
हाल ही में रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने सतह से हवा में मार करने में सक्षम एवं दुश्मन पर तुरंत पलटवार करने में सक्षम किस मिसाईल का सफल परीक्षण किया है।
(( क्यूआरएसएएम ) क्विवक रिएक्शन सरफेस टू एयर मिसाइल )
हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने बीसीसीआई का नया लोकायुक्त किसे नियुक्त किया है।
( जस्टिस डी के जैन को )
राजश्री प्रोडक्शन के मशहूर फिल्म प्रोड्यूसर जिनका हाल ही में (21/02/19) गुरुवार को 77 वर्ष की उम्र में निधन हो गया।
( राजकुमार बड़जात्या )
हिंदी साहित्य के मशहूर आलोचक जिनका हाल ही में (19/02/2019) मंगलवार को 92 वर्ष की उम्र में निधन हो गया।
( नामवर सिंह )
हाल ही में केंद्र सरकार ने किसे देश का नया चुनाव आयुक्त नियुक्त किया है।
(सुशील चंद्रा)
सुशील चंद्रा को केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के चेयरमैन पद से हटा कर देश का चुनाव आयुक्त नियुक्त किया है।
हाल ही में केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) का नया चेयरमैन किसे नियुक्त किया गया है।
(प्रमोद चंद्र मोदी)
हाल ही में भारत सरकार के पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन द्वारा जारी की गई रेटिंग के अनुसार पूरे देशभर में कम बिजली कटौती में कौनसी कंपनी अव्वल रही है।
( जयपुर डिस्कॉम )
किस अमेरिकी संगीतकार व रिकॉर्ड प्रोड्यूसर ने हाल ही में 28 वां ग्रैमी अवॉर्ड जीता है।
( क़्वींसी जोन्स )
हाल ही में केंद्र सरकार ने सीबीआई का नया निदेशक किसे नियुक्त किया है।
( ऋषि कुमार शुक्ला को )
देश का दूसरा सबसे बड़ा कैंसर हॉस्पिटल कहाँ खोला गया है।
( वाराणसी )
हाल ही में थाईलैंड के चियांग में आयोजित इजीएटी कप में 48 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक किसने जीता है।
( विश्व चैंपियन भारतीय महिला भारोत्तोलक सेखोम मीराबाई चानू ने )
हाल ही में केंद्र सरकार ने 5 लाख तक की आय पर टैक्स फ्री कर दिया।
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा एवं नेशनल ओशनिक ऐंड एटमोस्फेरिक ऐडमिनिस्ट्रेशन (एनओएए )के विश्लेषणों के अनुसार वर्ष 2018 में धरती का वैश्विक सतह तापमान 1880 के बाद अब तक का चौथा सबसे गर्म तापमान रहा।
very good sir
ReplyDeletehttps://gktodayonline4u.blogspot.com/
Super
ReplyDelete