27 अगस्त 2015, गुरुवार को बड़े सैनिक उपग्रह जीसैट -6 का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण कहां से किया गया। ( श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन स्पेस सेंटर से ) update on 28/08/2015 (इंडिया GK)
दुनिया में छोले की पैदावार सबसे ज्यादा कहां होती है। (इथियोपिया) update on 28/08/2015 (इंडिया GK)
मध्य एशिया में भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार कौन है। ( कजाखस्तान ) update on 28/08/2015 (इंडिया GK)
ग्लोबल ई वेस्ट मानिटरिंग 2014 ( संयुक्त राष्ट्र ) की रिपोर्ट के अनुसार ई कचरा फैलाने में भारत दुनिया में किस स्थान पर है। ( पांचवे स्थान पर ) update on 25/08/2015 (इंडिया GK)
हाल ही में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के निर्देशन में किस प्रमुख ऐतहासिक इमारत में देश के पहले भूमिगत संग्रहालय का निर्माण कार्य शुरू हुआ है। ( हुमायूं का मकबरा ) update on 25/08/2015 (इंडिया GK)
22 अप्रैल 2015 को पूरे विश्व में एक दिवस मनाया गया जिसकी थीम थी 'इट्स ऑवर टर्न टू लीड' यह दिवस है। ( अंतरराष्ट्रीय पृथ्वी दिवस ) update on 25/08/2015 (इंडिया GK)
अंतरराष्ट्रीय प्रकृति संरक्षण संघ द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2014 के अंत तक 'रेड बुक' में भारत की कुल कितनी प्रजातियां सूचीबद्ध हो चुकी है। ( 988 ) update on 25/08/2015 (इंडिया GK)
रेगिस्तान जहां जीवन के बहुत थोड़े निशान है। जहां सूरज कहर बरसाता है। यहां जीवन का निशान मिल जाए तो आँखे रेत सी चमक उठती है। पोकरण का यह वर्णन किस महान व्यक्ति ने अपनी किताब 'टारगेट थ्री बिलियन' मे किया है। ( पूर्व राष्ट्रपति ए.पी.जे अब्दुल कलाम ) update on 24/08/2015 (राजस्थान GK)
पश्चिमी राजस्थान के चार शहर जो कभी पिछड़े थे, आज वही जिले प्रदेश के विकास का चेहरा और देश की ताकत बने है। 1. जोधपुर ( सोलर हब ), 2. बाड़मेर ( तेल भंडार ), 3. जैसलमेर ( विंड हब ), 4. जालौर (गैस भंडार ) update on 24/08/2015 (राजस्थान GK)
राजस्थान के किस शहर में पहला 'मेक इन इंडिया' सोलर प्लांट (100 मेगावाट क्षमता) सिर्फ 150 दिन में बनकर तैयार हो गया। ( नंदिया कलां गांव, जोधपुर ) update on 24/08/2015 (राजस्थान GK)
राजस्थान हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस सुनील अंबवानी के रिटायर होने पर उनकी जगह किस न्यायाधीश को कार्यवाहक चीफ जस्टिस बनाया गया है। ( न्यायाधीश अजीत सिंह को ) update on 24/08/2015 (राजस्थान GK)
दुनिया भर के अमीरो का हिसाब-किताब रखने वाली एजेंसी "वेल्थ एक्स" की नई रिपोर्ट के अनुसार 35 साल से कम उम्र के युवाओं में दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति है। ( फेसबुक के को-फाउंडर मार्क जकरबर्ग ) update on 22/08/2015 (इंडिया GK)
फोर्ब्स के द्वारा जारी की गई नई सूची मे दुनिया की टॉप-100 इनोवेटिव कंपनियों मे भारत की किन तीन कंपनियों को शुमार किया गया है। ( हिंदुस्तान युनिलीवर, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और सन फार्मा इंडस्ट्रीज को ) update on 22/08/2015 (इंडिया GK)
किस प्रोजेक्ट के तहत राजस्थान के सभी 187 निकायों में किए जाने वाले सभी कार्य ऑनलाइन होंगे। ( स्मार्ट राज प्रोजेक्ट ) update on 22/08/2015 (राजस्थान GK)
रियल एस्टेट डेवलपर्स संगठन क्रेडाई की अंतरास्ट्रीय कांफ्रेंस नेटकॉन-2015 कहाँ आयोजित की गई। ( तुर्की के इस्तनाबुल शहर में ) update on 22/08/2015 (इंडिया GK)
अमेरिकी पीजीए गोल्फ स्पर्धा मे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले पहले भारतीय बने। (अनिबॉर्न लाहिड़ी)
किस अभियान के तहत मुंबई में कूड़ेदान में कूड़ा डालने पर मुफ्त वाई-फाई इंटरनेट यूज कर सकते है। ( वाई-फाई ट्रैशबिन ) update on 19/08/2015
किस रसोई गैस पर दी जाने वाली सब्सिडी बैंक खातों में ट्रांसफर करने की योजना गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स में शामिल की गई है। इसे दुनिया के सबसे बड़े कैश ट्रांसफर का कार्यक्रम के तौर पर मान्यता मिली। ( एलपीजी ) update on 17/08/2015
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 16-17 अगस्त को यूएई की यात्रा पर 17 अगस्त को नरेंद्र मोदी के साथ यूएई मे डिनर करने के लिए कितने भारतीयों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। डिनर दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम मे होगा। ( 48000 व्यक्तियों ने ) update on 17/08/2015
हाल ही मे किस कंपनी ने मैसेज भेजने की 140 कैरेक्टर की लिमिट को बढ़ा कर 10000 शब्दों तक कर दिया है। ( ट्विटर ने ) update on 17/08/2015
हाल ही में केंद्र सरकार ने किसे चुनाव आयुक्त नियुक्त किया है। ( मध्यप्रेदश के पूर्व आईएएस - ओम प्रकाश रावत को ) update on 17/08/2015
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड का प्रमुख महानिदेशक किसको बनाया गया है। (कैलाश चन्द जैन) 17/08/2015
भारत का सबसे बड़ा खेल अवार्ड 'राजीव गांधी खेल रत्न अवार्ड' इस साल किस टेनिस स्टार को मिलना तय हो गया है। ( सानिया मिर्जा को ) update on 15/08/2015
भारतीय मूल के किस व्यक्ति को गूगल कंपनी ने अपना नया सीईओ नियुक्त किया है। (सुन्दर पिचई)
हाल ही में व्यवसायिक क्षेत्र मे गुणवत्ता व कुशल प्रबंधन के लिए लाइफ टाइम अचीवमेंट का सम्मान किसे प्रदान किया गया। ( ओके प्लस समूह के चेयरमैन ओमप्रकाश मोदी को )
जैन धर्म में मोक्ष की मंशा मे तपस्या करते हुए, लोग खाना - पीना छोड़ देते है, जो देह त्याग तक जारी रहता है। इस प्रथा को क्या कहते है। ( संथारा )
राजस्थान में फुलवारी की नाल अभ्यारण्य किस जिले में स्थित है। ( उदयपुर में )
उदयपुर में फतेहसागर झील का निर्माण कब हुआ था। ( 1678 में )
राजस्थान में जिप्सम के सबसे अधिक भंडार किस जिले में है। ( नागौर जिले में )
राजस्थान के किस मंदिर के बारे में कहा जाता है। की उसके निर्माण में पानी की जगह घी का इस्तेमाल किया गया था। ( भाड़ाशाह जैन मंदिर, बीकानेर )
राजस्थान में पशुधन विकास बोर्ड का गठन कब हुआ। ( 25 मार्च 1988 )
राजस्थान में किस तहसील की नगरीय आबादी सर्वाधिक साक्षर है। (संगरिया, हनुमानगढ़)
केंद्र सरकार ने शिक्षक दिवस पर पुरुस्कृत होने वाले शिक्षकों की सम्मान राशि 25 हजार रुपए से बढ़ाकर कितनी कर दी है। ( 50 हजार रुपए ) update on 07/08/2015
राजस्थान राज्य के कौन-कौनसे चार शहरों का केंद्र की स्मार्ट सिटी योजना में चयन हुआ है। ( जयपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर ) update on 07/08/2015
रेनॉ इंडिया ने ऑटो मॉर्केट में अपनी लोकप्रियता और भागीदारी बढ़ाने के लिए किस अभिनेता को अपना ब्रांड एम्बेसडर बनाया है। ( रणबीर कपूर को ) update on 07/08/2015
राजस्थान की किस शिक्षाविद को इंटरनेशनल बिज़नेस कॉउंसिल द्वारा दिल्ली मे 12 अगस्त को राजीव गाँधी एजुकेशन एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। ( गायत्री शर्मा को )
किन भारतीय पहलवानों ने 7-12 सितंबर तक खेली जाने वाली विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई कर लिया है। ( पुरुष वर्ग से - बजरंग, महिला वर्ग से - बबीता ) update on 05/08/2015
9 से 18 सितंबर तक इटली के लोनटों में आयोजित होने वाली विश्व जूनियर शूटिंग चैंपियनशिप के लिए राजस्थान के कितने निशानेबाजों का भारतीय टीम में चयन हुआ है। ( पाँच निशानेबाजों का, अधिराज सिंह, मानवादित्य सिंह, अनंतजित सिंह नरुका, महेश्वरी कुमार और संभवी कुमारी ) update on 05/08/2015
फोरम फॉर इंडिया पैसेफिक आइलैंड्स कॉर्पोरेशन (फिपिक) के बैनर तले 14 देशों के राष्ट्रध्यक्षों का सम्मेलन 21-अगस्त-2015 को कहाँ आयोजित होगा। ( जयपुर में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका उद्धघाटन करेंगे )
राजस्थान के किन दो खिलाड़ियों ने अगले साल बांग्लादेश में होने वाले थाई बॉक्सिंग विश्वकप के लिए क्वालीफाई कर लिया है। ( जुबेर खान और मीरा ने )
दिन में देखने वाला देश का सबसे बड़ा टेलिस्कोप राजस्थान के किस शहर में स्थापित किया गया है। ( उदयपुर सोलर ऑब्जर्वेटरी में मंगलवार को मल्टी एप्लीकेशन सोलर टेलिस्कोप का उद्धघाटन इसरो के चेयरमैन ए.एस किरण कुमार करेंगे )
धार्मिक नगरी गया (बिहार) में 3-अगस्त-2015 को राजस्थान के किस मिडिया समूह ने अपना 60वां संस्करण लांच किया है। ( दैनिक भास्कर ने )
दिल्ली में आयोजित मूट कोर्ट के फाइनल राउंड मे 'कॉरपोरेट लॉयर ऑफ़ द ईयर अवार्ड' से किसे सम्मानित किया गया है। ( जयपुर के मोहित खंडेलवाल को )
राजस्थान विश्व विद्यालय के नए कुलपति किसको बनाया गया है। ( डॉक्टर जेपी सिंघल को )
विश्व स्तनपान सप्ताह ( 1 - 7 अगस्त 2015 )
दुनिया में छोले की पैदावार सबसे ज्यादा कहां होती है। (इथियोपिया) update on 28/08/2015 (इंडिया GK)
मध्य एशिया में भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार कौन है। ( कजाखस्तान ) update on 28/08/2015 (इंडिया GK)
ग्लोबल ई वेस्ट मानिटरिंग 2014 ( संयुक्त राष्ट्र ) की रिपोर्ट के अनुसार ई कचरा फैलाने में भारत दुनिया में किस स्थान पर है। ( पांचवे स्थान पर ) update on 25/08/2015 (इंडिया GK)
हाल ही में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के निर्देशन में किस प्रमुख ऐतहासिक इमारत में देश के पहले भूमिगत संग्रहालय का निर्माण कार्य शुरू हुआ है। ( हुमायूं का मकबरा ) update on 25/08/2015 (इंडिया GK)
22 अप्रैल 2015 को पूरे विश्व में एक दिवस मनाया गया जिसकी थीम थी 'इट्स ऑवर टर्न टू लीड' यह दिवस है। ( अंतरराष्ट्रीय पृथ्वी दिवस ) update on 25/08/2015 (इंडिया GK)
अंतरराष्ट्रीय प्रकृति संरक्षण संघ द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2014 के अंत तक 'रेड बुक' में भारत की कुल कितनी प्रजातियां सूचीबद्ध हो चुकी है। ( 988 ) update on 25/08/2015 (इंडिया GK)
रेगिस्तान जहां जीवन के बहुत थोड़े निशान है। जहां सूरज कहर बरसाता है। यहां जीवन का निशान मिल जाए तो आँखे रेत सी चमक उठती है। पोकरण का यह वर्णन किस महान व्यक्ति ने अपनी किताब 'टारगेट थ्री बिलियन' मे किया है। ( पूर्व राष्ट्रपति ए.पी.जे अब्दुल कलाम ) update on 24/08/2015 (राजस्थान GK)
पश्चिमी राजस्थान के चार शहर जो कभी पिछड़े थे, आज वही जिले प्रदेश के विकास का चेहरा और देश की ताकत बने है। 1. जोधपुर ( सोलर हब ), 2. बाड़मेर ( तेल भंडार ), 3. जैसलमेर ( विंड हब ), 4. जालौर (गैस भंडार ) update on 24/08/2015 (राजस्थान GK)
राजस्थान के किस शहर में पहला 'मेक इन इंडिया' सोलर प्लांट (100 मेगावाट क्षमता) सिर्फ 150 दिन में बनकर तैयार हो गया। ( नंदिया कलां गांव, जोधपुर ) update on 24/08/2015 (राजस्थान GK)
राजस्थान हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस सुनील अंबवानी के रिटायर होने पर उनकी जगह किस न्यायाधीश को कार्यवाहक चीफ जस्टिस बनाया गया है। ( न्यायाधीश अजीत सिंह को ) update on 24/08/2015 (राजस्थान GK)
दुनिया भर के अमीरो का हिसाब-किताब रखने वाली एजेंसी "वेल्थ एक्स" की नई रिपोर्ट के अनुसार 35 साल से कम उम्र के युवाओं में दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति है। ( फेसबुक के को-फाउंडर मार्क जकरबर्ग ) update on 22/08/2015 (इंडिया GK)
फोर्ब्स के द्वारा जारी की गई नई सूची मे दुनिया की टॉप-100 इनोवेटिव कंपनियों मे भारत की किन तीन कंपनियों को शुमार किया गया है। ( हिंदुस्तान युनिलीवर, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और सन फार्मा इंडस्ट्रीज को ) update on 22/08/2015 (इंडिया GK)
किस प्रोजेक्ट के तहत राजस्थान के सभी 187 निकायों में किए जाने वाले सभी कार्य ऑनलाइन होंगे। ( स्मार्ट राज प्रोजेक्ट ) update on 22/08/2015 (राजस्थान GK)
रियल एस्टेट डेवलपर्स संगठन क्रेडाई की अंतरास्ट्रीय कांफ्रेंस नेटकॉन-2015 कहाँ आयोजित की गई। ( तुर्की के इस्तनाबुल शहर में ) update on 22/08/2015 (इंडिया GK)
अमेरिकी पीजीए गोल्फ स्पर्धा मे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले पहले भारतीय बने। (अनिबॉर्न लाहिड़ी)
किस अभियान के तहत मुंबई में कूड़ेदान में कूड़ा डालने पर मुफ्त वाई-फाई इंटरनेट यूज कर सकते है। ( वाई-फाई ट्रैशबिन ) update on 19/08/2015
किस रसोई गैस पर दी जाने वाली सब्सिडी बैंक खातों में ट्रांसफर करने की योजना गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स में शामिल की गई है। इसे दुनिया के सबसे बड़े कैश ट्रांसफर का कार्यक्रम के तौर पर मान्यता मिली। ( एलपीजी ) update on 17/08/2015
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 16-17 अगस्त को यूएई की यात्रा पर 17 अगस्त को नरेंद्र मोदी के साथ यूएई मे डिनर करने के लिए कितने भारतीयों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। डिनर दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम मे होगा। ( 48000 व्यक्तियों ने ) update on 17/08/2015
हाल ही मे किस कंपनी ने मैसेज भेजने की 140 कैरेक्टर की लिमिट को बढ़ा कर 10000 शब्दों तक कर दिया है। ( ट्विटर ने ) update on 17/08/2015
हाल ही में केंद्र सरकार ने किसे चुनाव आयुक्त नियुक्त किया है। ( मध्यप्रेदश के पूर्व आईएएस - ओम प्रकाश रावत को ) update on 17/08/2015
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड का प्रमुख महानिदेशक किसको बनाया गया है। (कैलाश चन्द जैन) 17/08/2015
भारत का सबसे बड़ा खेल अवार्ड 'राजीव गांधी खेल रत्न अवार्ड' इस साल किस टेनिस स्टार को मिलना तय हो गया है। ( सानिया मिर्जा को ) update on 15/08/2015
भारतीय मूल के किस व्यक्ति को गूगल कंपनी ने अपना नया सीईओ नियुक्त किया है। (सुन्दर पिचई)
हाल ही में व्यवसायिक क्षेत्र मे गुणवत्ता व कुशल प्रबंधन के लिए लाइफ टाइम अचीवमेंट का सम्मान किसे प्रदान किया गया। ( ओके प्लस समूह के चेयरमैन ओमप्रकाश मोदी को )
जैन धर्म में मोक्ष की मंशा मे तपस्या करते हुए, लोग खाना - पीना छोड़ देते है, जो देह त्याग तक जारी रहता है। इस प्रथा को क्या कहते है। ( संथारा )
राजस्थान में फुलवारी की नाल अभ्यारण्य किस जिले में स्थित है। ( उदयपुर में )
उदयपुर में फतेहसागर झील का निर्माण कब हुआ था। ( 1678 में )
राजस्थान में जिप्सम के सबसे अधिक भंडार किस जिले में है। ( नागौर जिले में )
राजस्थान के किस मंदिर के बारे में कहा जाता है। की उसके निर्माण में पानी की जगह घी का इस्तेमाल किया गया था। ( भाड़ाशाह जैन मंदिर, बीकानेर )
राजस्थान में पशुधन विकास बोर्ड का गठन कब हुआ। ( 25 मार्च 1988 )
राजस्थान में किस तहसील की नगरीय आबादी सर्वाधिक साक्षर है। (संगरिया, हनुमानगढ़)
केंद्र सरकार ने शिक्षक दिवस पर पुरुस्कृत होने वाले शिक्षकों की सम्मान राशि 25 हजार रुपए से बढ़ाकर कितनी कर दी है। ( 50 हजार रुपए ) update on 07/08/2015
राजस्थान राज्य के कौन-कौनसे चार शहरों का केंद्र की स्मार्ट सिटी योजना में चयन हुआ है। ( जयपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर ) update on 07/08/2015
रेनॉ इंडिया ने ऑटो मॉर्केट में अपनी लोकप्रियता और भागीदारी बढ़ाने के लिए किस अभिनेता को अपना ब्रांड एम्बेसडर बनाया है। ( रणबीर कपूर को ) update on 07/08/2015
राजस्थान की किस शिक्षाविद को इंटरनेशनल बिज़नेस कॉउंसिल द्वारा दिल्ली मे 12 अगस्त को राजीव गाँधी एजुकेशन एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। ( गायत्री शर्मा को )
किन भारतीय पहलवानों ने 7-12 सितंबर तक खेली जाने वाली विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई कर लिया है। ( पुरुष वर्ग से - बजरंग, महिला वर्ग से - बबीता ) update on 05/08/2015
9 से 18 सितंबर तक इटली के लोनटों में आयोजित होने वाली विश्व जूनियर शूटिंग चैंपियनशिप के लिए राजस्थान के कितने निशानेबाजों का भारतीय टीम में चयन हुआ है। ( पाँच निशानेबाजों का, अधिराज सिंह, मानवादित्य सिंह, अनंतजित सिंह नरुका, महेश्वरी कुमार और संभवी कुमारी ) update on 05/08/2015
फोरम फॉर इंडिया पैसेफिक आइलैंड्स कॉर्पोरेशन (फिपिक) के बैनर तले 14 देशों के राष्ट्रध्यक्षों का सम्मेलन 21-अगस्त-2015 को कहाँ आयोजित होगा। ( जयपुर में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका उद्धघाटन करेंगे )
राजस्थान के किन दो खिलाड़ियों ने अगले साल बांग्लादेश में होने वाले थाई बॉक्सिंग विश्वकप के लिए क्वालीफाई कर लिया है। ( जुबेर खान और मीरा ने )
दिन में देखने वाला देश का सबसे बड़ा टेलिस्कोप राजस्थान के किस शहर में स्थापित किया गया है। ( उदयपुर सोलर ऑब्जर्वेटरी में मंगलवार को मल्टी एप्लीकेशन सोलर टेलिस्कोप का उद्धघाटन इसरो के चेयरमैन ए.एस किरण कुमार करेंगे )
धार्मिक नगरी गया (बिहार) में 3-अगस्त-2015 को राजस्थान के किस मिडिया समूह ने अपना 60वां संस्करण लांच किया है। ( दैनिक भास्कर ने )
दिल्ली में आयोजित मूट कोर्ट के फाइनल राउंड मे 'कॉरपोरेट लॉयर ऑफ़ द ईयर अवार्ड' से किसे सम्मानित किया गया है। ( जयपुर के मोहित खंडेलवाल को )
राजस्थान विश्व विद्यालय के नए कुलपति किसको बनाया गया है। ( डॉक्टर जेपी सिंघल को )
विश्व स्तनपान सप्ताह ( 1 - 7 अगस्त 2015 )
NEXT MONTH
Comments
Post a Comment