योग गुरु एचआर नागेंद्र के अनुसार इंडियन सिविल सेर्विसेज के अफसरों की ट्रेनिंग मे किस शिक्षा को अनिवार्य किया जाएगा। ( योग शिक्षा को ) 31/10/2015 (इंडिया GK)
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना की सफलता के लिए महिला एवं बाल विकास मंत्रालय अब मोबाइल के माध्यम से प्रचार-प्रसार करेगा। मंत्रालय ने इस प्रचार-प्रसार को करने के लिए किस कम्पनी के साथ समझौता किया है। ( सेलटिक मोबाइल मिडिया इंडिया ) 31/10/2015 (इंडिया GK)
किस भारतीय रेस्तरां ने लंदन में टिफिन कप 2015 के फाइनल में यूके पार्लियामेंट करी ट्रॉफी जीती।
( फ्लेवर्स बाई कुमार ) 31/10/2015 (इंडिया GK)
हाल ही में नेपाल में संपन्न हुए राष्ट्रपति चुनाव मे किसे नेपाल की पहली महिला राष्ट्रपति चुना गया है।
( विद्यादेवी भंडारी ) 31/10/2015 ( International GK )
रेल मंत्रालय द्वारा मलेशिया में अपने उपक्रम इरकॉन लिमिटेड में सयुंक्त महाप्रबंधक/वित्त एवं प्रशासन के पद पर किसकी नियुक्ति की गई है। ( रुपेश सिंघवी की )
यूएन की स्थायी सदस्यता एवं दुनिया भर में आंतकवादी नेटवर्को के बढ़ते गठजोड़ के खतरे को मद्देनजर रखते हुए भारत-अफ्रीका शिखर सम्मेलन - 2015 कहाँ आयोजित किया गया है।
( दिल्ली, 26-30 अक्टूबर ) 28/10/2015 (इंडिया GK)
हाल ही में संपन्न हुई तीरंदाजी विश्वकप में किस भारतीय तीरंदाज ने रजत पदक जीता है।
( दीपिका कुमारी ) 27/10/2015 (इंडिया GK)
किस देश की जनता ने भ्रस्टाचार से तंग आकर टीवी कॉमेडी शो संचालक ' जिमी मोराले' को अपना नया राष्ट्रपति चुना है। ( ग्वाटेमाला ) 27/10/2015 (इंडिया GK)
देश के पहले किस अंतरग्रहीय मिशन पर हिंदी में एटलस बुक जारी हुई है।
( मंगलयान पर ) 27/10/2015 (इंडिया GK)
स्वास्थ्य और कॉर्बन उत्सर्जन को कम करने में योगदान देने के लिए किस भारतवंशी को अमेरिकी राष्ट्रपति कार्यालय ने कृषि पुरस्कार से सम्मानित किया है।
( अनिता अदाल्जा ) 27/10/2015 (इंडिया GK)
हाल ही में किस यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने हवा में उड़ने और पानी में तैरने वाला कीट के आकार का रोबोट बनाया है। जिसका आकार एक पेपर क्लिप से भी छोटा है। और यह एक सैकंड मे 120 बार पंख फड़फड़ाता है। ( हार्वर्ड यूनिवर्सिटी, वांशिगटन ) 27/10/2015 (इंडिया GK)
राजस्थान में राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग की अध्यक्ष किसे बनाया गया है।
( न्यायाधिपति निशा गुप्ता को ) 27/10/2015 (राजस्थान GK)
अमेरिका की मिशिगन यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने किस फल के द्वारा एड्स और फ्लू जैसी बिमारी के इलाज की दवा बनाई है। ( केला ) 26/10/2015 (इंडिया GK)
हाल ही में खेली गई हुगवीन अंतरराष्ट्रीय शतरंज स्पर्धा मे किस भारतीय शतरंज खिलाड़ी ने अंतरराष्ट्रीय शतरंज का खिताब जीता है। ( अभिजीत गुप्ता ) 26/10/2015 (इंडिया GK)
अटल मिशन फॉर रिजुविनेशन एंड अरबन ट्रांसफॉर्मेशन ( अमृत ) के तहत ( सबसे ज्यादा फंड पास करवाने के लिए ) देश के 29 राज्यों में से 27 राज्यों को पीछे छोड़ राजस्थान ने कौनसा स्थान प्राप्त किया है। ( दूसरा )
पहले स्थान पर - गुजरात ( 1200 करोड़ रुपए )
दूसरे स्थान पर - राजस्थान ( 900 करोड़ रुपए )
तीसरे स्थान पर - आंध्रप्रदेश ( 686 करोड़ रुपए )
ब्राडकॉस्ट आडियंस रिसर्च काउंसिल की 41 वें हफ्ते की रेटिंग के अनुसार देश का नंबर वन टीवी चैनल कौनसा है। ( दूरदर्शन ) 25/10/2015 (इंडिया GK)
हाल ही मे "इंडियन फार्मा एक्सपो - 2015" मे प्रदर्शित किया गया उपकरण जिसके द्वारा स्वास्थ्य की 32 तरह की जाँच की जा सकती है। ( हैल्थक्यूब - प्रो ) 25/10/2015 (इंडिया GK)
किस भारतीय - कनाडाई मूल की कॉमेडियन महिला ने यू -ट्यूब के माध्यम से सबसे ज्यादा पैसा कमाने वालों की फोर्ब्स की सूचि मे आठवां स्थान बना लिया है। ( लिली सिंह ) 25/10/2015 (इंडिया GK)
हाल ही में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कश्मीर के किस लोक गायक को संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया है। ( अब्दुल राशिद हफीज को ) 24/10/2015 (इंडिया GK)
हाल ही में किस भारतवंशी ने जर्मनी के बॉन शहर के महापौर की शपथ ली है।
( अशोक श्रीधरन ) 24/10/2015 (इंडिया GK)
"हिलटन एशियन टूर गोल्फर ऑफ द मंथ" अवार्ड से किसे नवाजा गया है।
( अनिबार्न लाहिड़ी को ) 23/10/2015 (इंडिया GK)
साइबर सिक्योरिटी की ट्रेनिंग के लिए देश में पहला विश्वविधालय कहाँ खोला गया है।
( जोधपुर, सरदार पटेल पुलिस यूनिवर्सिटी ) 23/10/2015 (इंडिया GK)
हाल ही में किस मशहूर क्रिकेट खिलाड़ी ने अपने 38 वें बर्थडे पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और आईपीएल से संन्यास ले लिया है। ( वीरेन्द्र सहवाग ) 21/10/2015 (इंडिया GK)
पहला एशियाई देश जिसे यूरोप के परमाणु अनुसंधान संगठन ( सर्न ) का सह सदस्य बनाया गया है।
( पाकिस्तान ) 20/10/2015 ( International GK )
हाल ही में पाकिस्तान ने देश का नया राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) किसे नियुक्त किया है।
( लेफ्टिनेंट जनरल नसीर खान जंजुआ को ) 20/10/2015 ( International GK )
मिस डीवा - 2015 के ताज से किसे नवाजा गया है।
( उत्तराखंड की उर्वशी रौतेला ) 20/10/2015 (इंडिया GK)
हाल ही में राजस्थान सरकार ने एक आदेश जारी कर खाली पड़े दो आयोगो मे नियुक्तियां की है।
राज्य मानवाधिकार आयोग का अध्यक्ष - ( पूर्व न्यायाधीश प्रकाश टाटिया को )
सूचना आयोग में मुख्य सूचना आयुक्त - ( सुरेश चौधरी ) 20/10/2015 (राजस्थान GK)
भारत का कौनसा शहर देश का पहला 'कार फ्री डे' वाला शहर बना है।
(गुडगाँव, हरियाणा) अब हर गुरुवार को यहाँ पर कार फ्री डे मनाया जाएगा। 19/10/2015 (इंडिया GK)
भारत का पहला सरकारी एयरपोर्ट जो सौर ऊर्जा से संचालित होगा।
(सांगानेर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, जयपुर) 19/10/2015 (इंडिया GK)
वर्ष 2015 का 'द मैन बुकर प्राइज' किसे दिया जाएगा।
( जमैका के लेखक मार्लन जेम्स को, उन्हें यह सम्मान उपन्यास 'ए ब्रीफ हिस्ट्री ऑफ सेवन किलिंग्स' के लिए दिया गया है। ) 19/10/2015 (इंडिया GK)
20 घंटे, 20 मिनट और 20 सेकंड तक 20 खिलाड़ियों के साथ कैरम खेलने का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड किसने बनाया है। (हैदराबाद की 14 साल की शेख हुसैना समीरा ने) 19/10/2015 (इंडिया GK)
हाल ही में राजस्थान में सरकार ने भाजपा के किन तीन नेताओं को राज्य मंत्री का दर्जा दिया है।
विधायक सुन्दर लाल को राज्य अनुसूचित जाति आयोग का अध्यक्ष
प्रदेश प्रवक्ता सुमन शर्मा को राज्य महिला आयोग
पूर्व सांसद गोपाल पचेरवाल को राज्य सफाई आयोग का अध्यक्ष 19/10/2015 (राजस्थान GK)
भाजपा राजस्थान के किस सांसद ने हाल ही में बिहार चुनाव में छपरा क्षेत्र की 24 विधानसभा सीटों की जिम्मेदारी संभाल रखी है। जिसके तहत इन सीटों पर बूथ मैनेजमेंट, मिडिया संवाद, स्थानीय फीडबैक, जन सभाएं, डेमेज कंट्रोल, का काम कर रहे है।
( अर्जुन मेघवाल, बीकानेर ) 13/10/2015 (राजस्थान GK)
राजस्थान में स्वायत शासन विभाग ने किस संस्था के साथ एमओयू किया है। जिसके तहत यह संस्था महापौर, उपमहापौर, चेयरमैन, आदि को आपस में जोड़कर आईडिया शेयर करके अच्छे कार्यो को एक से दूसरे निकाय तक पहुँचाने का काम करेगी। ( कट्स इंटरनेशनल ) 13/10/2015 (राजस्थान GK)
केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू ने हाल ही मे राजस्थान के किस शहर को "अमृत योजना" में शामिल करने की अनुमति दे दी है। ( झालावाड़ ) 13/10/2015 (राजस्थान GK)
वर्ष 2015 का अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार किसे प्रदान किया गया है।
( स्कॉटलैंड के एंगस डीटन को ) उन्हें यह पुरस्कार उनकी रिसर्च से जनकल्याण को बढ़ावा देने और गरीबी कम करने की नीतियां बनाने मे मदद के लिए दिया गया है। 13/10/2015 (इंडिया GK)
वर्ष 2015 का शांति नोबेल पुरस्कार किस संग़ठन को दिया गया है।
( टयूनीशिया के चार सामाजिक संगठनो के समूह "ट्यूनिशियन नेशनल डायलॉग क्वाट्रेट" को ) उन्हें यह पुरस्कार लोकतंत्र की बहाली की दिशा में 2011 की क्रांति के बाद इस समूह के निर्णायक योगदान के लिए दिया गया। 10/10/2015 (इंडिया GK)
कोशिकाओं द्वारा डीएनए की मरम्मत किए जाने से सम्बंधित अध्ययन के लिए वर्ष 2015 का रसायन शास्त्र का नोबेल पुरस्कार किन तीन वैज्ञानिको को दिया गया।
(स्वीडन के थॉमस लिंडाल, अमेरिका के पॉल मोड्रिक और तुर्की के अजीज संकार)
वर्ष 2015 का साहित्य का नोबेल पुरस्कार किसे प्रदान किया गया है।
( बेलारूस की स्वेतलाना अलेकिसविच को ) उन्हें यह पुरस्कार वर्तमान समय की परेशानियों और साहस से भरे लेखन के लिए दिया गया है। 09/10/2015 (इंडिया GK)
हाल ही में देश के किस मशहूर गायक को हृदयनाथ मंगेशकर अवार्ड के लिए चुना गया है।
( ए आर रहमान ) 09/10/2015 (इंडिया GK)
केंद्र सरकार द्वारा राजस्थान की चारों स्मार्ट सिटी ( जयपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर ) के प्लान बनाने की मंजूरी किन कंपनियों को दी गई है।
जयपुर - मोट मैकडोनल्ड के साथ अर्नेस्ट एंड यंग एलएलपी को सांझा कार्य के लिए।
अजमेर - इरोड एंड कोयंबटूर ( इक्रा )
कोटा - फीड बैक इंफ्रा प्राइवेट लि.
उदयपुर - आईआईडीसी लि. के साथ अरबन मास ट्रांसपोर्ट 07/10/2015 (राजस्थान GK)
राजस्थान मे आईपीएस एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव मे आईपीएस एसोसिएशन का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है। ( एसीबी के डीजी नवदीप सिंह ) 07/10/2015 (राजस्थान GK)
देश की प्रमुख ज्वेलरी ब्रांड सेनको गोल्ड एंड डायमंड ने अपने ब्रांड एम्बेसडर के तौर पर किस प्रसिद्द क्रिकेटर को बनाने की घोषणा की है। ( सौरव गांगुली )
आधिकारिक भाषा विभाग, गृह मंत्रालय द्वारा नई दिल्ली के विज्ञानं भवन मे आयोजित हिंदी दिवस समारोह मे राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आधिकारिक भाषा कीर्ति का फर्स्ट पोजीशन अवार्ड किसे प्रदान किया। (माझगांव डॉकशिप बिल्डर्स लि. (एमडीएल) की इन हाउस पत्रिका 'जलतरंग' को)
वर्ष 2015 का चिकित्सा विज्ञानं के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार किन तीन वैज्ञानिकों को दिया गया।
(अमेरिका के विलियम कैंपबेल, जापान के सतोषी ओमुरा और चीन की यूयूतू को)
हाल ही में सोशल मिडिया क्षेत्र की प्रसिद्ध कंपनी Twitter ने अपना नया सीईओ किसे नियुक्त किया है। ( जैक डोर्सी )
हाल ही मे पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष जगमोहन डालमिया के निधन के बाद बीसीसीआई का निर्विरोध अध्यक्ष किसे बनाया गया है।
( शंशाक मनोहर ) 05/10/2015 (इंडिया GK)
हाल ही जैन मुनि तरुणसागर ने 10 सेकंड का प्रवचन देकर सबसे छोटे प्रवचन का विश्व रिकॉर्ड बनाने का दावा किया है वह है।
( भूल करना प्रकृति है, मान लेना संस्कृति है, ' मिच्छामी दुक्कडम ' ) 05/10/2015 (इंडिया GK)
वैश्विक दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी टाटा कम्युनिकेशंस ने कर्मचारियों की कार्य क्षमता बढ़ाने एवं कारोबारी प्रक्रिया को क्लाउड आधारित संचार सेवा ऑफिस 365 से जोड़ने के लिए सूचना प्रोद्योगिकी क्षेत्र की किस कंपनी के साथ करार किया है।
( माइक्रोसॉफ्ट ) 03/10/2015 (इंडिया GK)
हाल ही मे राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने गुजरात की 91 वर्षीय किस महिला को आइकॉनिक मदर अवार्ड से सम्मानित किया है।
( लीलाबेन छबीदास गुर्जर ) 02/10/2015 (इंडिया GK)
हाल ही में नई दिल्ली से लांच किया गया पुरे देश मे इमरजेंसी के लिए सिर्फ एक इमरजेंसी नंबर होगा वह है।
( 112 ) 02/10/2015 (इंडिया GK)
100, 101, 102, 108 जैसे नंबर सैकण्डरी इमरजेंसी नंबर के तौर पर रखे जाएंगे।
8 वीं एशियाई एयरगन स्पर्धा मे भारत कुल ने कितने पदक जीतकर चैंपियन बना है।
( 6 स्वर्ण, 5 रजत, 6 कांस्य ) 01/10/2015 (इंडिया GK)
फार्मास्युटिकल कंपनी मैनकाइंड फार्मा अपनी विस्तार योजना के तहत राजस्थान में कितना निवेश करेगी। ( 250 करोड़ रुपए ) 01/10/2015 (इंडिया GK)
कंपनी उदयपुर में 25 एकड़ में प्लांट लगाएगी जिसमें कंपनी अमेरिकी बाजार में अपने उत्पाद निर्यात करेंगी, जिसमें करीब 200 करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा, दूसरा प्लांट बहरोड़ मे होगा, जिसमे 50 करोड़ रुपए का निवेश होगा।
आमजन की सहायता के लिए राजस्थान पुलिस ने कौनसा मोबाइल एप तैयार किया है।
( राजकॉप सिटीजन एप ) 01/10/2015 (राजस्थान GK)
इस एप के तहत आपात स्तिथि में जैसे :- कन्ट्रोल रूम (100), महिला हेल्प लाइन, अपराध की सूचना, किरायेदार का सत्यापन, घरेलू नौकर का सत्यापन, वाहन सर्चिंग, आवेदन की स्थिति में पुलिस की सहायता ली जा सकती है।
राजस्थान राज्य उत्पादकता परिषद ने बुधवार ( 30 September 2015 ) को जयपुर में आयोजित समारोह मे प्रदेश की कितनी कंपनियों को विभिन्न श्रेणियों में श्रम उत्पादकता पुरस्कार प्रदान किए। ( 24 कंपनियों को ) 01/10/2015 (राजस्थान GK)
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना की सफलता के लिए महिला एवं बाल विकास मंत्रालय अब मोबाइल के माध्यम से प्रचार-प्रसार करेगा। मंत्रालय ने इस प्रचार-प्रसार को करने के लिए किस कम्पनी के साथ समझौता किया है। ( सेलटिक मोबाइल मिडिया इंडिया ) 31/10/2015 (इंडिया GK)
किस भारतीय रेस्तरां ने लंदन में टिफिन कप 2015 के फाइनल में यूके पार्लियामेंट करी ट्रॉफी जीती।
( फ्लेवर्स बाई कुमार ) 31/10/2015 (इंडिया GK)
हाल ही में नेपाल में संपन्न हुए राष्ट्रपति चुनाव मे किसे नेपाल की पहली महिला राष्ट्रपति चुना गया है।
( विद्यादेवी भंडारी ) 31/10/2015 ( International GK )
रेल मंत्रालय द्वारा मलेशिया में अपने उपक्रम इरकॉन लिमिटेड में सयुंक्त महाप्रबंधक/वित्त एवं प्रशासन के पद पर किसकी नियुक्ति की गई है। ( रुपेश सिंघवी की )
यूएन की स्थायी सदस्यता एवं दुनिया भर में आंतकवादी नेटवर्को के बढ़ते गठजोड़ के खतरे को मद्देनजर रखते हुए भारत-अफ्रीका शिखर सम्मेलन - 2015 कहाँ आयोजित किया गया है।
( दिल्ली, 26-30 अक्टूबर ) 28/10/2015 (इंडिया GK)
हाल ही में संपन्न हुई तीरंदाजी विश्वकप में किस भारतीय तीरंदाज ने रजत पदक जीता है।
( दीपिका कुमारी ) 27/10/2015 (इंडिया GK)
किस देश की जनता ने भ्रस्टाचार से तंग आकर टीवी कॉमेडी शो संचालक ' जिमी मोराले' को अपना नया राष्ट्रपति चुना है। ( ग्वाटेमाला ) 27/10/2015 (इंडिया GK)
देश के पहले किस अंतरग्रहीय मिशन पर हिंदी में एटलस बुक जारी हुई है।
( मंगलयान पर ) 27/10/2015 (इंडिया GK)
स्वास्थ्य और कॉर्बन उत्सर्जन को कम करने में योगदान देने के लिए किस भारतवंशी को अमेरिकी राष्ट्रपति कार्यालय ने कृषि पुरस्कार से सम्मानित किया है।
( अनिता अदाल्जा ) 27/10/2015 (इंडिया GK)
हाल ही में किस यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने हवा में उड़ने और पानी में तैरने वाला कीट के आकार का रोबोट बनाया है। जिसका आकार एक पेपर क्लिप से भी छोटा है। और यह एक सैकंड मे 120 बार पंख फड़फड़ाता है। ( हार्वर्ड यूनिवर्सिटी, वांशिगटन ) 27/10/2015 (इंडिया GK)
राजस्थान में राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग की अध्यक्ष किसे बनाया गया है।
( न्यायाधिपति निशा गुप्ता को ) 27/10/2015 (राजस्थान GK)
अमेरिका की मिशिगन यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने किस फल के द्वारा एड्स और फ्लू जैसी बिमारी के इलाज की दवा बनाई है। ( केला ) 26/10/2015 (इंडिया GK)
हाल ही में खेली गई हुगवीन अंतरराष्ट्रीय शतरंज स्पर्धा मे किस भारतीय शतरंज खिलाड़ी ने अंतरराष्ट्रीय शतरंज का खिताब जीता है। ( अभिजीत गुप्ता ) 26/10/2015 (इंडिया GK)
अटल मिशन फॉर रिजुविनेशन एंड अरबन ट्रांसफॉर्मेशन ( अमृत ) के तहत ( सबसे ज्यादा फंड पास करवाने के लिए ) देश के 29 राज्यों में से 27 राज्यों को पीछे छोड़ राजस्थान ने कौनसा स्थान प्राप्त किया है। ( दूसरा )
पहले स्थान पर - गुजरात ( 1200 करोड़ रुपए )
दूसरे स्थान पर - राजस्थान ( 900 करोड़ रुपए )
तीसरे स्थान पर - आंध्रप्रदेश ( 686 करोड़ रुपए )
ब्राडकॉस्ट आडियंस रिसर्च काउंसिल की 41 वें हफ्ते की रेटिंग के अनुसार देश का नंबर वन टीवी चैनल कौनसा है। ( दूरदर्शन ) 25/10/2015 (इंडिया GK)
हाल ही मे "इंडियन फार्मा एक्सपो - 2015" मे प्रदर्शित किया गया उपकरण जिसके द्वारा स्वास्थ्य की 32 तरह की जाँच की जा सकती है। ( हैल्थक्यूब - प्रो ) 25/10/2015 (इंडिया GK)
किस भारतीय - कनाडाई मूल की कॉमेडियन महिला ने यू -ट्यूब के माध्यम से सबसे ज्यादा पैसा कमाने वालों की फोर्ब्स की सूचि मे आठवां स्थान बना लिया है। ( लिली सिंह ) 25/10/2015 (इंडिया GK)
हाल ही में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कश्मीर के किस लोक गायक को संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया है। ( अब्दुल राशिद हफीज को ) 24/10/2015 (इंडिया GK)
हाल ही में किस भारतवंशी ने जर्मनी के बॉन शहर के महापौर की शपथ ली है।
( अशोक श्रीधरन ) 24/10/2015 (इंडिया GK)
"हिलटन एशियन टूर गोल्फर ऑफ द मंथ" अवार्ड से किसे नवाजा गया है।
( अनिबार्न लाहिड़ी को ) 23/10/2015 (इंडिया GK)
साइबर सिक्योरिटी की ट्रेनिंग के लिए देश में पहला विश्वविधालय कहाँ खोला गया है।
( जोधपुर, सरदार पटेल पुलिस यूनिवर्सिटी ) 23/10/2015 (इंडिया GK)
हाल ही में किस मशहूर क्रिकेट खिलाड़ी ने अपने 38 वें बर्थडे पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और आईपीएल से संन्यास ले लिया है। ( वीरेन्द्र सहवाग ) 21/10/2015 (इंडिया GK)
पहला एशियाई देश जिसे यूरोप के परमाणु अनुसंधान संगठन ( सर्न ) का सह सदस्य बनाया गया है।
( पाकिस्तान ) 20/10/2015 ( International GK )
हाल ही में पाकिस्तान ने देश का नया राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) किसे नियुक्त किया है।
( लेफ्टिनेंट जनरल नसीर खान जंजुआ को ) 20/10/2015 ( International GK )
मिस डीवा - 2015 के ताज से किसे नवाजा गया है।
( उत्तराखंड की उर्वशी रौतेला ) 20/10/2015 (इंडिया GK)
हाल ही में राजस्थान सरकार ने एक आदेश जारी कर खाली पड़े दो आयोगो मे नियुक्तियां की है।
राज्य मानवाधिकार आयोग का अध्यक्ष - ( पूर्व न्यायाधीश प्रकाश टाटिया को )
सूचना आयोग में मुख्य सूचना आयुक्त - ( सुरेश चौधरी ) 20/10/2015 (राजस्थान GK)
भारत का कौनसा शहर देश का पहला 'कार फ्री डे' वाला शहर बना है।
(गुडगाँव, हरियाणा) अब हर गुरुवार को यहाँ पर कार फ्री डे मनाया जाएगा। 19/10/2015 (इंडिया GK)
भारत का पहला सरकारी एयरपोर्ट जो सौर ऊर्जा से संचालित होगा।
(सांगानेर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, जयपुर) 19/10/2015 (इंडिया GK)
वर्ष 2015 का 'द मैन बुकर प्राइज' किसे दिया जाएगा।
( जमैका के लेखक मार्लन जेम्स को, उन्हें यह सम्मान उपन्यास 'ए ब्रीफ हिस्ट्री ऑफ सेवन किलिंग्स' के लिए दिया गया है। ) 19/10/2015 (इंडिया GK)
20 घंटे, 20 मिनट और 20 सेकंड तक 20 खिलाड़ियों के साथ कैरम खेलने का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड किसने बनाया है। (हैदराबाद की 14 साल की शेख हुसैना समीरा ने) 19/10/2015 (इंडिया GK)
हाल ही में राजस्थान में सरकार ने भाजपा के किन तीन नेताओं को राज्य मंत्री का दर्जा दिया है।
विधायक सुन्दर लाल को राज्य अनुसूचित जाति आयोग का अध्यक्ष
प्रदेश प्रवक्ता सुमन शर्मा को राज्य महिला आयोग
पूर्व सांसद गोपाल पचेरवाल को राज्य सफाई आयोग का अध्यक्ष 19/10/2015 (राजस्थान GK)
भाजपा राजस्थान के किस सांसद ने हाल ही में बिहार चुनाव में छपरा क्षेत्र की 24 विधानसभा सीटों की जिम्मेदारी संभाल रखी है। जिसके तहत इन सीटों पर बूथ मैनेजमेंट, मिडिया संवाद, स्थानीय फीडबैक, जन सभाएं, डेमेज कंट्रोल, का काम कर रहे है।
( अर्जुन मेघवाल, बीकानेर ) 13/10/2015 (राजस्थान GK)
राजस्थान में स्वायत शासन विभाग ने किस संस्था के साथ एमओयू किया है। जिसके तहत यह संस्था महापौर, उपमहापौर, चेयरमैन, आदि को आपस में जोड़कर आईडिया शेयर करके अच्छे कार्यो को एक से दूसरे निकाय तक पहुँचाने का काम करेगी। ( कट्स इंटरनेशनल ) 13/10/2015 (राजस्थान GK)
केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू ने हाल ही मे राजस्थान के किस शहर को "अमृत योजना" में शामिल करने की अनुमति दे दी है। ( झालावाड़ ) 13/10/2015 (राजस्थान GK)
वर्ष 2015 का अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार किसे प्रदान किया गया है।
( स्कॉटलैंड के एंगस डीटन को ) उन्हें यह पुरस्कार उनकी रिसर्च से जनकल्याण को बढ़ावा देने और गरीबी कम करने की नीतियां बनाने मे मदद के लिए दिया गया है। 13/10/2015 (इंडिया GK)
वर्ष 2015 का शांति नोबेल पुरस्कार किस संग़ठन को दिया गया है।
( टयूनीशिया के चार सामाजिक संगठनो के समूह "ट्यूनिशियन नेशनल डायलॉग क्वाट्रेट" को ) उन्हें यह पुरस्कार लोकतंत्र की बहाली की दिशा में 2011 की क्रांति के बाद इस समूह के निर्णायक योगदान के लिए दिया गया। 10/10/2015 (इंडिया GK)
कोशिकाओं द्वारा डीएनए की मरम्मत किए जाने से सम्बंधित अध्ययन के लिए वर्ष 2015 का रसायन शास्त्र का नोबेल पुरस्कार किन तीन वैज्ञानिको को दिया गया।
(स्वीडन के थॉमस लिंडाल, अमेरिका के पॉल मोड्रिक और तुर्की के अजीज संकार)
वर्ष 2015 का साहित्य का नोबेल पुरस्कार किसे प्रदान किया गया है।
( बेलारूस की स्वेतलाना अलेकिसविच को ) उन्हें यह पुरस्कार वर्तमान समय की परेशानियों और साहस से भरे लेखन के लिए दिया गया है। 09/10/2015 (इंडिया GK)
हाल ही में देश के किस मशहूर गायक को हृदयनाथ मंगेशकर अवार्ड के लिए चुना गया है।
( ए आर रहमान ) 09/10/2015 (इंडिया GK)
केंद्र सरकार द्वारा राजस्थान की चारों स्मार्ट सिटी ( जयपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर ) के प्लान बनाने की मंजूरी किन कंपनियों को दी गई है।
जयपुर - मोट मैकडोनल्ड के साथ अर्नेस्ट एंड यंग एलएलपी को सांझा कार्य के लिए।
अजमेर - इरोड एंड कोयंबटूर ( इक्रा )
कोटा - फीड बैक इंफ्रा प्राइवेट लि.
उदयपुर - आईआईडीसी लि. के साथ अरबन मास ट्रांसपोर्ट 07/10/2015 (राजस्थान GK)
राजस्थान मे आईपीएस एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव मे आईपीएस एसोसिएशन का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है। ( एसीबी के डीजी नवदीप सिंह ) 07/10/2015 (राजस्थान GK)
देश की प्रमुख ज्वेलरी ब्रांड सेनको गोल्ड एंड डायमंड ने अपने ब्रांड एम्बेसडर के तौर पर किस प्रसिद्द क्रिकेटर को बनाने की घोषणा की है। ( सौरव गांगुली )
आधिकारिक भाषा विभाग, गृह मंत्रालय द्वारा नई दिल्ली के विज्ञानं भवन मे आयोजित हिंदी दिवस समारोह मे राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आधिकारिक भाषा कीर्ति का फर्स्ट पोजीशन अवार्ड किसे प्रदान किया। (माझगांव डॉकशिप बिल्डर्स लि. (एमडीएल) की इन हाउस पत्रिका 'जलतरंग' को)
वर्ष 2015 का चिकित्सा विज्ञानं के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार किन तीन वैज्ञानिकों को दिया गया।
(अमेरिका के विलियम कैंपबेल, जापान के सतोषी ओमुरा और चीन की यूयूतू को)
हाल ही में सोशल मिडिया क्षेत्र की प्रसिद्ध कंपनी Twitter ने अपना नया सीईओ किसे नियुक्त किया है। ( जैक डोर्सी )
हाल ही मे पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष जगमोहन डालमिया के निधन के बाद बीसीसीआई का निर्विरोध अध्यक्ष किसे बनाया गया है।
( शंशाक मनोहर ) 05/10/2015 (इंडिया GK)
हाल ही जैन मुनि तरुणसागर ने 10 सेकंड का प्रवचन देकर सबसे छोटे प्रवचन का विश्व रिकॉर्ड बनाने का दावा किया है वह है।
( भूल करना प्रकृति है, मान लेना संस्कृति है, ' मिच्छामी दुक्कडम ' ) 05/10/2015 (इंडिया GK)
वैश्विक दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी टाटा कम्युनिकेशंस ने कर्मचारियों की कार्य क्षमता बढ़ाने एवं कारोबारी प्रक्रिया को क्लाउड आधारित संचार सेवा ऑफिस 365 से जोड़ने के लिए सूचना प्रोद्योगिकी क्षेत्र की किस कंपनी के साथ करार किया है।
( माइक्रोसॉफ्ट ) 03/10/2015 (इंडिया GK)
हाल ही मे राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने गुजरात की 91 वर्षीय किस महिला को आइकॉनिक मदर अवार्ड से सम्मानित किया है।
( लीलाबेन छबीदास गुर्जर ) 02/10/2015 (इंडिया GK)
हाल ही में नई दिल्ली से लांच किया गया पुरे देश मे इमरजेंसी के लिए सिर्फ एक इमरजेंसी नंबर होगा वह है।
( 112 ) 02/10/2015 (इंडिया GK)
100, 101, 102, 108 जैसे नंबर सैकण्डरी इमरजेंसी नंबर के तौर पर रखे जाएंगे।
8 वीं एशियाई एयरगन स्पर्धा मे भारत कुल ने कितने पदक जीतकर चैंपियन बना है।
( 6 स्वर्ण, 5 रजत, 6 कांस्य ) 01/10/2015 (इंडिया GK)
फार्मास्युटिकल कंपनी मैनकाइंड फार्मा अपनी विस्तार योजना के तहत राजस्थान में कितना निवेश करेगी। ( 250 करोड़ रुपए ) 01/10/2015 (इंडिया GK)
कंपनी उदयपुर में 25 एकड़ में प्लांट लगाएगी जिसमें कंपनी अमेरिकी बाजार में अपने उत्पाद निर्यात करेंगी, जिसमें करीब 200 करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा, दूसरा प्लांट बहरोड़ मे होगा, जिसमे 50 करोड़ रुपए का निवेश होगा।
आमजन की सहायता के लिए राजस्थान पुलिस ने कौनसा मोबाइल एप तैयार किया है।
( राजकॉप सिटीजन एप ) 01/10/2015 (राजस्थान GK)
इस एप के तहत आपात स्तिथि में जैसे :- कन्ट्रोल रूम (100), महिला हेल्प लाइन, अपराध की सूचना, किरायेदार का सत्यापन, घरेलू नौकर का सत्यापन, वाहन सर्चिंग, आवेदन की स्थिति में पुलिस की सहायता ली जा सकती है।
राजस्थान राज्य उत्पादकता परिषद ने बुधवार ( 30 September 2015 ) को जयपुर में आयोजित समारोह मे प्रदेश की कितनी कंपनियों को विभिन्न श्रेणियों में श्रम उत्पादकता पुरस्कार प्रदान किए। ( 24 कंपनियों को ) 01/10/2015 (राजस्थान GK)
Comments
Post a Comment