Skip to main content

Current Affairs in Hindi December 2018

हाल ही में अमेरिका में भारत का नया राजदूत किसे नियुक्त किया गया है।
( राजनयिक हर्षवर्धन शृंगला को )

हाल ही में बांग्लादेश में भारत का नया राजदूत किसे नियुक्त किया गया है।
( रीवा गांगुली दास को )

औधोगिक नीति एवं संवर्धन विभाग (डीआईपीपी) की जारी रैंकिंग के अनुसार देश में उभरते उद्यमियों (स्टार्टअप) को बढ़ावा देने के लिए देश का कौनसा राज्य अव्वल दर्जे पर है।
( गुजरात )
गुजरात के बाद टॉप परफॉर्म करने वाले राज्य :- राजस्थान, ओडिशा, कर्नाटक और केरल।

रसगुल्ला के अविष्कारक नोबिन चंद्र दास को श्रद्धांजलि देने के लिए देश का कौनसा शहर पहला तीन दिवसीय रसगुल्ला उत्सव 28 से 30 दिसंबर तक मनाएगा।
( कोलकाता )

भारत ने परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम और 4000 किमी. तक मार करने वाली किस मिसाईल का हाल ही में सफल परिक्षण किया है।
(अग्नि-4 )

एचआईवी से पीड़ित लोगो के लिए एचआईवी यानि हैप्पी इंडियन विलेज कहाँ और किस व्यक्ति ने बसाया है।
( महाराष्ट्र में रवि बापटले )

Comments

Popular posts from this blog

Fort of Rajasthan (राजस्थान के किले)

Fort Who Built City Year  हवामहल   सवाई प्रताप सिंह   जयपुर   1798   आमेर का किला    राजा मानसिंह  आमेर  -  नाहरगढ़ का किला   सवाई माधोसिंह   जयपुर  -  जयगढ़ का किला  -  जयपुर  -  जैसलमेर का किला (सोनारगढ़) राव जैसल  जैसलमेर 1156 मेहरानगढ़ का किला राव जोधा  जोधपुर 1459 कुम्भलगढ़ का किला महाराणा कुंभा राजसमन्द - लोहागढ़ का किला महाराजा सूरज मल भरतपुर - जूनागढ़ का किला राव बीका बीकानेर 1478 चितोडगढ़ का किला चित्रागंद मोर्य  चितोडगढ़ - भटनेर का किला - हनुमानगढ़ - माँडलगढ़ का किला - भीलवाडा - अचलगढ़ का किला महाराणा कुंभा माउंट आबु 1452 भैंसोरगढ़ का किला - चितोडगढ़ 1740 बाला किला ठाकुर नवलसिंह नवलगढ़ 1737  गागरोन का किला - झालावाड़ - तारागढ़ का किला   पृथ्वीराज चौहान बूंदी - लामिया किला   - सीकर -

Lakes in Rajasthan (राजस्थान की झीले)

जिलें झीलें अजमेर पुष्कर] आनासागर] फॉयसागर उदयपुर जयसमंद] फतहेसागर] उदयसागर] पिछोला  अलवर सिलीसेढ़] विजयसागर] जयसागर चित्तौड़गढ़ भोपालसागर] राणाप्रताप सागर  जयपुर सांभर] छापरवाड़ा बीकानेर लूणकरणसर] कोलायत] अनूपसागर डूंगरपुर गैबसागर] सोम] कमला जोधपुर बालसमंद] उम्मेदसागर] प्रतापसागर बाड़मेर पचपदरा नागौर डीडवाना  श्रीगंगानगर तलवाड़ा  सिरोही नक्की झील राजसमंद राजसमंद झील  बूंदी नवलखा कोटा जवाहरसागर  भरतपुर मोती झील  चुरू तालछापर जैसेलमेर गड़ीसर] अमरसागर] बुज की झील  पाली सरदार समंद] वाकली धौलपुर तालाबशाही

Rajasthan General Knowledge in Hindi

1- निम्न में से किन जिलों में कोई भी नदी नहीं है? जैसलमेर बाड़मेर जैसलमेर जालोर बीकानेर चुरू जोधपुर पाली 2- प्राचीन समय मे शूरसेन देश कहलाते थे ? भरतपुर, धौलपुर जयपुर टोंक नागौर अलवर  3- राजस्थान पुलिस विश्वविद्यालय की किस शहर में घोषणा की है? जयपुर उदयपुर जोधपुर अजमेर 4- जयपुर की स्थापना किसने की थी ? महाराजा सूरजमल सवाई जगत सिंह जयसिंह द्वितीय सवाई मान सिंह  5- महाराणा प्रताप कृषि और प्रौद्योगिकी (MPUAT) विश्वविद्यालय कहा स्थित है? उदयपुर जोधपुर    बीकानेर   चित्तौड़गढ़   6- अमर सागर राजस्थान के कोनसे जिले में स्थित है? अजमेर जयपुर उदयपुर जैसलमेर 7- राजस्थान में Commissionary प्रणाली लागू किया गया ? जनवरी 1987 जुलाई 1887 जनवरी 1992 जुलाई 1992 8- निम्न में से कौन सा शहर राजस्थान में सीमेंट का सबसे बड़ा उत्पादक है? जोधपुर जयपुर चित्तौड़गढ़ नागौर  9- राजस्थान की भूमि क्षेत्र का कितना भाग रेगिस्तान है? 1/2 2/3 1/4 1/3 10- राजस्थान के किस गाँव में पत्थरों से होली खेलना और खून बहाना आज भी शुभ माना जाता है। बालोतर