जयपुर की द्रव्यवती नदी के 47 किलोमीटर लंबे प्रवाह को प्रदुषण मुक्त रखने और अन्य विकास की कंसल्टेंसी का काम सरकार ने टाटा संस कंपनी से लेकर किसको दे दिया है। ( केंद्र के सरकारी उपक्रम राष्ट्रीय पर्यावरण अभियांत्रिकी अनुसंधान संस्थान "निरी" को ) update on 30/07/2015
राजस्थान किशोर न्याय नियम 2011 के नियम 91 के तहत राज्य सरकार ने बालको की देखरेख एवं सरंक्षण के लिए राज्य स्तरीय चयन समिति गठित कर दी है। इसके अध्यक्ष कौन है। ( उच्च न्यायालय के सेवानिर्वत न्यायाधीश नरेंद्र कुमार ) update on 30/07/2015
राजस्थान सरकार ने "राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना-2014" के तहत किन चार फर्मो को कस्टमाइज़्ड पैकेज जारी किए है। ( चारो कंपनियां कुल मिलाकर 2286 करोड़ रुपए का निवेश करेंगी और इन्हे 9286 लोगों को रोजगार भी मुहैया करवाना होगा ) 1. भगवती प्रॉडक्ट्स लिमिटेड, 2. डायकिन एयर-कंडीशिनिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, 3. नितिन स्पिनर्स लिमिटेड, 4. जिओ-टेक एंटरप्राइजेज कंपनी प्राइवेट लिमिटेड update on 30/07/2015
सरस्वती नदी के प्राचीन 543 किलोमीटर लंबे प्रवाह को पुनः जीवित करने के लिए केंद्रीय भूजल विभाग ने कितने रुपए मंजूर कर दिए है। ( 68 करोड़ रुपये ) update on 30/07/2015
विलुप्त होने के कगार पर पहुंची ग्रेट इंडियन बस्टर्ड ( गोडावण पक्षी प्रजाति ) का प्रजनन केंद्र कहाँ खोला जाएगा। ( जैसलमेर ) update on 27/07/2015
राजस्थान प्रदेश की किन तीन नगरपालिकाओं मे महिला वोटर्स की संख्या पुरुषों के मुकाबले कहीं ज्यादा है। ( छोटी सादड़ी-प्रतापगढ़, कुशलगढ़-बांसवाड़ा, पिड़ांवा-झालावाड़ ) 27/07/2015
एसोसिएशन ऑफ़ इंडियन यूनिवर्सिटी (एआईयू ) ने किन तीन भारतीय जूनियर तीरंदाज व कोच को अनुशासनहीनता का दोषी बताते हुए तीन साल के लिए निलंबित कर दिया है। ( अमन ( राजस्थान यूनिवर्सिटी ), गुरविंदर सिंह ( जीएनडीयू - अमृतसर ), कंवलप्रीत ( पंजाब यूनिवर्सिटी ), कोच जीवनजोत सिंह को ) update on 23/07/2015
राजस्थान (जयपुर ) के किस सीए (CA) को दी इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टेड एकाउंट्स ऑफ़ इंडिया के प्रतिनिधि के रूप में भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस ) की इनफार्मेशन सिस्टम सिक्युरिटी सेक्शनल कमेटी के सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया है। ( विजय गर्ग को ) update on 23/07/2015
राजस्थान के उपभोक्ता आंदोलनकारियों का प्रांतीय महासम्मेलन 19 जुलाई 2015 को कहाँ आयोजित किया जाएगा। ( जयपुर ) update on 18/07/2015
राजस्थान में स्मार्टफोन के जरिए घर खरीदना व ऑनलाइन पेमेंट के लिए प्रदेश का पहला रियल एस्टेट मोबाइल एेप किस ग्रुप ने लॉन्च किया है। (रियल एस्टेट डेवलपर सिद्धा ग्रुप) 18/07/2015
बॉर्डर एरिया डवलपमेंट (जैसलमेर, बाड़मेर, गंगानगर) के तहत केंद्र सरकार ने राजस्थान के लिए कितना बजट तय किया है। ( 66.56 करोड़ रुपए ) update on 17/07/2015
द्रव्यवती नदी के सोंदर्यकरण और आउटर रिंग रोड के पीएपी कॉरिडोर में इंटीग्रेटिड प्लान के तहत ढ़ाई हजार करोड़ रुपए की डीपीआर किस ग्रुप ने तैयार कर ली है। ( टाटा ग्रुप ने ) update on 17/07/2015
जनसंख्या दिवस (11 जुलाई) को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के तहत जनसंख्या स्थिरता कोष ने भारत की आबादी कितनी बताई है। ( एक अरब 27 करोड़ 42 लाख से अधिक, 1274239769 )
क्रेडाई राजस्थान अपने सदस्यों के सहयोग से प्रदेश के शहरों को साफ़-सुथरा रखने के लिए किस अभियान को संचालित करेगा। ( क्लीन सिटी ड्राइव अभियान )
राजस्थान के किन दो सांसदों को प्राइम पॉइंट फाउंडेशन, चेन्नई की ओर से 11 जुलाई 2015 को बेस्ट परफॉर्मेंस अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। ( बीकानेर सांसद अर्जुन राम मेघवाल को सांसद महारत्न के लिए, पी पी चौधरी को सांसद रत्न के लिए ) update on 10/07/2015
भारत की किस यूनिवर्सिटी ने पहली बार देश में एक दिन मे 17. 54 लाख डिग्रियां जारी करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। ( राजस्थान यूनिवर्सिटी ) update on 08/07/2015
इंडिया टुडे और नीलसन की ओर से देशभर के विश्वविद्यालयों में पढ़ाई के स्तर ओर विद्यार्थियों की सुविधाओं को लेकर पर किए गए सर्वे में जयपुर के कौनसे दो विश्वविद्यालय टॉप 30 में आने में कामयाब रहे है। ( वनस्थली विद्यापीठ 17 वां, जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी 29 वां स्थान )
राजस्थान संगीत नाटक अकादमी के पूर्व अध्यक्ष जिनका 7-जुलाई-2015 को निधन हो गया। (मदनमोहन माथुर) update on 08/07/2015
जून मे इंडियन मिलट्री एकेडमी की पासिंग आउट परेड के आंकड़ो मे टॉप फाइव की सूची में राजस्थान कौनसे स्थान पर है। ( पांचवे स्थान पर )
राजस्थान (बीकानेर) के रहने वाले किस पुलिस अधिकारी ने अमेरिका में आयोजित विश्व पुलिस खेलों की गोल्फ स्पर्धा में एक स्वर्ण और दो कांस्य पदक जीते है। ( पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़ )
राजस्थान हाईकोर्ट लीगल सर्विसेज कमेटी जयपुर के चेयरमैन पद पर किसे नियुक्त किया गया है। (जयपुर पीठ के जस्टिस मोहम्मद रफीक)
शिमला में आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय स्वास्थ्य सम्मेलन में राजस्थान को कितने पुरस्कार प्रदान किए गए। ( चार पुरस्कार , 2014-15 के लिए नवजात शिशु श्रेणी मे राजस्थान को द्वितीय पुरस्कार, राजस्थान को वर्ष 2013 के 'आउट पेशेन्ट' सेवाओं में प्रथम पुरस्कार, जनसंख्या स्थिरीकरण के द्वितीय एवं इंडोर व सर्जिकल सेवाओं के लिए तृतीय पुरस्कार )
राजस्थान जयपुर निवासी और गुजरात कॉमर्सिअल टैक्स डिपार्टमेंट मे एडिशनल कमिशनर पद पर कार्यरत किस आईएएस ऑफिसर को गुजरात मुख्यमंत्री (आनंदी बेन पटेल ) द्वारा उल्लेखनीय कार्य के लिए सम्मानित किया गया। ( शालिनी अग्रवाल )
राजस्थान (श्रीगंगानगर) मूल के किस अधिकारी को केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड का प्रमुख महानिदेशक नियुक्त किया गया है ( कैलाश चंद्र जैन )
राजस्थान भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राज्यसभा सांसद जिन्हे राजस्थान भाजपा प्रभारी नियुक्त किया गया है। ( अविनाश राय खन्ना )
राजस्थान सरकार द्वारा किस झील को सरंक्षित क्षेत्र घोषित किया गया है। ( जलमहल झील को )
राजस्थान जयपुर में छात्र-छात्राओं को शिक्षण संस्थाओं तक पहुंचाने वाले वाहनों के खिलाफ क्षमता से अधिक छात्र-छात्राओं के बैठाने पर ट्रैफिक पुलिस ने शिकायत के लिए किस टोल फ्री नम्बर की शुरआत की है। ( 1095 )
राजस्थान जयपुर शहर में अवैध निर्माण को रोकने के लिए नगर निगम इसरो की मदद से शहर में जीआईएस मैपिंग (सेटेलाइट द्वारा) सुविधा शुरू की गई है।
राजस्थान में पहली बार पुलिस विश्वविद्यालय (जोधपुर) ने आपदा को कम करने के साथ ही उससे निपटने के इंतजाम करना, के लिए एक नये कोर्स की शुरुआत की है वह है। ( आपदा प्रबंधन )
NEXT MONTH
राजस्थान किशोर न्याय नियम 2011 के नियम 91 के तहत राज्य सरकार ने बालको की देखरेख एवं सरंक्षण के लिए राज्य स्तरीय चयन समिति गठित कर दी है। इसके अध्यक्ष कौन है। ( उच्च न्यायालय के सेवानिर्वत न्यायाधीश नरेंद्र कुमार ) update on 30/07/2015
राजस्थान सरकार ने "राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना-2014" के तहत किन चार फर्मो को कस्टमाइज़्ड पैकेज जारी किए है। ( चारो कंपनियां कुल मिलाकर 2286 करोड़ रुपए का निवेश करेंगी और इन्हे 9286 लोगों को रोजगार भी मुहैया करवाना होगा ) 1. भगवती प्रॉडक्ट्स लिमिटेड, 2. डायकिन एयर-कंडीशिनिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, 3. नितिन स्पिनर्स लिमिटेड, 4. जिओ-टेक एंटरप्राइजेज कंपनी प्राइवेट लिमिटेड update on 30/07/2015
सरस्वती नदी के प्राचीन 543 किलोमीटर लंबे प्रवाह को पुनः जीवित करने के लिए केंद्रीय भूजल विभाग ने कितने रुपए मंजूर कर दिए है। ( 68 करोड़ रुपये ) update on 30/07/2015
विलुप्त होने के कगार पर पहुंची ग्रेट इंडियन बस्टर्ड ( गोडावण पक्षी प्रजाति ) का प्रजनन केंद्र कहाँ खोला जाएगा। ( जैसलमेर ) update on 27/07/2015
राजस्थान प्रदेश की किन तीन नगरपालिकाओं मे महिला वोटर्स की संख्या पुरुषों के मुकाबले कहीं ज्यादा है। ( छोटी सादड़ी-प्रतापगढ़, कुशलगढ़-बांसवाड़ा, पिड़ांवा-झालावाड़ ) 27/07/2015
एसोसिएशन ऑफ़ इंडियन यूनिवर्सिटी (एआईयू ) ने किन तीन भारतीय जूनियर तीरंदाज व कोच को अनुशासनहीनता का दोषी बताते हुए तीन साल के लिए निलंबित कर दिया है। ( अमन ( राजस्थान यूनिवर्सिटी ), गुरविंदर सिंह ( जीएनडीयू - अमृतसर ), कंवलप्रीत ( पंजाब यूनिवर्सिटी ), कोच जीवनजोत सिंह को ) update on 23/07/2015
राजस्थान (जयपुर ) के किस सीए (CA) को दी इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टेड एकाउंट्स ऑफ़ इंडिया के प्रतिनिधि के रूप में भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस ) की इनफार्मेशन सिस्टम सिक्युरिटी सेक्शनल कमेटी के सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया है। ( विजय गर्ग को ) update on 23/07/2015
राजस्थान के उपभोक्ता आंदोलनकारियों का प्रांतीय महासम्मेलन 19 जुलाई 2015 को कहाँ आयोजित किया जाएगा। ( जयपुर ) update on 18/07/2015
राजस्थान में स्मार्टफोन के जरिए घर खरीदना व ऑनलाइन पेमेंट के लिए प्रदेश का पहला रियल एस्टेट मोबाइल एेप किस ग्रुप ने लॉन्च किया है। (रियल एस्टेट डेवलपर सिद्धा ग्रुप) 18/07/2015
बॉर्डर एरिया डवलपमेंट (जैसलमेर, बाड़मेर, गंगानगर) के तहत केंद्र सरकार ने राजस्थान के लिए कितना बजट तय किया है। ( 66.56 करोड़ रुपए ) update on 17/07/2015
द्रव्यवती नदी के सोंदर्यकरण और आउटर रिंग रोड के पीएपी कॉरिडोर में इंटीग्रेटिड प्लान के तहत ढ़ाई हजार करोड़ रुपए की डीपीआर किस ग्रुप ने तैयार कर ली है। ( टाटा ग्रुप ने ) update on 17/07/2015
जनसंख्या दिवस (11 जुलाई) को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के तहत जनसंख्या स्थिरता कोष ने भारत की आबादी कितनी बताई है। ( एक अरब 27 करोड़ 42 लाख से अधिक, 1274239769 )
क्रेडाई राजस्थान अपने सदस्यों के सहयोग से प्रदेश के शहरों को साफ़-सुथरा रखने के लिए किस अभियान को संचालित करेगा। ( क्लीन सिटी ड्राइव अभियान )
राजस्थान के किन दो सांसदों को प्राइम पॉइंट फाउंडेशन, चेन्नई की ओर से 11 जुलाई 2015 को बेस्ट परफॉर्मेंस अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। ( बीकानेर सांसद अर्जुन राम मेघवाल को सांसद महारत्न के लिए, पी पी चौधरी को सांसद रत्न के लिए ) update on 10/07/2015
भारत की किस यूनिवर्सिटी ने पहली बार देश में एक दिन मे 17. 54 लाख डिग्रियां जारी करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। ( राजस्थान यूनिवर्सिटी ) update on 08/07/2015
इंडिया टुडे और नीलसन की ओर से देशभर के विश्वविद्यालयों में पढ़ाई के स्तर ओर विद्यार्थियों की सुविधाओं को लेकर पर किए गए सर्वे में जयपुर के कौनसे दो विश्वविद्यालय टॉप 30 में आने में कामयाब रहे है। ( वनस्थली विद्यापीठ 17 वां, जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी 29 वां स्थान )
राजस्थान संगीत नाटक अकादमी के पूर्व अध्यक्ष जिनका 7-जुलाई-2015 को निधन हो गया। (मदनमोहन माथुर) update on 08/07/2015
जून मे इंडियन मिलट्री एकेडमी की पासिंग आउट परेड के आंकड़ो मे टॉप फाइव की सूची में राजस्थान कौनसे स्थान पर है। ( पांचवे स्थान पर )
राजस्थान (बीकानेर) के रहने वाले किस पुलिस अधिकारी ने अमेरिका में आयोजित विश्व पुलिस खेलों की गोल्फ स्पर्धा में एक स्वर्ण और दो कांस्य पदक जीते है। ( पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़ )
राजस्थान हाईकोर्ट लीगल सर्विसेज कमेटी जयपुर के चेयरमैन पद पर किसे नियुक्त किया गया है। (जयपुर पीठ के जस्टिस मोहम्मद रफीक)
शिमला में आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय स्वास्थ्य सम्मेलन में राजस्थान को कितने पुरस्कार प्रदान किए गए। ( चार पुरस्कार , 2014-15 के लिए नवजात शिशु श्रेणी मे राजस्थान को द्वितीय पुरस्कार, राजस्थान को वर्ष 2013 के 'आउट पेशेन्ट' सेवाओं में प्रथम पुरस्कार, जनसंख्या स्थिरीकरण के द्वितीय एवं इंडोर व सर्जिकल सेवाओं के लिए तृतीय पुरस्कार )
राजस्थान जयपुर निवासी और गुजरात कॉमर्सिअल टैक्स डिपार्टमेंट मे एडिशनल कमिशनर पद पर कार्यरत किस आईएएस ऑफिसर को गुजरात मुख्यमंत्री (आनंदी बेन पटेल ) द्वारा उल्लेखनीय कार्य के लिए सम्मानित किया गया। ( शालिनी अग्रवाल )
राजस्थान (श्रीगंगानगर) मूल के किस अधिकारी को केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड का प्रमुख महानिदेशक नियुक्त किया गया है ( कैलाश चंद्र जैन )
राजस्थान भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राज्यसभा सांसद जिन्हे राजस्थान भाजपा प्रभारी नियुक्त किया गया है। ( अविनाश राय खन्ना )
राजस्थान सरकार द्वारा किस झील को सरंक्षित क्षेत्र घोषित किया गया है। ( जलमहल झील को )
राजस्थान जयपुर में छात्र-छात्राओं को शिक्षण संस्थाओं तक पहुंचाने वाले वाहनों के खिलाफ क्षमता से अधिक छात्र-छात्राओं के बैठाने पर ट्रैफिक पुलिस ने शिकायत के लिए किस टोल फ्री नम्बर की शुरआत की है। ( 1095 )
राजस्थान जयपुर शहर में अवैध निर्माण को रोकने के लिए नगर निगम इसरो की मदद से शहर में जीआईएस मैपिंग (सेटेलाइट द्वारा) सुविधा शुरू की गई है।
राजस्थान में पहली बार पुलिस विश्वविद्यालय (जोधपुर) ने आपदा को कम करने के साथ ही उससे निपटने के इंतजाम करना, के लिए एक नये कोर्स की शुरुआत की है वह है। ( आपदा प्रबंधन )
NEXT MONTH
Comments
Post a Comment