लिंग सॉर्टिड सीमन तकनीक क्या है।
इस तकनीक के तहत कृत्रिम गर्भाधान करवाकर सिर्फ बछिया ही पैदा की जा सकती है।
गृह मंत्रालय के आदेशानुसार दिल्ली का नया मुख्य सचिव किसे नियुक्त किया गया है।
( विकास कुमार देव को )
विकास कुमार देव 1987 बैच के आईएएस अधिकारी है।
हिंदी अकादमी, केंद्रीय हिंदी संस्थान द्वारा सम्मानित चर्चित कथाकार और पत्रकार जिनका हाल ही में गुरुवार ( 22/11/2018 ) रात को निधन हो गया। ( हिमांशु जोशी )
हाल ही में दुबई में इंटरपोल के सदस्य देशों की हुई बैठक में अंतरराष्ट्रीय पुलिस संस्था इंटरपोल का नया अध्यक्ष किसे चुना गया है। ( दक्षिण कोरिया के किम जोंग-यांग को )
1971 की भारत-पाकिस्तान जंग के नायक जिनका हाल ही में मोहाली में 78 वर्ष की उम्र में निधन हो गया।
( ब्रिगेडियर कुलदीप सिंह चांदपुरी )
1997 में फिल्म निर्माता-निदेशक जेपी दत्ता ने ब्रिगेडियर चांदपुरी के नेतृत्व में पंजाब रेजिमेंट की इसी टुकड़ी की बहादुरी पर मशहूर फिल्म 'बॉर्डर' बनाई। इस फिल्म में सनी देओल ने ब्रिगेडियर कुलदीप सिंह चांदपुरी का किरदार निभाया था।
हाल ही में केंद्र सरकार ने प्रवर्तन निदेशालय ( ईडी ) का नया पूर्णकालिक निदेशक किसे नियुक्त किया है।
( आईआरएस अधिकारी संजय कुमार मिश्रा को )
हाल ही में केंद्र सरकार ने नया राजस्व सचिव किसे नियुक्त किया है। ( यूआईडीएआई के सीईओ अजय भूषण पांडेय को )
भारतीय मूल के किस व्यक्ति को हाल ही में गूगल ने अपने गूगल क्लाउड का नया सीईओ नियुक्त किया है।
( थॉमस कुरियन )
हाल ही में थाईलैंड के रेयांग शहर में आयोजित हुई मिसेज एशिया इंटरनेशनल 2018 का खिताब किस भारतीय महिला ने जीता है। ( डॉक्टर अनुपमा सोनी )
हाल ही में प्रेस डे के मौके पर किस वरिष्ठ पत्रकार को राजा राममोहन राय अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।
( हिन्दू प्रकाशन समूह के चेयरमैन एन राम को )
प्रेस डे के मौके पर एन राम के अलावा रूबी सरकार, राजेश परशुराम जोश्ते को ग्रामीण पत्रकारिता और केरल कौमुदी के डिप्टी एडिटर वीएस राजेश को विकास पत्रकारिता के लिए अवॉर्ड दिया गया।
1954 में एमबीबीएस करने वाली एशिया की पहली और दुनिया की तीसरी महिला जिनका हाल ही में 86 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। ( न्यूरोसर्जन डॉक्टर टी. एस कनक )
डॉक्टर टी. एस कनक ब्रेन में कोनिक इलेक्ट्रोड इम्प्लांट करने वाली पहली न्यूरोसर्जन थी।
हाल ही में लंदन में घोषित किस भारतीय पत्रकार को वर्ष 2018 के रिपोर्ट्स विदआउट बॉर्डर्स प्रेस फ्रीडम अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।
(स्वाति चतुर्वेदी को)
उन्हें यह पुरस्कार भाजपा के आईटी सेल पर लिखी किताब "आई एम ए ट्रायल : इनसाइड द सीक्रेट वर्ल्ड ऑफ द बीजेपीस डिजिटल आर्मी" के लिए मिला है।
हाई स्पीड ट्रेनों के लिए देश का पहला ट्रायल (परीक्षण) ट्रैक कहाँ बनाया जाएगा।
(राजस्थान में)
यह ट्रैक राजस्थान के जयपुर जिले में जयपुर से फुलेरा (40 कि.मी.) तक बनाया जाएगा।
हाल ही में इलाहाबाद हाईकोर्ट का नया सीजे किसे नियुक्त किया गया है।
(वरिष्ठ न्यायधीश गोविन्द माथुर को)
इलाहाबाद का नाम प्रयागराज करने के 21 दिन बाद ही उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फैजाबाद जिले का नाम अयोध्या रखे जाने की घोषणा की है।
इसी दिन दीपोत्सव कार्यक्रम के दौरान योगी ने अयोध्या में मेडिकल कॉलेज का नाम राजश्री दशरथ और एयरपोर्ट का नाम राम के नाम पर कर दिया है।
भारत का पहला स्वदेशी माइक्रोप्रोसेसर 'शक्ति' हाल ही में किस विख्यात शिक्षण संस्थान ने विकसित किया है।
(आईआईटी मद्रास ने)
शक्ति जल्द ही मोबाइल फोन, सर्विलांस कैमरा और स्मार्ट मोटर्स को ताकत देने में काम आएगा।
इस तकनीक के तहत कृत्रिम गर्भाधान करवाकर सिर्फ बछिया ही पैदा की जा सकती है।
गृह मंत्रालय के आदेशानुसार दिल्ली का नया मुख्य सचिव किसे नियुक्त किया गया है।
( विकास कुमार देव को )
विकास कुमार देव 1987 बैच के आईएएस अधिकारी है।
हिंदी अकादमी, केंद्रीय हिंदी संस्थान द्वारा सम्मानित चर्चित कथाकार और पत्रकार जिनका हाल ही में गुरुवार ( 22/11/2018 ) रात को निधन हो गया। ( हिमांशु जोशी )
हाल ही में दुबई में इंटरपोल के सदस्य देशों की हुई बैठक में अंतरराष्ट्रीय पुलिस संस्था इंटरपोल का नया अध्यक्ष किसे चुना गया है। ( दक्षिण कोरिया के किम जोंग-यांग को )
1971 की भारत-पाकिस्तान जंग के नायक जिनका हाल ही में मोहाली में 78 वर्ष की उम्र में निधन हो गया।
( ब्रिगेडियर कुलदीप सिंह चांदपुरी )
1997 में फिल्म निर्माता-निदेशक जेपी दत्ता ने ब्रिगेडियर चांदपुरी के नेतृत्व में पंजाब रेजिमेंट की इसी टुकड़ी की बहादुरी पर मशहूर फिल्म 'बॉर्डर' बनाई। इस फिल्म में सनी देओल ने ब्रिगेडियर कुलदीप सिंह चांदपुरी का किरदार निभाया था।
हाल ही में केंद्र सरकार ने प्रवर्तन निदेशालय ( ईडी ) का नया पूर्णकालिक निदेशक किसे नियुक्त किया है।
( आईआरएस अधिकारी संजय कुमार मिश्रा को )
हाल ही में केंद्र सरकार ने नया राजस्व सचिव किसे नियुक्त किया है। ( यूआईडीएआई के सीईओ अजय भूषण पांडेय को )
भारतीय मूल के किस व्यक्ति को हाल ही में गूगल ने अपने गूगल क्लाउड का नया सीईओ नियुक्त किया है।
( थॉमस कुरियन )
हाल ही में थाईलैंड के रेयांग शहर में आयोजित हुई मिसेज एशिया इंटरनेशनल 2018 का खिताब किस भारतीय महिला ने जीता है। ( डॉक्टर अनुपमा सोनी )
हाल ही में प्रेस डे के मौके पर किस वरिष्ठ पत्रकार को राजा राममोहन राय अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।
( हिन्दू प्रकाशन समूह के चेयरमैन एन राम को )
प्रेस डे के मौके पर एन राम के अलावा रूबी सरकार, राजेश परशुराम जोश्ते को ग्रामीण पत्रकारिता और केरल कौमुदी के डिप्टी एडिटर वीएस राजेश को विकास पत्रकारिता के लिए अवॉर्ड दिया गया।
1954 में एमबीबीएस करने वाली एशिया की पहली और दुनिया की तीसरी महिला जिनका हाल ही में 86 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। ( न्यूरोसर्जन डॉक्टर टी. एस कनक )
डॉक्टर टी. एस कनक ब्रेन में कोनिक इलेक्ट्रोड इम्प्लांट करने वाली पहली न्यूरोसर्जन थी।
हाल ही में लंदन में घोषित किस भारतीय पत्रकार को वर्ष 2018 के रिपोर्ट्स विदआउट बॉर्डर्स प्रेस फ्रीडम अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।
(स्वाति चतुर्वेदी को)
उन्हें यह पुरस्कार भाजपा के आईटी सेल पर लिखी किताब "आई एम ए ट्रायल : इनसाइड द सीक्रेट वर्ल्ड ऑफ द बीजेपीस डिजिटल आर्मी" के लिए मिला है।
हाई स्पीड ट्रेनों के लिए देश का पहला ट्रायल (परीक्षण) ट्रैक कहाँ बनाया जाएगा।
(राजस्थान में)
यह ट्रैक राजस्थान के जयपुर जिले में जयपुर से फुलेरा (40 कि.मी.) तक बनाया जाएगा।
हाल ही में इलाहाबाद हाईकोर्ट का नया सीजे किसे नियुक्त किया गया है।
(वरिष्ठ न्यायधीश गोविन्द माथुर को)
इलाहाबाद का नाम प्रयागराज करने के 21 दिन बाद ही उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फैजाबाद जिले का नाम अयोध्या रखे जाने की घोषणा की है।
इसी दिन दीपोत्सव कार्यक्रम के दौरान योगी ने अयोध्या में मेडिकल कॉलेज का नाम राजश्री दशरथ और एयरपोर्ट का नाम राम के नाम पर कर दिया है।
भारत का पहला स्वदेशी माइक्रोप्रोसेसर 'शक्ति' हाल ही में किस विख्यात शिक्षण संस्थान ने विकसित किया है।
(आईआईटी मद्रास ने)
शक्ति जल्द ही मोबाइल फोन, सर्विलांस कैमरा और स्मार्ट मोटर्स को ताकत देने में काम आएगा।
Comments
Post a Comment