List of International and National Day's - Click Here
हाल ही में अडानी ग्रुप ने ऑस्ट्रेलिया में अपने 21.7 अरब डॉलर के कोल माइन प्रोजेक्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की किस राज्य सरकार के साथ रॉयल्टी पेमेंट पर बड़ी डील की है।
( क्वींसलैंड की सरकार के साथ ) 31/05/2017 (Current Affairs)
हाल ही में एक्सपोर्ट प्रमोशन काउन्सिल फॉर हैंडीक्राफ्ट ( ईपीसीएच ) के नए चेयरमैन के रूप में किसे नियुक्त किया गया है।
( ओ. पी. प्रहलादका ) 31/05/2017 (Current Affairs)
इन्हें देश और विदेश में लकड़ी व जुट जैसे क्राफ्ट मेटेरियल के विशेषज्ञ के रूप में जाना जाता है।
हाल ही में किस कंपनी को कैशलेस टाउनशिप और कैशलेस बिक्री के साथ सीएसआर क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यो के लिए बिजनेस वर्ल्ड डिजिटल इंडिया अवार्ड और इंडिया सीएसआर लीडरशिप समिट अवार्ड से सम्मानित किया गया है। ( गुजरात नर्मदा वैली फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड ) 31/05/2017 (Current Affairs)
हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट कॉउंसिल (आईसीसी) की ताजा वनडे रैकिंग में भारत के किस एकमात्र बल्लेबाज को टॉप-10 में जगह मिली है। ( विराट कोहली, तीसरा स्थान ) 31/05/2017 (Current Affairs)
इस वनडे रैकिंग में दक्षिण अफ्रिका के बल्लेबाज एबी डिविलियर्स को पहले स्थान पर शामिल किया गया है।
हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी 29 मई से 3 जून तक किन चार यूरोपीय देशों की यात्रा पर रहेंगे। ( जर्मनी, स्पेन, रूस और फ्रांस )
29/05/2017 (Current Affairs)
हाल ही में अंतरराष्ट्रीय कंसल्टेंसी फर्म डेलॉय की एक सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक कौनसे देश की टैक्स प्रणाली सबसे ज्यादा जटिल मानी गई है।
( चीन ) 29/05/2017 (Current Affairs)
इस रिपोर्ट के मुताबिक जटिल टैक्स प्रणाली में चीन के बाद भारत दूसरे स्थान पर है।
पदम् श्री पाने वाले पंजाब पुलिस के पूर्व महानिदेशक जिनका हाल ही में शुक्रवार (27/05/2017) को दिल का दौरा पड़ने की वजह से निधन हो गया। ( केपीएस गिल ) 27/05/2017 (Current Affairs)
हाल ही में शुक्रवार (26/05/2017) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एशिया के कौनसे सबसे लंबे ब्रिज का उद्घाटन करेंगे। ( धोला-सदिया ) 26/05/2017 (Current Affairs) इस ब्रिज के चालू होने के बाद असम और अरुणाचल के बीच की दूरी में 4 घंटे की कमी आ जाएगी। यह ब्रिज ब्रह्मपुत्र नदी पर बनाया गया है।
हाल ही में इंटरनेशनल फर्टिलाइजर एसोसिएशन (आईएफए) के चेयरमैन के रूप में किसे चुना गया है। ( को-ऑपरेटिव इफ्को के सयुंक्त प्रबंध निदेशक राकेश कपूर को ) 26/05/2017 (Current Affairs)
हाल ही में विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) ने दुनिया के 220 देशों के 721 शहरों की स्टडी करने के बाद दुनिया के सबसे ज्यादा भीड़भाड़ वाले शहरों की एक रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया में सबसे ज्यादा भीड़भाड़ वाले शहरों में भारत के किन दो शहरों को शामिल किया गया है। ( मुंबई और कोटा ) 26/05/2017 (Current Affairs)
हाल ही में फिक्की के बेस्ट प्रेक्टिसेज इन स्मार्ट पुलिसिंग अवार्ड 2017 किसे सम्मानित गया है।
( जयपुर कमिशनरेट को ) 26/05/2017 (Current Affairs)
हाल ही में मूडीज रेटिंग्स एजेंसी ने देशों की इकोनॉमी की एक रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट के अनुसार भारत इकोनॉमी रेटिंग्स में कौनसे स्थान पर है। ( भारत जंक से एक ग्रेड ऊपर 'बीएए3' के साथ स्थिर आउटलुक रेटिंग पर है। ) 25/05/2017 (Current Affairs)
पूर्व पीएम नरसिम्हा राव के आध्यात्मिक गुरु व पूर्व पीएम चंद्रशेखर के करीबी और विदेशी हस्तियों के भी करीबी माने जाने वाले मशहूर तांत्रिक जिनका हाल ही में (23/05/17) मंगलवार को दिल्ली के अपोलो अस्पताल में निधन हो गया। ( चंद्रास्वामी ) 24/05/2017 (Current Affairs)
हॉलीवुड की दुनिया में मशहूर पात्र 'जेम्स बॉन्ड' का किरदार निभाने वाले तीसरे अभिनेता जिनका हाल ही में 89 साल की उम्र में निधन हो गया।
( रोजर मूर )
24/05/2017 (Current Affairs)
हाल ही में टाटा संस ने अपने नए चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (सीएफओ) के रूप में किसे नियुक्त किया है।
( सौरभ अग्रवाल ) 23/05/2017 (Current Affairs)
सौरभ अग्रवाल वर्तमान में आदित्य बिरला समूह के रणनीति प्रमुख (हैड ऑफ स्ट्रेटजी) है। वह टाटा संस में जुलाई 2017 से कार्यभार संभालेंगे।
मशहूर क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के जीवन पर आधारित 'सचिन ए बिलियन ड्रीम्स' नामक बायोपिक जल्द ही लॉन्च होगी। 22/05/2017 (Current Affairs)
Release Date - 26/05/2017 ( Sachin a Billion Dreams )
Movie Director - James Erskine
Music Director - A. R. Rahman
Produced by - Ravi Bhagchandka & Carnival Motion Pictures
हाल ही में भारतीय मूल की किस महिला ने लन्दन में हुए कॉर्पोरेशन चुनाव में निर्दलीय के रूप में जीत हासिल की है। ( रेहाना अमीर )
22/05/2017 (Current Affairs)
हाल ही में किन दो भारतीय सैनिकों को सयुंक्त राष्ट्र द्वारा मरणोपरान्त यूएन मेडल से सम्मानित किया जाएगा।
( राइफलमैन बृजेश थापा, रवि कुमार को ) 22/05/2017 (Current Affairs)
हाल ही में पांच दिनों में दूसरी बार एवरेस्ट फतेह करने वाली पहली महिला कौन बनी है।
( अंशु जमसेंपा ) 22/05/2017 (Current Affairs)
हाल ही शंघाई में सम्पन्न हुई विश्वकप तीरंदाजी स्पर्धा में किन तीन भारतीय खिलाडियों ने स्वर्ण पदक जीता है। ( अभिषेक वर्मा, चित्रा राजू श्रीधर और अमनजीत सिंह ने ) 21/05/2017 (Current Affairs)
अमेरिका में संपन्न हुए दुनिया के सबसे बड़े प्री-कॉलेज साइंस कम्पीटिशन को किस भारतीय ने जीता है।
( जमशेदपुर के प्रशांत रंगनाथन ने ) 21/05/2017 (Current Affairs)
हाल ही में पेटीएम पेमेंट बैंक की पहली सीईओ किसे बनाया गया है।
( रेनू सती )
20/05/2017 (Current Affairs)
हाल ही में गुजरात से जुड़े किस शिक्षाविद को यूपीएससी का नया सदस्य बनाया गया है।
( मनोज सोनी ) 20/05/2017 (Current Affairs)
हाल ही में इंटरनेट प्रोफेशनल नेटवर्क कंपनी लिंकेडीन द्वारा किये गए सर्वे के अनुसार भारत की कौनसी कंपनी इस समय सबसे आकर्षक नियोक्ता है। ( फ्लिपकार्ट ) 19/05/2017 (Current Affairs)
केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री जिनका हाल ही में दिल का दौरा पड़ने की वजह से 61 साल की उम्र में निधन हो गया।
( अनिल माधव दवे )
19/05/2017 (Current Affairs)
फिल्मो में माँ का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री जिनका हाल ही में दिल का दौरा पड़ने की वजह से 59 साल की उम्र में निधन हो गया।
( रीमा लागू ) 19/05/2017 (Current Affairs)
हाल ही में आईआईटी दिल्ली के शोधकर्ताओं ने कौनसा नया सबसे सस्ता (मात्र 10 रुपए का) नैनो श्वांस फिल्टर विकसित किया है। ( नासोफिल्टर ) 19/05/2017 (Current Affairs)
हाल ही में भारत की किस अंतरिक्ष संस्था को प्रतिष्ठित इंदिरा गांधी शांति, निरस्त्रीकरण और विकास पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। ( भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन, (इसरो) ) 19/05/2017 (Current Affairs)
हाल ही में अमेरिकी बिजनेस मैग्जीन फोर्ब्स ने लोगो की जिंदगी में बदलाव के साथ साथ अपनी इंडस्ट्री में बदलाव लाने वाले दुनिया के टॉप-25 हस्तियों की 'ग्लोबल गेम चेंजर्स' नामक एक सूचि जारी की है। इस सूचि के अनुसार किस मशहूर भारतीय हस्ती को टॉप-25 में पहला स्थान मिला है।
( मुकेश अंबानी ) 18/05/2017 (Current Affairs)
मशहूर फिल्म बाहुबली की कहानी पर आधारित किताब जल्द ही हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, तेलुगू और मलयालम भाषा में प्रकाशित होगी। पहली किताब 'द राइज ऑफ शिवगामी' के नाम से प्रकाशित की जाएगी। 18/05/2017 (Current Affairs)
हाल ही में भारतीय डाक विभाग ने पोस्टमैनों को हाईटेक करने के लिए कौनसी नई मोबाइल एप्लीकेशन का शुभारंभ किया है। ( पोस्टमैन मोबाइल एप्लीकेशन ) 16/05/2017 (Current Affairs)
हाल ही में अमेरिकी बिज़नेस मैग्जीन फोर्ब्स ने निवेश से पैसा बनाने वाले दुनिया के टॉप 100 वेंचर कैपिटलिस्ट की सूचि " मिडास 2017 " जारी की है। इस सूचि के अनुसार दुनिया में वेंचर कैपिटल द्वारा पैसा बनाने में कौन नंबर वन की पोजीशन पर है। ( सिकवाइआ कैपिटल के जिम गोएज ) 15/05/2017 (Current Affairs)
हाल ही में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी सोमवार को (15/05/2017) एक दिवसीय यात्रा पर जयपुर जाएंगे। वे बिड़ला सभागार में आयोजित की गई पूर्व उपराष्ट्रपति भैरोसिंह शेखावत की स्मृति में प्रथम व्याख्यान माला में मुख्य अतिथि होंगे। 15/05/2017 (Current Affairs)
हाल ही में पूरी दुनिया में 150 देशों से ज्यादा देशों के करीब दो लाख कम्प्यूटरों को लॉक करके फिरौती माँगने वाला रैनसमवेयर (कम्प्यूटर वायरस) कौनसा है। ( वानाक्राई ) 15/05/2017 (Current Affairs)
हाल ही में भारत के किस खिलाड़ी ने सीनियर एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप जीतकर गोल्ड मैडल अपने नाम किया है। ( बजरंग पूनिया ) 14/05/2017 (Current Affairs)
हाल ही विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने किस मशहूर अभिनेता को अपना नया सदभावना दूत नियुक्त किया है। ( अमिताभ बच्चन को ) 13/05/2017 (Current Affairs)
हाल ही में फोर्ब्स द्वारा पश्चिम एशिया के लिए जारी की गई रैकिंग "अरब वर्ल्ड 2017" के अनुसार किन दो उद्यमियों को टॉप-100 भारतीय कारोबारियों की सूचि में शामिल किया गया है। ( लूलू ग्रुप इंटरनेशनल के प्रबंध निदेशक युसूफ अली और पेप्सिको इंटरनेशनल के पश्चिम एशिया व अफ्रीका के मुख्य कार्यकारी संजीव चड्ढा को )
13/05/2017 (Current Affairs)
हाल ही में जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू ) दिल्ली के नए चांसलर के रूप में किसे नियुक्त किया गया है। (वैज्ञानिक एवं पूर्व डीआरडीओ चीफ विजय कुमार सारस्वत को) 13/05/2017 (Current Affairs)
हाल ही में आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) की प्रबंध निदेशक एवं सीईओ चंदा कोचर को महिला कॉर्पोरेट सिटीजनशिप के लिए वाशिंगटन में 'वुडरॉ विल्सन अवॉर्ड' से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान पाने वाली चंदा कोचर पहली भारतीय महिला है। 12/05/2017 (Current Affairs)
जापान के सॉफ्टबैंक समूह को वर्ष 2016-17 में भारत की किन दो स्टार्टअप कंपनियों में निवेश करने से करीब 9000 करोड़ रुपए ( 1.4 अरब डॉलर ) से अधिक का नुकसान हुआ है। ( स्नैपडील और ओला कैब्स ) 11/05/2017 (Current Affairs)
इंटरनेट की दुनिया में मशहूर वेबसाइट टवीटर (twitter) ने भारत का कंट्री निदेशक किसे नियुक्त किया है। ( तरनजीत सिंह ) 11/05/2017 (Current Affairs)
सातों महाद्वीपों के सबसे ऊँचे पर्वत शिखरों पर सफलतापूर्वक चढ़ाई करने वाली देश की पहली महिला आईपीएस कौन बनी है। ( अपर्णा कुमार ) 11/05/2017 (Current Affairs)
हाल ही में दक्षिण कोरिया में सम्पन्न हुए राष्ट्रपति चुनावों में किस उम्मीदवार को भारी बहुमत के साथ विजयी घोषित किया गया। ( मून जाए-इन ) 11/05/2017 (Current Affairs)
हाल ही में गोदरेज ग्रुप ने अपनी फ्लैगशिप फर्म गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (जीसीपीएल) की कमान किसके हाथों में सौंप दी है।
( निसाबा गोदरेज के हाथों में ) 10/05/2017 (Current Affairs)
निसाबा इतने बड़े आकार की कंपनी संभालने वाली देश की सबसे युवा महिला होगी।
हाल ही में भारत की किस महिला क्रिकेट खिलाड़ी ने विश्व में सबसे ज्यादा वनडे विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। ( झूलन गोस्वामी ) 10/05/2017 (Current Affairs)
हाल ही में देश में पहली बार सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट के किस जज को अवमानना का दोषी मानते हुए छह महीने जेल की सजा सुनाई है। ( जस्टिस सीएस कर्नन को ) 10/05/2017 (Current Affairs)
हाल ही में भारतीय मूल के किस युवा को अमेरिकी सेना ने बतौर साइंटिस्ट नियुक्त किया है। ( मोनार्क शर्मा ) 10/05/2017 (Current Affairs)
हाल ही में ग्लोबल पासपोर्ट इंडेक्स द्वारा वेबसाइट पर जारी की गई दुनिया के सभी पासपोर्ट रैकिंग की एक रिपोर्ट के अनुसार भारत के पासपोर्ट धारकों को कितने देशों में बगैर वीजा जाने की अनुमति है। ( 59 देशों में ) 09/05/2017 (Current Affairs)
इस रिपोर्ट में भारत 59 वीजा मुक्त देशों के साथ 59 वीं रैकिंग पर है एवं सयुंक्त राज्य अमेरिका (USA) और यूनाइटेड किंगडम (यूके) 147 वीजा मुक्त देशों के साथ सूचि में नंबर वन की पोजीशन पर है।
हाल ही में किस यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने दृष्टिहीन लोगो के लिए सिंथेटिक रेटिना बनाने में सफलता हासिल की है। (ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी) 09/05/2017 (Current Affairs)
दुनिया की सबसे महंगी करेंसी कौनसी है। (बिटकॉइन) 09/05/2017 (Current Affairs)
वर्तमान में एक बिटकॉइन की कीमत लगभग 1708.85 यूएस डॉलर ( करीब 110297. 97 रुपए ) है।
हाल ही में फ्रांस के नए (सबसे युवा) राष्ट्रपति कौन बने है। ( इमैनुएल मेक्रों ) 09/05/2017 (Current Affairs)
हाल ही में ऑडिट ब्यूरो ऑफ सर्कुलेशन्स (एबीसी) की ताजा रिपोर्ट के अनुसार पिछले दस सालों में प्रिंट मिडिया क्षेत्र में कितने फीसदी बढ़ोतरी हुई है। ( 4.87 फीसदी ) 09/05/2017 (Current Affairs)
हाल ही में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने 7 दक्षेस देशों के बीच संचार व्यवस्था को सही रखने के लिए शुक्रवार (5/4/2017) को श्री हरिकोटा से किस संचार उपग्रह का सफल परिक्षण किया है। ( दक्षिण एशिया संचार उपग्रह जीसेट - 9 ) 06/05/2017 (Current Affairs)
आठ दक्षेस देशों में से पाकिस्तान इस परियोजना में शामिल नही हुआ है। ( आठ दक्षेस देश :- भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, नेपाल, भूटान, मालदीव, अफगानिस्तान )
हाल ही में गुरुवार (04/04/2017) को भारतीय क्रिकेट टीम की नई जर्सी का अनावरण बीसीसीआई के सीईओ राहुल जौहरी और ओप्पो मोबाइल के अध्यक्ष स्काई ली द्वारा किया गया। अब भारतीय क्रिकेट टीम का नया स्पांसर ओप्पो मोबाइल इंडिया होगा। ओप्पो मोबाइल इंडिया और बीसीसीआई का यह पांच साल का करार अप्रैल 2017 से शुरू हो चुका है। 05/05/2017 (Current Affairs)
हाल ही में वर्ल्ड गोल्ड काउन्सिल की ताजा जारी रिपोर्ट के अनुसार दुनियाभर में गोल्ड की मांग में 18% की कमी आई है जबकि देश में 15% की बिक्री बढ़ी है। इस वर्ष तिमाही जनवरी से मार्च में 112% ज्यादा आयात हुआ है सोना, इस बार 270.1 टन आयात हुआ है सोना। 05/05/2017 (Current Affairs)
हाल ही में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को किस मशहूर यूनिवर्सिटी ने अपने 8 वें वार्षिक दीक्षांत समारोह पर मानद डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया है।
( लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी ) 05/05/2017 (Current Affairs)
हाल ही में अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल महासंघ (फीफा) की ताजा रैकिंग के अनुसार कौनसी टीम को 21 सालों में पहली बार टॉप 100 में जगह मिली है। ( भारत ) 05/05/2017 (Current Affairs)
हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा देश में 434 शहरों में स्वच्छता पर कराये गए सर्वे के अनुसार कौनसा शहर स्वच्छता सूचि में अव्वल आया है। ( इंदौर ) 05/05/2017 (Current Affairs)
हाल ही में जारी हुई आईसीसी टी 20 वर्ल्ड रैंकिंग की रिपोर्ट के मुताबिक टी 20 वर्ल्ड रैंकिंग में कौनसे देश की क्रिकेट टीम अव्वल रही है। ( न्यूजीलैंड ) 04/05/2017 (Current Affairs)
इस रैंकिंग में भारतीय क्रिकेट टीम को चौथा स्थान प्राप्त हुआ है।
हाल ही में दूरसंचार विभाग द्वारा लॉन्च किए गए किस वेब पोर्टल के जरिए आम नागरिक भी अपने क्षेत्र में स्थित मोबाइल टॉवरों से निकलने वाले विकिरण (Radiation) की मात्रा की जाँच कर सकते है। ( तरंग संचार "www.tarangsanchar.gov.in" ) 04/05/2017 (Current Affairs)
भारत का पहला राज्य जिसने हाल ही में किसानों की खेती में मदद के लिए स्वचालित मौसम केन्द्रों को स्थापित करने की एक महत्वकांक्षी परियोजना बनाई है। ( महाराष्ट्र ) 04/05/2017 (Current Affairs)
पूर्व राष्ट्रपति आर वेंकटरमण की पुत्री जिन्हें हाल ही में तमिलनाडु सरकार ने "अवेयर पुरस्कार 2017" से सम्मानित किया है। ( पद्मा वेंकटरमण ) 03/05/2017 (Current Affairs)
उन्हें यह पुरस्कार 30 सालों से राज्य में महिलाओं की सेवा व कुष्ठ रोग से पीड़ित लोगों की सेवा करने के लिए दिया गया है।
हाल ही में किस राज्य में गायों के लिए एम्बुलेंस सेवा व गौ सेवा टोल फ्री नंबर की शुरुआत की गई है। ( उत्तर प्रदेश में ) 03/05/2017 (Current Affairs)
हाल ही में जर्मनी में भारत के नए एम्बेसडर के रूप में किसे नियुक्त किया गया है।
( मुक्ता दत्ता तोमर ) 03/05/2017 (Current Affairs)
हाल ही में वित्त वर्ष बदलने वाला देश का पहला राज्य कौनसा है। ( मध्यप्रदेश ) 03/05/2017 (Current Affairs)
अंग्रेजो के समय से एवं वर्तमान मौजूदा व्यवस्था के तहत 1 अप्रैल से 31 मार्च तक वित्त वर्ष रहता है। लेकिन मध्यप्रदेश में अब 1 जनवरी से 31 दिसंबर तक वित् वर्ष रहेगा।
हाल ही में प्राइसेकोनॉमिक्स द्वारा दुनिया के देशों में शादी की उम्र पर किये गए अध्ययन के अनुसार भारत में शादी की औसत उम्र क्या है। ( 22.8 ) 02/05/2017 (Current Affairs)
हाल ही में फॉर्मूला ई रेस कार चलाने वाली भारत की पहली महिला कौन बनी है।
( एक्ट्रेस गुल पनाग ) 02/05/2017 (Current Affairs)
हाल ही में दुबई में घूमने जाने वाले पर्यटकों की लिस्ट में कौनसा देश टॉप 100 टूरिस्ट सोर्स मार्किट में लगातार दूसरी बार भी टॉप पर रहा है। ( भारत ) 01/05/2017 (Current Affairs)
हाल ही में अडानी ग्रुप ने ऑस्ट्रेलिया में अपने 21.7 अरब डॉलर के कोल माइन प्रोजेक्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की किस राज्य सरकार के साथ रॉयल्टी पेमेंट पर बड़ी डील की है।
( क्वींसलैंड की सरकार के साथ ) 31/05/2017 (Current Affairs)
हाल ही में एक्सपोर्ट प्रमोशन काउन्सिल फॉर हैंडीक्राफ्ट ( ईपीसीएच ) के नए चेयरमैन के रूप में किसे नियुक्त किया गया है।
( ओ. पी. प्रहलादका ) 31/05/2017 (Current Affairs)
इन्हें देश और विदेश में लकड़ी व जुट जैसे क्राफ्ट मेटेरियल के विशेषज्ञ के रूप में जाना जाता है।
हाल ही में किस कंपनी को कैशलेस टाउनशिप और कैशलेस बिक्री के साथ सीएसआर क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यो के लिए बिजनेस वर्ल्ड डिजिटल इंडिया अवार्ड और इंडिया सीएसआर लीडरशिप समिट अवार्ड से सम्मानित किया गया है। ( गुजरात नर्मदा वैली फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड ) 31/05/2017 (Current Affairs)
हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट कॉउंसिल (आईसीसी) की ताजा वनडे रैकिंग में भारत के किस एकमात्र बल्लेबाज को टॉप-10 में जगह मिली है। ( विराट कोहली, तीसरा स्थान ) 31/05/2017 (Current Affairs)
इस वनडे रैकिंग में दक्षिण अफ्रिका के बल्लेबाज एबी डिविलियर्स को पहले स्थान पर शामिल किया गया है।
हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी 29 मई से 3 जून तक किन चार यूरोपीय देशों की यात्रा पर रहेंगे। ( जर्मनी, स्पेन, रूस और फ्रांस )
29/05/2017 (Current Affairs)
हाल ही में अंतरराष्ट्रीय कंसल्टेंसी फर्म डेलॉय की एक सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक कौनसे देश की टैक्स प्रणाली सबसे ज्यादा जटिल मानी गई है।
( चीन ) 29/05/2017 (Current Affairs)
इस रिपोर्ट के मुताबिक जटिल टैक्स प्रणाली में चीन के बाद भारत दूसरे स्थान पर है।
हाल ही में शुक्रवार (26/05/2017) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एशिया के कौनसे सबसे लंबे ब्रिज का उद्घाटन करेंगे। ( धोला-सदिया ) 26/05/2017 (Current Affairs) इस ब्रिज के चालू होने के बाद असम और अरुणाचल के बीच की दूरी में 4 घंटे की कमी आ जाएगी। यह ब्रिज ब्रह्मपुत्र नदी पर बनाया गया है।
हाल ही में इंटरनेशनल फर्टिलाइजर एसोसिएशन (आईएफए) के चेयरमैन के रूप में किसे चुना गया है। ( को-ऑपरेटिव इफ्को के सयुंक्त प्रबंध निदेशक राकेश कपूर को ) 26/05/2017 (Current Affairs)
हाल ही में विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) ने दुनिया के 220 देशों के 721 शहरों की स्टडी करने के बाद दुनिया के सबसे ज्यादा भीड़भाड़ वाले शहरों की एक रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया में सबसे ज्यादा भीड़भाड़ वाले शहरों में भारत के किन दो शहरों को शामिल किया गया है। ( मुंबई और कोटा ) 26/05/2017 (Current Affairs)
हाल ही में फिक्की के बेस्ट प्रेक्टिसेज इन स्मार्ट पुलिसिंग अवार्ड 2017 किसे सम्मानित गया है।
( जयपुर कमिशनरेट को ) 26/05/2017 (Current Affairs)
हाल ही में मूडीज रेटिंग्स एजेंसी ने देशों की इकोनॉमी की एक रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट के अनुसार भारत इकोनॉमी रेटिंग्स में कौनसे स्थान पर है। ( भारत जंक से एक ग्रेड ऊपर 'बीएए3' के साथ स्थिर आउटलुक रेटिंग पर है। ) 25/05/2017 (Current Affairs)
पूर्व पीएम नरसिम्हा राव के आध्यात्मिक गुरु व पूर्व पीएम चंद्रशेखर के करीबी और विदेशी हस्तियों के भी करीबी माने जाने वाले मशहूर तांत्रिक जिनका हाल ही में (23/05/17) मंगलवार को दिल्ली के अपोलो अस्पताल में निधन हो गया। ( चंद्रास्वामी ) 24/05/2017 (Current Affairs)
हॉलीवुड की दुनिया में मशहूर पात्र 'जेम्स बॉन्ड' का किरदार निभाने वाले तीसरे अभिनेता जिनका हाल ही में 89 साल की उम्र में निधन हो गया।
( रोजर मूर )
24/05/2017 (Current Affairs)
हाल ही में टाटा संस ने अपने नए चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (सीएफओ) के रूप में किसे नियुक्त किया है।
( सौरभ अग्रवाल ) 23/05/2017 (Current Affairs)
सौरभ अग्रवाल वर्तमान में आदित्य बिरला समूह के रणनीति प्रमुख (हैड ऑफ स्ट्रेटजी) है। वह टाटा संस में जुलाई 2017 से कार्यभार संभालेंगे।
मशहूर क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के जीवन पर आधारित 'सचिन ए बिलियन ड्रीम्स' नामक बायोपिक जल्द ही लॉन्च होगी। 22/05/2017 (Current Affairs)
Release Date - 26/05/2017 ( Sachin a Billion Dreams )
Movie Director - James Erskine
Music Director - A. R. Rahman
Produced by - Ravi Bhagchandka & Carnival Motion Pictures
हाल ही में भारतीय मूल की किस महिला ने लन्दन में हुए कॉर्पोरेशन चुनाव में निर्दलीय के रूप में जीत हासिल की है। ( रेहाना अमीर )
22/05/2017 (Current Affairs)
हाल ही में किन दो भारतीय सैनिकों को सयुंक्त राष्ट्र द्वारा मरणोपरान्त यूएन मेडल से सम्मानित किया जाएगा।
( राइफलमैन बृजेश थापा, रवि कुमार को ) 22/05/2017 (Current Affairs)
हाल ही में पांच दिनों में दूसरी बार एवरेस्ट फतेह करने वाली पहली महिला कौन बनी है।
( अंशु जमसेंपा ) 22/05/2017 (Current Affairs)
हाल ही शंघाई में सम्पन्न हुई विश्वकप तीरंदाजी स्पर्धा में किन तीन भारतीय खिलाडियों ने स्वर्ण पदक जीता है। ( अभिषेक वर्मा, चित्रा राजू श्रीधर और अमनजीत सिंह ने ) 21/05/2017 (Current Affairs)
अमेरिका में संपन्न हुए दुनिया के सबसे बड़े प्री-कॉलेज साइंस कम्पीटिशन को किस भारतीय ने जीता है।
( जमशेदपुर के प्रशांत रंगनाथन ने ) 21/05/2017 (Current Affairs)
हाल ही में पेटीएम पेमेंट बैंक की पहली सीईओ किसे बनाया गया है।
( रेनू सती )
20/05/2017 (Current Affairs)
हाल ही में गुजरात से जुड़े किस शिक्षाविद को यूपीएससी का नया सदस्य बनाया गया है।
( मनोज सोनी ) 20/05/2017 (Current Affairs)
हाल ही में इंटरनेट प्रोफेशनल नेटवर्क कंपनी लिंकेडीन द्वारा किये गए सर्वे के अनुसार भारत की कौनसी कंपनी इस समय सबसे आकर्षक नियोक्ता है। ( फ्लिपकार्ट ) 19/05/2017 (Current Affairs)
केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री जिनका हाल ही में दिल का दौरा पड़ने की वजह से 61 साल की उम्र में निधन हो गया।
( अनिल माधव दवे )
19/05/2017 (Current Affairs)
फिल्मो में माँ का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री जिनका हाल ही में दिल का दौरा पड़ने की वजह से 59 साल की उम्र में निधन हो गया।
( रीमा लागू ) 19/05/2017 (Current Affairs)
हाल ही में आईआईटी दिल्ली के शोधकर्ताओं ने कौनसा नया सबसे सस्ता (मात्र 10 रुपए का) नैनो श्वांस फिल्टर विकसित किया है। ( नासोफिल्टर ) 19/05/2017 (Current Affairs)
हाल ही में भारत की किस अंतरिक्ष संस्था को प्रतिष्ठित इंदिरा गांधी शांति, निरस्त्रीकरण और विकास पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। ( भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन, (इसरो) ) 19/05/2017 (Current Affairs)
हाल ही में अमेरिकी बिजनेस मैग्जीन फोर्ब्स ने लोगो की जिंदगी में बदलाव के साथ साथ अपनी इंडस्ट्री में बदलाव लाने वाले दुनिया के टॉप-25 हस्तियों की 'ग्लोबल गेम चेंजर्स' नामक एक सूचि जारी की है। इस सूचि के अनुसार किस मशहूर भारतीय हस्ती को टॉप-25 में पहला स्थान मिला है।
( मुकेश अंबानी ) 18/05/2017 (Current Affairs)
मशहूर फिल्म बाहुबली की कहानी पर आधारित किताब जल्द ही हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, तेलुगू और मलयालम भाषा में प्रकाशित होगी। पहली किताब 'द राइज ऑफ शिवगामी' के नाम से प्रकाशित की जाएगी। 18/05/2017 (Current Affairs)
हाल ही में भारतीय डाक विभाग ने पोस्टमैनों को हाईटेक करने के लिए कौनसी नई मोबाइल एप्लीकेशन का शुभारंभ किया है। ( पोस्टमैन मोबाइल एप्लीकेशन ) 16/05/2017 (Current Affairs)
हाल ही में अमेरिकी बिज़नेस मैग्जीन फोर्ब्स ने निवेश से पैसा बनाने वाले दुनिया के टॉप 100 वेंचर कैपिटलिस्ट की सूचि " मिडास 2017 " जारी की है। इस सूचि के अनुसार दुनिया में वेंचर कैपिटल द्वारा पैसा बनाने में कौन नंबर वन की पोजीशन पर है। ( सिकवाइआ कैपिटल के जिम गोएज ) 15/05/2017 (Current Affairs)
हाल ही में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी सोमवार को (15/05/2017) एक दिवसीय यात्रा पर जयपुर जाएंगे। वे बिड़ला सभागार में आयोजित की गई पूर्व उपराष्ट्रपति भैरोसिंह शेखावत की स्मृति में प्रथम व्याख्यान माला में मुख्य अतिथि होंगे। 15/05/2017 (Current Affairs)
हाल ही में पूरी दुनिया में 150 देशों से ज्यादा देशों के करीब दो लाख कम्प्यूटरों को लॉक करके फिरौती माँगने वाला रैनसमवेयर (कम्प्यूटर वायरस) कौनसा है। ( वानाक्राई ) 15/05/2017 (Current Affairs)
हाल ही में भारत के किस खिलाड़ी ने सीनियर एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप जीतकर गोल्ड मैडल अपने नाम किया है। ( बजरंग पूनिया ) 14/05/2017 (Current Affairs)
हाल ही विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने किस मशहूर अभिनेता को अपना नया सदभावना दूत नियुक्त किया है। ( अमिताभ बच्चन को ) 13/05/2017 (Current Affairs)
हाल ही में फोर्ब्स द्वारा पश्चिम एशिया के लिए जारी की गई रैकिंग "अरब वर्ल्ड 2017" के अनुसार किन दो उद्यमियों को टॉप-100 भारतीय कारोबारियों की सूचि में शामिल किया गया है। ( लूलू ग्रुप इंटरनेशनल के प्रबंध निदेशक युसूफ अली और पेप्सिको इंटरनेशनल के पश्चिम एशिया व अफ्रीका के मुख्य कार्यकारी संजीव चड्ढा को )
13/05/2017 (Current Affairs)
हाल ही में जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू ) दिल्ली के नए चांसलर के रूप में किसे नियुक्त किया गया है। (वैज्ञानिक एवं पूर्व डीआरडीओ चीफ विजय कुमार सारस्वत को) 13/05/2017 (Current Affairs)
हाल ही में आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) की प्रबंध निदेशक एवं सीईओ चंदा कोचर को महिला कॉर्पोरेट सिटीजनशिप के लिए वाशिंगटन में 'वुडरॉ विल्सन अवॉर्ड' से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान पाने वाली चंदा कोचर पहली भारतीय महिला है। 12/05/2017 (Current Affairs)
जापान के सॉफ्टबैंक समूह को वर्ष 2016-17 में भारत की किन दो स्टार्टअप कंपनियों में निवेश करने से करीब 9000 करोड़ रुपए ( 1.4 अरब डॉलर ) से अधिक का नुकसान हुआ है। ( स्नैपडील और ओला कैब्स ) 11/05/2017 (Current Affairs)
इंटरनेट की दुनिया में मशहूर वेबसाइट टवीटर (twitter) ने भारत का कंट्री निदेशक किसे नियुक्त किया है। ( तरनजीत सिंह ) 11/05/2017 (Current Affairs)
सातों महाद्वीपों के सबसे ऊँचे पर्वत शिखरों पर सफलतापूर्वक चढ़ाई करने वाली देश की पहली महिला आईपीएस कौन बनी है। ( अपर्णा कुमार ) 11/05/2017 (Current Affairs)
हाल ही में दक्षिण कोरिया में सम्पन्न हुए राष्ट्रपति चुनावों में किस उम्मीदवार को भारी बहुमत के साथ विजयी घोषित किया गया। ( मून जाए-इन ) 11/05/2017 (Current Affairs)
हाल ही में गोदरेज ग्रुप ने अपनी फ्लैगशिप फर्म गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (जीसीपीएल) की कमान किसके हाथों में सौंप दी है।
( निसाबा गोदरेज के हाथों में ) 10/05/2017 (Current Affairs)
निसाबा इतने बड़े आकार की कंपनी संभालने वाली देश की सबसे युवा महिला होगी।
हाल ही में भारत की किस महिला क्रिकेट खिलाड़ी ने विश्व में सबसे ज्यादा वनडे विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। ( झूलन गोस्वामी ) 10/05/2017 (Current Affairs)
हाल ही में देश में पहली बार सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट के किस जज को अवमानना का दोषी मानते हुए छह महीने जेल की सजा सुनाई है। ( जस्टिस सीएस कर्नन को ) 10/05/2017 (Current Affairs)
हाल ही में भारतीय मूल के किस युवा को अमेरिकी सेना ने बतौर साइंटिस्ट नियुक्त किया है। ( मोनार्क शर्मा ) 10/05/2017 (Current Affairs)
हाल ही में ग्लोबल पासपोर्ट इंडेक्स द्वारा वेबसाइट पर जारी की गई दुनिया के सभी पासपोर्ट रैकिंग की एक रिपोर्ट के अनुसार भारत के पासपोर्ट धारकों को कितने देशों में बगैर वीजा जाने की अनुमति है। ( 59 देशों में ) 09/05/2017 (Current Affairs)
इस रिपोर्ट में भारत 59 वीजा मुक्त देशों के साथ 59 वीं रैकिंग पर है एवं सयुंक्त राज्य अमेरिका (USA) और यूनाइटेड किंगडम (यूके) 147 वीजा मुक्त देशों के साथ सूचि में नंबर वन की पोजीशन पर है।
हाल ही में किस यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने दृष्टिहीन लोगो के लिए सिंथेटिक रेटिना बनाने में सफलता हासिल की है। (ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी) 09/05/2017 (Current Affairs)
दुनिया की सबसे महंगी करेंसी कौनसी है। (बिटकॉइन) 09/05/2017 (Current Affairs)
वर्तमान में एक बिटकॉइन की कीमत लगभग 1708.85 यूएस डॉलर ( करीब 110297. 97 रुपए ) है।
हाल ही में फ्रांस के नए (सबसे युवा) राष्ट्रपति कौन बने है। ( इमैनुएल मेक्रों ) 09/05/2017 (Current Affairs)
हाल ही में ऑडिट ब्यूरो ऑफ सर्कुलेशन्स (एबीसी) की ताजा रिपोर्ट के अनुसार पिछले दस सालों में प्रिंट मिडिया क्षेत्र में कितने फीसदी बढ़ोतरी हुई है। ( 4.87 फीसदी ) 09/05/2017 (Current Affairs)
हाल ही में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने 7 दक्षेस देशों के बीच संचार व्यवस्था को सही रखने के लिए शुक्रवार (5/4/2017) को श्री हरिकोटा से किस संचार उपग्रह का सफल परिक्षण किया है। ( दक्षिण एशिया संचार उपग्रह जीसेट - 9 ) 06/05/2017 (Current Affairs)
आठ दक्षेस देशों में से पाकिस्तान इस परियोजना में शामिल नही हुआ है। ( आठ दक्षेस देश :- भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, नेपाल, भूटान, मालदीव, अफगानिस्तान )
हाल ही में गुरुवार (04/04/2017) को भारतीय क्रिकेट टीम की नई जर्सी का अनावरण बीसीसीआई के सीईओ राहुल जौहरी और ओप्पो मोबाइल के अध्यक्ष स्काई ली द्वारा किया गया। अब भारतीय क्रिकेट टीम का नया स्पांसर ओप्पो मोबाइल इंडिया होगा। ओप्पो मोबाइल इंडिया और बीसीसीआई का यह पांच साल का करार अप्रैल 2017 से शुरू हो चुका है। 05/05/2017 (Current Affairs)
हाल ही में वर्ल्ड गोल्ड काउन्सिल की ताजा जारी रिपोर्ट के अनुसार दुनियाभर में गोल्ड की मांग में 18% की कमी आई है जबकि देश में 15% की बिक्री बढ़ी है। इस वर्ष तिमाही जनवरी से मार्च में 112% ज्यादा आयात हुआ है सोना, इस बार 270.1 टन आयात हुआ है सोना। 05/05/2017 (Current Affairs)
हाल ही में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को किस मशहूर यूनिवर्सिटी ने अपने 8 वें वार्षिक दीक्षांत समारोह पर मानद डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया है।
( लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी ) 05/05/2017 (Current Affairs)
हाल ही में अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल महासंघ (फीफा) की ताजा रैकिंग के अनुसार कौनसी टीम को 21 सालों में पहली बार टॉप 100 में जगह मिली है। ( भारत ) 05/05/2017 (Current Affairs)
हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा देश में 434 शहरों में स्वच्छता पर कराये गए सर्वे के अनुसार कौनसा शहर स्वच्छता सूचि में अव्वल आया है। ( इंदौर ) 05/05/2017 (Current Affairs)
हाल ही में जारी हुई आईसीसी टी 20 वर्ल्ड रैंकिंग की रिपोर्ट के मुताबिक टी 20 वर्ल्ड रैंकिंग में कौनसे देश की क्रिकेट टीम अव्वल रही है। ( न्यूजीलैंड ) 04/05/2017 (Current Affairs)
इस रैंकिंग में भारतीय क्रिकेट टीम को चौथा स्थान प्राप्त हुआ है।
हाल ही में दूरसंचार विभाग द्वारा लॉन्च किए गए किस वेब पोर्टल के जरिए आम नागरिक भी अपने क्षेत्र में स्थित मोबाइल टॉवरों से निकलने वाले विकिरण (Radiation) की मात्रा की जाँच कर सकते है। ( तरंग संचार "www.tarangsanchar.gov.in" ) 04/05/2017 (Current Affairs)
भारत का पहला राज्य जिसने हाल ही में किसानों की खेती में मदद के लिए स्वचालित मौसम केन्द्रों को स्थापित करने की एक महत्वकांक्षी परियोजना बनाई है। ( महाराष्ट्र ) 04/05/2017 (Current Affairs)
पूर्व राष्ट्रपति आर वेंकटरमण की पुत्री जिन्हें हाल ही में तमिलनाडु सरकार ने "अवेयर पुरस्कार 2017" से सम्मानित किया है। ( पद्मा वेंकटरमण ) 03/05/2017 (Current Affairs)
उन्हें यह पुरस्कार 30 सालों से राज्य में महिलाओं की सेवा व कुष्ठ रोग से पीड़ित लोगों की सेवा करने के लिए दिया गया है।
हाल ही में किस राज्य में गायों के लिए एम्बुलेंस सेवा व गौ सेवा टोल फ्री नंबर की शुरुआत की गई है। ( उत्तर प्रदेश में ) 03/05/2017 (Current Affairs)
हाल ही में जर्मनी में भारत के नए एम्बेसडर के रूप में किसे नियुक्त किया गया है।
( मुक्ता दत्ता तोमर ) 03/05/2017 (Current Affairs)
हाल ही में वित्त वर्ष बदलने वाला देश का पहला राज्य कौनसा है। ( मध्यप्रदेश ) 03/05/2017 (Current Affairs)
अंग्रेजो के समय से एवं वर्तमान मौजूदा व्यवस्था के तहत 1 अप्रैल से 31 मार्च तक वित्त वर्ष रहता है। लेकिन मध्यप्रदेश में अब 1 जनवरी से 31 दिसंबर तक वित् वर्ष रहेगा।
हाल ही में प्राइसेकोनॉमिक्स द्वारा दुनिया के देशों में शादी की उम्र पर किये गए अध्ययन के अनुसार भारत में शादी की औसत उम्र क्या है। ( 22.8 ) 02/05/2017 (Current Affairs)
हाल ही में फॉर्मूला ई रेस कार चलाने वाली भारत की पहली महिला कौन बनी है।
( एक्ट्रेस गुल पनाग ) 02/05/2017 (Current Affairs)
हाल ही में दुबई में घूमने जाने वाले पर्यटकों की लिस्ट में कौनसा देश टॉप 100 टूरिस्ट सोर्स मार्किट में लगातार दूसरी बार भी टॉप पर रहा है। ( भारत ) 01/05/2017 (Current Affairs)
Comments
Post a Comment