हाल ही में रिसर्च फर्म हुरुन इंडिया ने देश में एक हजार करोड़ रुपए से ज्यादा संपति वाले 617 लोगों की एक सूचि जारी की है। इस सूचि के मुताबिक सबसे ज्यादा संपति के मामलें में देश में अव्वल कौन है। ( मुकेश अंबानी )
रिसर्च फर्म हुरुन इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार मुकेश अंबानी की संपति एक साल में 58% बढ़ी है। जबकि आचार्य बालकृष्ण की संपति 173% तेजी से बढ़ रही है।
विश्व की सबसे धनी महिला व सौंदर्य प्रसाधन कंपनी लॉरियल की मालकिन जिनका हाल ही में 94 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। ( लिलियन बेटनकोर्ट )
हाल ही में आईसीआईसीआई बैंक ने आईओएस के बाद फिंगरप्रिंट से लॉगिन होने वाला कौनसा नया एप लॉन्च किया है।
( थंब लॉगिन एप )
हाल ही में चीन की जेटीई कंपनी ने भारत की किन तीन मशहूर कंपनियों से मिलकर प्री5जी का ट्रायल शुरू कर दिया है।
( एयरटेल, वोडाफोन, जिओ )
1983 क्रिकेट वर्ल्ड कप की पहली खिताबी जीत पर आधारित फिल्म "83" में कप्तान कपिल देव की भूमिका में बॉलीवुड के कौनसे अभिनेता नजर आएंगे। ( रणवीर सिंह )
हाल ही में केंद्र सरकार के फैसले के अनुसार देशभर में विभिन्न सेक्टर में न्यूनतम वेतन तय करने के लिए सलाहकार बोर्ड बनाये जाएगें।
हाल ही में फोर्ब्स द्वारा जारी की गई दुनिया में सर्वाधिक कमाई करने वाली अभिनेत्रियों की सूचि के मुताबिक किस भारतीय अभिनेत्री को टॉप-10 में शामिल किया गया है। ( प्रियंका चौपड़ा )
वैश्विक जॉब वेबसाइट इनडीड द्वारा किये गए सर्वे के अनुसार वर्ष 2017 के लिए भारत के टॉप-50 ऑफिस वर्कप्लेस की जारी की गई सूचि के अनुसार कौनसी तीन कंपनियां देश में वर्कप्लेस के हिसाब से सबसे अच्छी मानी गई है। ( गूगल, भेल, एसबीआई )
मैटेरियल रिसर्च के लिए प्रतिष्ठित वॉन हिप्पल अवार्ड पाने वाले पहले एशियाई व्यक्ति है।
( प्रख्यात वैज्ञानिक व भारत रत्न प्रो0 सीएनआर रॉव )
हाल ही में देश की पहली इलेक्ट्रिक बस किस राज्य में लॉन्च की गई है। ( हिमाचल प्रदेश )
मोबाइल के 15 अंकों वाले आईएमईआई नंबर से छेड़छाड़ करने पर केंद्र सरकार ने हाल ही में टेलीग्राफ कानून में बदलाव कर कितने साल की सजा का प्रावधान कर दिया है। ( 3 साल की सजा का )
हाल ही में देश का पहला एनिमल लॉ सेंटर कहाँ खोला गया है। ( नलसर यूनिवर्सिटी, हैदराबाद )
केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी द्वारा एनिमल लॉ सेंटर का शुभारंभ किया गया।
इंटरनेट की दुनिया में मशहूर सोशल मिडिया कंपनी फेसबुक ने अपने यूजर्स के लिए आपदा समय में मदद के लिए कौनसे नए फीचर को लांच किया है। ( क्राइसिस रेस्पोंस सेंटर )
हाल ही में उत्तर प्रदेश के किस शहर का नाम बदलकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर रख दिया गया है।
( मुगलसराय )
हाल ही में द इंडियन न्यूज़ पेपर सोसाइटी (आईएनएस) की नव-नियुक्त प्रेसिडेंट किसे चुना गया है।
( बिजनेस स्टैंडर्ड की अकीला उरानकर को )
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी हारून लोगर्ट की दी गई जानकारी के अनुसार बॉलीवुड की कौनसी मशहूर अभिनेत्री अफ्रीका की टी-20 ग्लोबल लीग में स्टेलेनबोश फ्रेंचाइजी की मालकिन बन गई है। ( प्रीति जिंटा )
हाल ही में फुटबॉल लीग 'प्रीमियर फुटबॉल' में केरल कोबराज की को-ऑनर कौनसी मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री बनी है।
( सनी लियोनी )
सनी लियोनी इस टीम की ब्रांड एम्बेसडर भी है।
देश का दूसरा न्यूक्लिएर फ्यूल कॉम्प्लेक्स जल्द ही किस राज्य में स्थापित किया जाएगा।
( राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के रावतभाटा में )
देश का पहला न्यूक्लिएर फ्यूल कॉम्प्लेक्स (एनएफसी) हैदराबाद में स्थित है। न्यूक्लिएर फ्यूल कॉम्प्लेक्स द्वारा परमाणु बिजलीघरों को यूरेनियम फ्यूल बंडल उपलब्ध कराये जाते है।
हाल ही में देश की पहली फुलटाइम रक्षामंत्री कौन बनी है। ( निर्मला सीतारमण )
1975, 1980-82 में रक्षा मंत्री रह चुकी इंदिरा गाँधी के बाद निर्मला सीतारमण देश की दूसरी महिला रक्षा मंत्री बनी है।
कर्नाटक में साम्प्रदायिकता व कट्टरपंथ के खिलाफ आवाज उठाने वाली किस वरिष्ठ कन्नड़ पत्रकार की हाल ही में मंगलवार (05/09/2017) को बदमाशों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई। ( गौरी लंकेश )
हाल ही में केंद्र सरकार ने देश का नया महालेखा परीक्षक (सीएजी) किसे नियुक्त किया है। ( राजीव महर्षि )
हाल ही में केंद्र सरकार ने भारत चुनाव आयोग में किसे आयुक्त नियुक्त किया है। ( सुनील अरोड़ा )
हाल ही में केंद्र सरकार ने महालेखा परीक्षक (सीएजी) का उप-नियंत्रक किसे नियुक्त किया है। ( रंजन कुमार )
हाल ही में निति आयोग के नए उपाध्यक्ष के रूप में किस मशहूर (दुनिया में अर्थशास्त्रियों में शुमार) अर्थशास्त्री को नियुक्त किया गया है। ( राजीव कुमार )
हाल ही में मार्केटिंग रिसर्च फर्म इप्सोस द्वारा दुनिया में किये गए एक सर्वे के मुताबिक कौनसा देश दुनिया में इंटरनेट निर्भरता के मामले में नंबर वन पोजीशन पर है। ( भारत, 82% निर्भरता )
केंद्र सरकार के मेक इन इंडिया अभियान के तहत राजस्थान के नीमराना में इकाई स्थापित करने वाला जापान का काय ग्रुप अपनी सहयोगी इकाई काय इंडिया में 175 करोड़ रुपए का नया निवेश करेगा।
20 की उम्र पार करने से पहले ही करोड़पति और 36 की उम्र में अरबपति बनने वाले भारतीय मूल के भाविन तुराखिया ने हाल ही में कम्पीटीटर स्लैक (मैसेजिंग प्लेटफार्म) जैसे प्लेटफार्म "फ्लॉक" में 288 करोड़ रुपए निवेश करने की घोषणा की है।
खनन क्षेत्र की मशहूर कंपनी वेदांता लिमिटेड ने हाल ही में अपना नया अंतरिम मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) किसे नियुक्त किया है। ( कुलदीप कौरा )
हाल ही में भारत में मशहूर फाइनेंस कंपनी दीवान हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (डीएचएफएल) ने किसे अपना नया सयुंक्त प्रबंध निदेशक एवं सीईओ नियुक्त किया है। ( हर्षिल मेहता )
रिसर्च फर्म हुरुन इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार मुकेश अंबानी की संपति एक साल में 58% बढ़ी है। जबकि आचार्य बालकृष्ण की संपति 173% तेजी से बढ़ रही है।
विश्व की सबसे धनी महिला व सौंदर्य प्रसाधन कंपनी लॉरियल की मालकिन जिनका हाल ही में 94 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। ( लिलियन बेटनकोर्ट )
हाल ही में आईसीआईसीआई बैंक ने आईओएस के बाद फिंगरप्रिंट से लॉगिन होने वाला कौनसा नया एप लॉन्च किया है।
( थंब लॉगिन एप )
हाल ही में चीन की जेटीई कंपनी ने भारत की किन तीन मशहूर कंपनियों से मिलकर प्री5जी का ट्रायल शुरू कर दिया है।
( एयरटेल, वोडाफोन, जिओ )
1983 क्रिकेट वर्ल्ड कप की पहली खिताबी जीत पर आधारित फिल्म "83" में कप्तान कपिल देव की भूमिका में बॉलीवुड के कौनसे अभिनेता नजर आएंगे। ( रणवीर सिंह )
हाल ही में केंद्र सरकार के फैसले के अनुसार देशभर में विभिन्न सेक्टर में न्यूनतम वेतन तय करने के लिए सलाहकार बोर्ड बनाये जाएगें।
हाल ही में फोर्ब्स द्वारा जारी की गई दुनिया में सर्वाधिक कमाई करने वाली अभिनेत्रियों की सूचि के मुताबिक किस भारतीय अभिनेत्री को टॉप-10 में शामिल किया गया है। ( प्रियंका चौपड़ा )
वैश्विक जॉब वेबसाइट इनडीड द्वारा किये गए सर्वे के अनुसार वर्ष 2017 के लिए भारत के टॉप-50 ऑफिस वर्कप्लेस की जारी की गई सूचि के अनुसार कौनसी तीन कंपनियां देश में वर्कप्लेस के हिसाब से सबसे अच्छी मानी गई है। ( गूगल, भेल, एसबीआई )
मैटेरियल रिसर्च के लिए प्रतिष्ठित वॉन हिप्पल अवार्ड पाने वाले पहले एशियाई व्यक्ति है।
( प्रख्यात वैज्ञानिक व भारत रत्न प्रो0 सीएनआर रॉव )
हाल ही में देश की पहली इलेक्ट्रिक बस किस राज्य में लॉन्च की गई है। ( हिमाचल प्रदेश )
मोबाइल के 15 अंकों वाले आईएमईआई नंबर से छेड़छाड़ करने पर केंद्र सरकार ने हाल ही में टेलीग्राफ कानून में बदलाव कर कितने साल की सजा का प्रावधान कर दिया है। ( 3 साल की सजा का )
हाल ही में देश का पहला एनिमल लॉ सेंटर कहाँ खोला गया है। ( नलसर यूनिवर्सिटी, हैदराबाद )
केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी द्वारा एनिमल लॉ सेंटर का शुभारंभ किया गया।
इंटरनेट की दुनिया में मशहूर सोशल मिडिया कंपनी फेसबुक ने अपने यूजर्स के लिए आपदा समय में मदद के लिए कौनसे नए फीचर को लांच किया है। ( क्राइसिस रेस्पोंस सेंटर )
हाल ही में उत्तर प्रदेश के किस शहर का नाम बदलकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर रख दिया गया है।
( मुगलसराय )
हाल ही में द इंडियन न्यूज़ पेपर सोसाइटी (आईएनएस) की नव-नियुक्त प्रेसिडेंट किसे चुना गया है।
( बिजनेस स्टैंडर्ड की अकीला उरानकर को )
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी हारून लोगर्ट की दी गई जानकारी के अनुसार बॉलीवुड की कौनसी मशहूर अभिनेत्री अफ्रीका की टी-20 ग्लोबल लीग में स्टेलेनबोश फ्रेंचाइजी की मालकिन बन गई है। ( प्रीति जिंटा )
हाल ही में फुटबॉल लीग 'प्रीमियर फुटबॉल' में केरल कोबराज की को-ऑनर कौनसी मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री बनी है।
( सनी लियोनी )
सनी लियोनी इस टीम की ब्रांड एम्बेसडर भी है।
देश का दूसरा न्यूक्लिएर फ्यूल कॉम्प्लेक्स जल्द ही किस राज्य में स्थापित किया जाएगा।
( राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के रावतभाटा में )
देश का पहला न्यूक्लिएर फ्यूल कॉम्प्लेक्स (एनएफसी) हैदराबाद में स्थित है। न्यूक्लिएर फ्यूल कॉम्प्लेक्स द्वारा परमाणु बिजलीघरों को यूरेनियम फ्यूल बंडल उपलब्ध कराये जाते है।
हाल ही में देश की पहली फुलटाइम रक्षामंत्री कौन बनी है। ( निर्मला सीतारमण )
1975, 1980-82 में रक्षा मंत्री रह चुकी इंदिरा गाँधी के बाद निर्मला सीतारमण देश की दूसरी महिला रक्षा मंत्री बनी है।
कर्नाटक में साम्प्रदायिकता व कट्टरपंथ के खिलाफ आवाज उठाने वाली किस वरिष्ठ कन्नड़ पत्रकार की हाल ही में मंगलवार (05/09/2017) को बदमाशों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई। ( गौरी लंकेश )
हाल ही में केंद्र सरकार ने देश का नया महालेखा परीक्षक (सीएजी) किसे नियुक्त किया है। ( राजीव महर्षि )
हाल ही में केंद्र सरकार ने भारत चुनाव आयोग में किसे आयुक्त नियुक्त किया है। ( सुनील अरोड़ा )
हाल ही में केंद्र सरकार ने महालेखा परीक्षक (सीएजी) का उप-नियंत्रक किसे नियुक्त किया है। ( रंजन कुमार )
हाल ही में निति आयोग के नए उपाध्यक्ष के रूप में किस मशहूर (दुनिया में अर्थशास्त्रियों में शुमार) अर्थशास्त्री को नियुक्त किया गया है। ( राजीव कुमार )
हाल ही में मार्केटिंग रिसर्च फर्म इप्सोस द्वारा दुनिया में किये गए एक सर्वे के मुताबिक कौनसा देश दुनिया में इंटरनेट निर्भरता के मामले में नंबर वन पोजीशन पर है। ( भारत, 82% निर्भरता )
केंद्र सरकार के मेक इन इंडिया अभियान के तहत राजस्थान के नीमराना में इकाई स्थापित करने वाला जापान का काय ग्रुप अपनी सहयोगी इकाई काय इंडिया में 175 करोड़ रुपए का नया निवेश करेगा।
20 की उम्र पार करने से पहले ही करोड़पति और 36 की उम्र में अरबपति बनने वाले भारतीय मूल के भाविन तुराखिया ने हाल ही में कम्पीटीटर स्लैक (मैसेजिंग प्लेटफार्म) जैसे प्लेटफार्म "फ्लॉक" में 288 करोड़ रुपए निवेश करने की घोषणा की है।
खनन क्षेत्र की मशहूर कंपनी वेदांता लिमिटेड ने हाल ही में अपना नया अंतरिम मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) किसे नियुक्त किया है। ( कुलदीप कौरा )
हाल ही में भारत में मशहूर फाइनेंस कंपनी दीवान हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (डीएचएफएल) ने किसे अपना नया सयुंक्त प्रबंध निदेशक एवं सीईओ नियुक्त किया है। ( हर्षिल मेहता )
Comments
Post a Comment