Skip to main content

Current Affairs Rajasthan

शहर और आसपास के क्षेत्र में प्लॉट खरीदने से पहले उसकी लोकेशन, आसपास के डेवलपमेंट की स्थिति और सड़कों सहित लैंडमार्क के बारे में सही जानकारी के लिए जेडीए ने प्रदेश का पहला डीजीडाइज़्ड लैंड बैंक बनाया है। update on 30/06/2015

केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल, लालवास जयपुर द्वारा अंतरराष्ट्रीय नशा विरोधी एवं गैर कानूनी अवैध व्यापार दिवस कब और कहाँ मनाया गया। (26 जून 2015, जयपुर में) update on 27/06/2015

राजस्थान सरकार ने बीस सूत्री कार्यक्रम (बीसूका) की राज्य स्तरीय समिति का उपाध्यक्ष किसे बनाया है। ( डॉक्टर दिगंबर सिंह ) update on 27/06/2015

हाल ही में प्रदेश की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे किसको लेकर विवादों में घिरी हुई है। (ललित मोदी)

गुड्स ट्रांसपोर्टेशन के तहत राज्य की किन नदियों पर छोटे मालवाहक जहाज चलेंगे। (चंबल व माही)

राजस्थान की सबसे लंबी व पहली 6 लेन टनल किस मार्ग पर बनाई गयी है। (कोटा - बूंदी मार्ग पर)

राजस्थान राज्य के एसीबी का नया डीजी किसे नियुक्त किया गया है। (नवदीप सिंह) 19/06/2015

शिक्षा विभाग की और से 21 वां भामाशाह सम्मान समारोह 28 जून को कहाँ आयोजित किया जाएगा ( बिड़ला सभागार, जयपुर ) update on 19/06/2015

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री हेमसिंह भडाना ने प्रदेश की जनता तक आयोडीन युक्त डबल फोर्टिफाईड नमक पहुँचाने के लिए किस माध्यम को चुना है। (राशन की दुकानें) 19/06/2015

राजस्थान हाई कोर्ट ने दिल्ली में रजिस्ट्रार हैडक्वाटर कार्यालय शुरू किया है इसके नवनियुक्त रजिस्ट्रार किसे नियुक्त किया गया है। ( एडीजे गजेंद्रपाल मोघा को ) update on 17/06/2015

राजस्थान सरकार ने प्रदेश में दो नये स्टेट हाईवे घोषित किये है।  ( SH - 90, SH - 91 ) SH 90 - जयपुर से नागौर ( 229 K.M. ), SH 91 - धारियाबाद से पीठ डूंगरपुर के बीच ( 144 K.M. )

भारत में पैदा होने वाली मैथी का 80% राजस्थान में पैदा होने के कारण इसे 'मैथी का कटोरा' कहा जाता है।

राजस्थान सिविल सेवा अपील अधिकरण (जयपुर) के अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया राजहंस उपाध्याय को

सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क का शुभारंभ कहाँ किया गया। ( उदयपुर, राजस्थान )

राजस्थान विधानसभा की जनलेखा समिति का नया अध्यक्ष बनाया गया है। ( प्रधुम्न सिंह )

राजस्थान की निशानेबाज जिसने रियो ओलंपिक 2016 के लिए कोटा हासिल कर लिया है।  ( अपूर्वी चंदेला ) update on 11/06/2015

राजस्थान राज्य के किन जिलों में 'पोटाश' के भण्डार होने की जानकारी मिली है। ( गंगानगर, बीकानेर ) update on 11/06/2015

गर्भधारण पूर्व और प्रसव-पूर्व निदान तकनीक ( लिंग चयन प्रतिषेध ) अधिनियम के तहत राज्य सलाहकार द्वारा गठित समिति की बैठक कब और कहाँ होगी। ( 18 जून 2015, स्वास्थ्य भवन जयपुर में ) update on 10/06/2015

किस देश की सरकार व कंपनियों ने राजस्थान में पीपीपी मॉडल के जरिये 20 हजार किलोमीटर स्टेट हाईवे के निर्माण की योजना का हिस्सा बनने की इच्छा जताई है। ( मलेशिया ) update on 10/06/2015

राजस्थान के किस निकाय को 'बेस्ट प्रोजेक्ट इन ई - गवर्नेंस' के लिए राष्ट्रीय अवार्ड प्रदान किया गया हैं। ( आरपीएससी - RPSC ) update on 10/06/2015 
 
देश में पहला कंप्यूटराइज्ड पेशेंट मैनेजमेंट सिस्टम किस संस्थान ने शुरू किया हैं। ( एम्स, जोधपुर

देशी - विदेशी पर्यटको की पंसद और ज्यूरी के निर्णय के आधार पर राजस्थान टूरिज्म बोर्ड को किस अवार्ड से सम्मानित किया गया है। ( बेस्ट स्टेट अवार्ड ) update on 06/06/2015

राजस्थान के किस शहर को बेस्ट ट्रेवल सिटी का खिताब दिया गया। ( जयपुर ) update on 06/06/2015

केंद्रीय जल संशाधन मंत्री उमा भारती ने नदी जोड़ो योजना के तहत राजस्थान को पानी कहाँ से मुहैया कराने की जानकारी दी। ( नेपाल की पंचेश्वर नदी से ) update on 06/06/2015

इंडिया प्राइड अवॉर्ड 2014-15 के अन्तर्गत लाइफ टाइम अचीवमेंट से किसे सम्मानित किया गया। ( एनटीपीसी के सीएमडी डॉक्टर अरूप राय चौधरी ) update on 05/06/2015

किस विद्येयक को पास करके राजस्थान इस मामले में देश का पहला राज्य बन गया हैं। ( राजस्थान पंचायतीराज संसोधन विद्येयक 2015 ) update on 04/06/2015

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने टाटा ट्रस्ट के चेयरमैन रतन टाटा के साथ किस कार्यक्रम के लिए समझौता किया हैं। ( अक्षदा कार्यक्रम ) update on 04/06/2015

मिडिया समूह इण्डियन एक्सप्रेस द्वारा जारी की गई प्रभावशाली भारतीय लोगों की सूचि में सी. एम. वसुंधरा राजे को कोनसा स्थान दिया गया हैं। ( 21 वां ) update on 03/06/2015

देवस्थान विभाग के प्रन्यास मण्डल के चेयरमैन पद पर नियुक्त किये गये हैं। (एस डी शर्मा)

हाल ही में राजस्थान के किस जिले में पिनाका मार्क 2 मिसाइल का सफल परिक्षण किया गया।  ( पोकरण, जैसलमेर ) update on 01/06/2015

हाल ही में राजस्थान मूल के किस आईएएस अधिकारी को गुजरात के मुख्य सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है। ( जी आर अलेरिया ) update on 01/06/2015

राजस्थान में चेती गुलाब की खेती का प्रमुख क्षेत्र है। ( पुष्कर ) update on 28/05/2015

राजस्थान में माही कंचन, माही धवल और मेघा किस्में है। ( मक्का की ) update on 28/05/2015

महिला ऑफिसरों के हितो को सरंक्षित करने तथा परस्पर संपर्क और आपसी सहयोग, सदभाव व मेलजोल बढ़ाने के लिए राजस्थान राज्य सेवा में कार्यरत महिला ऑफिसरों ने किस एसोसिएशन का गठन किया है। ( राजस्थान स्टेट सर्विसेज़ वूमन एसोसिएशन ) update on 26/05/2015

माइक्रोसॉफ्ट इंडिया एवं जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी के सयुंक्त सहयोग से छह दिवसीय डिजिटल भारत सम्मेलन कब से कब तक चलेगा। ( 22 - 27 मई 2015 ) update on 23/05/2015

देश के 13 आईआईएम संस्थानों में सबसे बड़ा कैम्पस किस आईआईएम संस्थान का है। ( उदयपुर )

किस राज्य की मुख्यमंत्री अपने निवास स्थान पर शुक्रवार के दिन जनप्रतिनिधियों से मिलेंगी और उनकी समस्याओं का समाधान करेंगी। ( राजस्थान, वसुंधरा राजे ) update on 21/05/2015

राजस्थान, भारत में किस बहुमूल्य पत्थर के उत्पादन में एकाधिकार रखता हैं ( तामड़ा ) 21/05/2015

किस शहर को राजस्थान की औद्योगिक राजधानी कहा जाता हैं। ( कोटा ) update on 21/05/2015

राजस्थान के किस संभाग का आकार जम्मू-कश्मीर जैसा है। ( अजमेर संभाग )  20/05/2015

भारतीय रिज़र्व बैंक राजस्थान के क्षेत्रीय निदेशक जिन्होंने सोमवार 18 अप्रैल 2015 को कार्यभार ग्रहण किया हैं। ( अर्णव रॉय ) update on 19/05/2015

हाल ही में राजस्थान की किस कंपनी को नई दिल्ली में सीएसआर के लिए बी.टी. स्टार पी.एस.यू  अवार्ड 2015 प्रदान किया गया। ( रील - राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड इंस्ट्रूमेंट्स लिमिटेड ) update on 19/05/2015

राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने 20 हजार किमी सड़कें बनाने के ड्रीम प्रोजेक्ट के पहले चरण में राज्य के किन चार संभागो में 4000 किमी सड़कें बनाई जाएगी। ( जयपुर, अजमेर, भरतपुर, कोटा ) update on 16/05/2015 

अज्यूर पावर ने राजस्थान में नेशनल सोलर मिशन के तहत 100 मेगावाट का सोलर पॉवर प्लांट कहाँ स्थापित किया हैं। ( जोधपुर ) update on 15/05/2015

राजस्थान के किस युवा एथलीट ने दोहा में चल रही एशियन युथ एथलेटिक्स चैंपियनशिप में लड़को की ट्रिपल जंप में कांस्य पदक जीता है। ( सोनू कुमार ) update on 12/05/2015

किस राजस्थानी प्रोडयूसर की फिल्म ' वसुंधरा सेवा मदर अर्थ ' को फ्रांस के कान्स महोत्सव में दिखाया गया। ( राधेश्याम पिपलवा ) update on 11/05/2015

हाल ही में राजस्थान राज्य में चन्द्रावती की खुदाई में 11 वी सदी से पूर्व के किले के अवशेष मिले है 'चन्द्रावती' कहाँ स्थित हैं। ( आबूरोड, सिरोही ) update on 09/05/2015

स्वयं के वेब डोमेन पर आने वाला देश का पहला राज्य बना हैं। ( राजस्थान ) update on 09/05/2015

राज्य के किस स्थान पर दिल्ली की तर्ज पर कृषि म्यूज़ियम बनाया जाएगा। ( जयपुर ) 09/05/2015

सरदार पटेल लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित होने वाले पहले राजस्थानी हैं। ( डॉक्टर  डी पी शर्मा ) update on 09/05/2015

राजस्थान स्वास्थ्य योग परिषद की और से 4 से 10 मई तक योग विज्ञानं शिविर का आयोजन कहाँ किया जाएगा। ( जयपुर, मालवीय नगर में ) update on 03/05/2015

राजस्थान राज्य की प्रत्येक ग्राम पंचायत पर पहली से बारहवीं तक की शिक्षा एक ही स्कूल में उपलब्ध कराने के लिए शिक्षा विभाग ने कितने आदर्श स्कूल बनाए जाने के आदेश जारी किए है। ( 9895 आदर्श स्कूल )

मोबाइल फोन निर्माता कम्पनी "माइक्रो मैक्स" राजस्थान राज्य के किस स्थान पर मैनुफैक्चरिंग प्लांट स्थापित करेंगी।  ( भिवाड़ी ) update on 27/04/2015

केंद्र सरकार द्वारा लुप्त वन्यजीव गोडावन के लिए प्रजनन का उपकेन्द्र कहाँ खोला जाएगा। (जैसलमेर) update on 27/04/2015 

देश का पहला " नदी जोड़ प्रोजेक्ट " राजस्थान राज्य द्वारा किन तीन नदियों से प्रारंभ किया जाऐगा। ( चम्बल-ब्राह्मणी-बनास ) update on 25/04/2015

25 अप्रैल 2015 को जयपुर में आयोजित भाजपा कार्यकर्त्ता महासम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में किसने हिस्सा लिया। ( भाजपा अध्यक्ष, अमित शाह ) update on 25/04/2015

मिशन "इंद्रधुनष" का सम्बन्ध किस क्षेत्र से हैं। ( राष्ट्रीय टीकाकरण ) update on 25/04/2015

राजस्थान की किस आईपीएस अधिकारी को कार्मिक विभाग आदेशानुसार यूनाइटेड नेशंस की और से आगामी 4 से 24 मई तक मिलट्री ऑबजरवर और प्रोटेक्शन ऑफ़ सिविलियंस के ट्रेनिंग कोर्स के लिए क्रोएशिया भेजा जाएगा। ( प्रीति चंद्रा ) update on 24/04/2015

राजस्थान राज्य के किस मंत्री ने अमेरिका के एरिजोना में सीनेटर के साथ हुई बैठक में अमेरिका की पुलिस व्यवस्था एवं अपराध रोकथाम के लिए अपनाई जाने वाली नई तकनीकों की जानकारी ली है।  ( गृहमंत्री, गुलाब चंद कटारिया ) update on 24/04/2015

राजस्थान राज्य का सबसे ऊँचा ओवरब्रिज किस मार्ग व हाइवे पर बनाया गया है। ( जयपुर - जोधपुर पाली मार्ग, नेशनल हाईवे - 14 पर ) update on 18/04/2015

हाल ही में भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने कनाडा में अपने भाषण में नो निगेटिव मंडे का उदाहरण किस मिडिया समूह के लिए दिया। ( दैनिक भास्कर ) update on 17/04/2015

बार कौंसिल ऑफ इंडिया व बार कौंसिल ऑफ राजस्थान की और से 18-19 अप्रैल को नेशनल लॉ कॉन्फ्रेंस - 2015 का आयोजन कहाँ किया जायेगा। ( बिड़ला ऑडिटोरियम, जयपुर में ) 17/04/2015

राजस्थान के अजमेर जिले की भिनाय पंचायत समिति की किस प्रधान ने आईएएस - मेन्स की परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। ( अन्नु शर्मा ) update on 15/04/2015

राजस्थान की किस युवा निशानेबाज ने चांगवोन ( कोरिया ) में आयोजित आईएसएसएफ वर्ल्ड कप में महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्द्धा का कांस्य पदक जीता। ( अपूर्वी चंदेला ) 12/04/2015

9 अप्रैल 2015 को किस राज्य की हाई कोर्ट ने हर माह के अंतिम दिन को "नो टोबोको डे" घोषित करने के आदेश जारी किया। ( राजस्थान ) update on 10/04/2015

हाल ही में 8 अप्रैल 2015 को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने राष्ट्रपति भवन में राजस्थान की चार हस्तियों को पदम् श्री पुरस्कार से सम्मानित किया है वह  हैं। ( जयपुर फुट के कर्यकारी निदेशक - वी आर मेहता, राज्य के पूर्व मुख्य सचिव - एम एल मेहता (मरणोपरान्त ), थेवा कलाकार महेश राजसोनी, आयुर्वेद वैध - राजेश कोटेचा ) update on 09/04/2015 

हाल ही में राजस्थान क्रिकेट टीम ने पहली बार वेटरन क्रिकेट चैम्पियनशिप किस टीम को हराकर जीती हैं।    ( मध्यप्रदेश ) update on 05/04/2015 

सीढ़ियों की भूल भुलैया के लिये प्रसिद्ध चाँद बावड़ी नए टूरिस्ट डेस्टिनेशन के रूप में जल्द ही दुनिया के मानचित्र पर नजर आयेगी यह कहाँ स्थित हैं। ( आभानेरी कस्बा, दौसा )  update on 05/04/2015 

बैंकिंग योजना 2006 के तहत उपभोक्ता वाणिज्य कर बैंक, क्षेत्रिय ग्रामीण बैंक व अनुसूचित प्राथमिक सहकारी बैंको की सेवा या कार्रवाई से असंतोेष्ट उपभोक्ता सीधे शिकायत कहाँ दर्ज करवा सकते हैं। ( बैंकिंग लोकपाल के पास )

हाल ही में 30 मार्च को राजस्थान का 66 वां स्थापना दिवस समारोह कहाँ मनाया गया, और इस समारोह की अध्य्क्षता एवं मुख्य अथिति कौन रहे। ( जयपुर में , मुख्य अथिति - राज्यपाल कल्याण सिंह, अध्य्क्षता - मुख्यमंत्री वशुन्धरा राजे )

केंद्रीय सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार केंद्र सरकार की 20 सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन योजना में कौनसा राज्य अव्वल रहा हैं। ( राजस्थान )

दुनिया के पॉपुलर ट्रॉफी डिज़ाइनर अमित पाबूवाल ने सिल्वर का जंबो छत्र बनाया हैं और उनका दावा हैं की यह वर्ल्ड का सबसे बड़ा सिल्वर छत्र हैं। यह कहाँ के रहने वाले हैं। ( जयपुर, राजस्थान )

राजस्थान राज्य बाल अधिकारों के संरक्षण के लिये गठित आयोग की चेयरपर्सन कौन हैं। ( गुरजोत कौर )

राजस्थान हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश कौन हैं। (सुनील अंबवानी )

"बाल अधिकारों के संरक्षण में विधिक सेवाओं की भूमिका" विषयक दो दिवसीय सेमिनार कहाँ सम्पन्न हुआ। ( जोधपुर में )

ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाली देश की पहली महिला सैन्य अफसर हैं।  ( किरण शेखावत, झुंझुनू )

हाल ही में 26 मार्च 2015 को राज्य के चिकित्सा मंत्री राजेंद्र सिंह राठौड़ ने मदर मिल्क बैंक का उदघाट्न कहाँ किया। ( महिला चिकित्सालय, जयपुर )

हाल ही में 17 मार्च 2015 को बीकानेर के इंजीनियर को नई दिल्ली में बिजली क्षेत्र का सर्वोच्च पुरस्कार ( पोसोको पावर सिस्टम ) अवार्ड दिया गया। ( उज्जवल कल्ला को )

उदयपुर के महाराणा मेवाड़ चैरिटेबल फॉउण्डेशन का 33 वें अलंकरण समारोह में निम्न पुरस्कार प्रदान किये गये। ( कर्नल जेम्स टॉड अंतरराष्ट्रीय अलंकरण पुरस्कार प्रो0 जॉन डी0 स्मिथ को, 
हल्दीघाटी अलंकरण पुरस्कार पियूष पाण्डेय, 
हकीम खां सूरी अलंकरण पुरस्कार वृंदा ग्रोवर, 
महाराणा उदयसिंह अलंकरण पुरस्कार मुलाय पयांग, 
पन्नाधाय अलंकरण पुरस्कार अनु आगा को दिया गया। 
डॉक्टर मयंक गुप्ता और अरविंद मेवाड़ ने यह पुरस्कार प्रदान किया )

आईआईएम उदयपुर के तीसरे दीक्षांत समारोह में स्कॉलोस्टिक परफॉरमेंस व बेस्ट ऑल राउंडर परफॉरमेंस के लिये डबल गोल्ड मेडल किसे दिया गया। (अंगद सिंह अबरोल )

राजस्थान में बाघ सरंक्षण के लिए कितनी परियोजना (नेशनल पार्क ) स्थित हैं।  ( रणथम्बोर, सरिस्का, मुकुंदरा हिल्स )

हाल ही में राजस्थान के मुख्य सचिव को केंद्र सरकार ने वित्त सचिव बनाया हैं। ( राजीव महर्षि ) 

हाल ही में जयपुर के प्रसिद डॉक्टर तथा पदम् श्री अशोक पनगडिया के भाई को केंद्र सरकार द्वारा नवगठित 'नीति आयोग' के पहला उपाध्यक्ष के रूप में चुना गया हैं। ( अरविन्द पनगडिया )

केंद्रीय ऊन विकास बोर्ड, जोधपुर के अध्यक्ष कौन हैं। ( जसवंत सिंह विशनोई )

देश का पहला सोलर थर्मल पावर स्टेशन बनाने के लिए केंद्र सरकार ने किस स्थान को चुना हैं। ( नोख, जैसलमेर )

राजस्थान में नया मल्टी - फैसिलिटी एयरपोर्ट राज्य के किस स्थान पर खुलेगा। ( किशनगढ़बास, अलवर )

 राजस्थान धरोहर सरंक्षण प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष कौन हैं। ( ओंकार सिंह लखावत )

राजस्थान में बाबा का भांगडा नामक टापू किस झील में स्थित हैं। ( जयसमंद झील, उदयपुर )

रचनात्मक एवं उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए दिए जाने वाला माणक अलंकरण पुरस्कार 2014 किसे प्रदान किया जाएगा। ( विनोद सिंह चौहान ( डेली न्यूज़ ) एवं अंशुम आहूजा ( राजस्थान पत्रिका ))

राजस्थान कितने संभागो में बंटा हुआ हैं। (सात संभागो में (जयपुर, अजमेर, बीकानेर, जोधपुर, उदयपुर, कोटा, भरतपुर))

राजस्थान जनजाति उपयोजना (टीएसपी) एरिया में गावों की संख्या 5034 से बढ़ाकर कितनी कर दी हैं। ( 5706 )

अजमेर के राजकीय महाविद्यालय का नाम किस चौहान शासक के नाम पर रखा गया हैं। ( सम्राट पृथ्वीराज चौहान, महाविद्यालय )

रीको ( RIICO ) द्वारा किस शहर मैं कैडिला और मैन का इंड जैसी दवा कम्पनियों को जमीन का आवंटन किया गया है। ( उदयपुर )

राजस्थान सरकार ने ऑर्गन ट्रांसप्लांट के लिए ब्राण्ड एम्बेसेडर किसे बनाया हैं। ( सिमरन शर्मा )

 राज्य का पहला 'जेंडर सेंसेटाईजेसन ट्रेनिंग सेन्टर' कहाँ खोला जाएगा।( राजस्थान पुलिस एकेडमी, जयपुर )

केन्द्र सरकार ने प्रतिवर्ष किस तिथि को 'नेशनल गर्ल चाइल्ड डे' के रूप मे मनाने की घोषणा की हैं। ( 24 जनवरी ) 

रेलवे द्वारा राज्य में अब तक का सबसे बड़ा विंड मिल एनर्जी प्लांट कहाँ लगाया जा रहा  हैं।  ( जैसलमेर )

राजस्थान का पहला आर्म्ड फोर्सेज ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट कहाँ खोला जाएगा।  ( चूरू )

राजस्थान राज्य के चार हस्तियों को पदम श्री सम्मान प्रदान किया जाएगा।
1. वीरेन्द्र राज मेहता (जयपुर फुट लगाने वाली संस्था 'भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति' के कार्यकारी निदेशक)
2. एम. एल. मेहता (दिवगंत पूर्व सीएस को सामाजिक क्षेत्र में योगदान के लिये)
3. महेश राज सोनी (थेवा कला के संरक्षण के लिये )
4. राजेश कोटेचा (आयुर्वेद के क्षेत्र में योगदान के लिये)

राजस्थान उच्च न्यायालय में अतरिक्त न्यायधीश के रूप में शपथ ली हैं। ( न्यायधीश जय श्री ठाकुर )

राज्य के पुलिस अधिकारी जिन्हे Persident Award से सम्मानित करने की घोषणा की गई हैं। ( डॉक्टर महेश भारद्वाज )

केन्द्र सरकार की किस नवीन योजना के तहत अल्पसख्यंकों को 20 लाख रुपये तक बिना ब्याज एजुकेशन लोन दिया जा सकेगा। ( पढ़ो परदेस )

राजस्थान स्मॉल इंडस्ट्रीज कॉर्पोरेशन लिमिटेड (राजसिको) 4 वर्ष बाद किस खनिज के वितरण का कार्य प्रारम्भ कर रहा हैं। ( कोयला )

वित्त विभाग ने नये वित्तीय वर्ष के लिये अकुशल, अर्द्धकुशल, कुशल तथा उच्च कुशल श्रेणी के श्रमिकों की न्यूनतम मजदूरी में कितने रुपये की बढ़ोतरी की हैं। ( 23 रुपये )

63 वी सीनियर बॉलीबाल चैम्पियनशिप में पुरुष वर्ग का कांस्य पदक जीता। ( राजस्थान )

भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) अगले एक साल में राज्य के किन दो शहरों में फ्री वाई - फाई सेवा देने की तैयारी कर रहा हैं। ( जयपुर व जोधपुर )

किस राज्य को 'सरसों स्टेट (राज्य)' घोषित करने के प्रयास चल रहे हैं। ( राजस्थान )

राजस्थान सरकार ने किस स्थान पर नया 'टाइगर सफारी पार्क' बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी हैं। (आमलीगाँव - टोंक)

किस देश के 11 सांसदों का दल गुड गवर्नेन्स के गुर सिखने राजस्थान आया था। ( अफगानिस्तान )

देश में तम्बाकू पर सर्वाधिक वैट लगाने वाला राज्य राजस्थान के वित्त विभाग को इसके लिये किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया। ( WHO डायरेक्टर जनरल अवार्ड )

राजसिको ने राजस्थानी हस्तशिल्प को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर लाने के लिये किस ई - कॉमर्स वेबसाइट कम्पनी से समझौता किया हैं। ( Snapdeal )

राज्य में स्मार्ट सिटी की प्लानिंग के लिये नगर नियोजन विभाग कौनसा नया एक्ट बनाने जा रहा हैं। ( राजस्थान अरबन एरिया डेवलपमेंट स्कीम एक्ट - रूडसा )

16 दिसम्बर 2014 को राज्य के किस हुनरबाज को गिनीज बुक ऑफ़ रिकार्ड्स में जगह मिली। (आजाद सिंह )

राजस्थान मुख्यमंत्री ने किस स्थान पर 400 केवी जीएसएस का शिलान्यास किया। (कांकाणी - जोधपुर )

राज्य के किस शहर में जनवरी 2015 में बाल फिल्म महोत्सव का आयोजन हुआ। ( उदयपुर )

15 दिसम्बर 2014 को राजस्थान की मुख्यमंत्री ने 'भामाशाह कार्ड वितरण एवं लाभ हस्तांतरण' का शुभारम्भ कहां से किया। ( अजमेर )

27 जनवरी 2015 को राज्य की झीलों के रखरखाव एवं सरंक्षण के लिए किस अध्यादेश को राज्यपाल ने मंजूर किया है।  ( झील सरंक्षण प्राधिकरण )

निर्यात नीति का ड्राफ्ट तैयार कर केंद्र सरकार को भेजने वाला पहला राज्य बना है। ( राजस्थान )

राज्य के किस शहर को स्मार्ट सिटी के रूप मे विकसित किया जायेगा। ( अजमेर )

राजस्थान इंडस्ट्रियल एवं इन्वेस्टमेंट कारपोरेशन (रिको) ने राजस्थान पर देश का पहला इंडस्ट्री जोन बनाया हैं।  ( गिलोठ नीमराना )

देश का पाँचवा केंद्रीय गुप्तचर प्रक्षिक्षण स्कूल कहाँ खोला जा रहा हैं। ( जयपुर )

Popular posts from this blog

Fort of Rajasthan (राजस्थान के किले)

Fort Who Built City Year  हवामहल   सवाई प्रताप सिंह   जयपुर   1798   आमेर का किला    राजा मानसिंह  आमेर  -  नाहरगढ़ का किला   सवाई माधोसिंह   जयपुर  -  जयगढ़ का किला  -  जयपुर  -  जैसलमेर का किला (सोनारगढ़) राव जैसल  जैसलमेर 1156 मेहरानगढ़ का किला राव जोधा  जोधपुर 1459 कुम्भलगढ़ का किला महाराणा कुंभा राजसमन्द - लोहागढ़ का किला महाराजा सूरज मल भरतपुर - जूनागढ़ का किला राव बीका बीकानेर 1478 चितोडगढ़ का किला चित्रागंद मोर्य  चितोडगढ़ - भटनेर का किला - हनुमानगढ़ - माँडलगढ़ का किला - भीलवाडा - अचलगढ़ का किला महाराणा कुंभा माउंट आबु 1452 भैंसोरगढ़ का किला - चितोडगढ़ 1740 बाला किला ठाकुर नवलसिंह नवलगढ़ 1737  गागरोन का किला - झालावाड़ - तारागढ़ का किला   पृथ्वीराज चौहान बूंदी - लामिया किला   - सीकर -

Lakes in Rajasthan (राजस्थान की झीले)

जिलें झीलें अजमेर पुष्कर] आनासागर] फॉयसागर उदयपुर जयसमंद] फतहेसागर] उदयसागर] पिछोला  अलवर सिलीसेढ़] विजयसागर] जयसागर चित्तौड़गढ़ भोपालसागर] राणाप्रताप सागर  जयपुर सांभर] छापरवाड़ा बीकानेर लूणकरणसर] कोलायत] अनूपसागर डूंगरपुर गैबसागर] सोम] कमला जोधपुर बालसमंद] उम्मेदसागर] प्रतापसागर बाड़मेर पचपदरा नागौर डीडवाना  श्रीगंगानगर तलवाड़ा  सिरोही नक्की झील राजसमंद राजसमंद झील  बूंदी नवलखा कोटा जवाहरसागर  भरतपुर मोती झील  चुरू तालछापर जैसेलमेर गड़ीसर] अमरसागर] बुज की झील  पाली सरदार समंद] वाकली धौलपुर तालाबशाही

Irrigation Development in Rajasthan

Chambal Project (1935-54) Started in 1935-54 It is a joint project of MP and Rajasthan to control flood in Chambal. Irrigation facility to 10 lakh hectares of land. Start from Janapur hills in MP. Four dams are constructed on it. Dams Gandhi Sagar Dam: Built in 1959 in 1st phase in M.P. Biggest water reservoir Hydroelectricity production Kota Barrage: Built in 1960 in 1st phase in Kota It is the largest Hydroelectricity project of state Rana Pratap Sagar Dam: In Chittorgarh in 2nd phase It was constructed 33 Kms downstream on Chulia fall (Rawatbhata) Maximum catchment area of state Production of Hydroelectricity Jawahar Sagar Dam: In Kota, in 3rd phase It is a pick up dam Used only for irrigation to 10 lakh hectare of land