Skip to main content

Rajasthan GK Quiz Online

सवाई माधोपुर में स्थित चौथ का बरवाड़ा किस खनिज के लिए प्रसिद्ध है।
( सीसा - जस्ता की खान के लिए )
राजस्थान में उत्तम किस्म के लिगनाइट कोयले का प्रमुख उत्पादक क्षेत्र है।
( पलाना )
झामर कोटड़ा की खान राजस्थान में किस खनिज के लिए प्रसिद्ध है।
( रॉक फास्फेट )
राजस्थान में माण्डवा की पाल क्यों प्रसिद्ध है।
( फ्लोराइड उत्पादन के लिए )
सीमेंट के उत्पादन में राजस्थान का भारत में कौनसा स्थान है।
( दूसरा )
राजस्थान का कौनसा शहर सफेद सीमेंट के लिए प्रसिद्ध है।
( गोटन )
राजस्थान में मकराना किसके लिए प्रसिद्ध है।
( संगमरमर के लिए )
राजस्थान की किस झील से नमक का उत्पादन होता है।
( सांभर )
राजस्थान में काला संगमरमर उत्पादन क्षेत्र कौनसा है।
( भैंसलाना )
दिल्ली के लाल किले में लगाया गया लाल पत्थर कहाँ से लाया गया था।
( धौलपुर )
राजस्थान के किस जिले में टंगस्टन पाया जाता है।
( नागौर )
राजस्थान में हीरे की खान कहाँ स्थित है।
( केसरपुरा )
राजस्थान के कौन कौनसे जिलों में प्राकृतिक गैस व तेल के भंडार मिले है।
( जैसलमेर और बाड़मेर )
जस्ता और अयस्क की खानें राजस्थान के कौनसे जिले में स्थित है।
( उदयपुर )
राजस्थान के बाड़मेर जिले के किस क्षेत्र में तेल के भंडार पाये गए है।
( गुड़ा मालानी तहसील में )
राजस्थान के जैसलमेर जिले के किस क्षेत्र में हीलियम गैस के भण्डार मिले है।
( घोटारू नामक स्थान पर )
राजस्थान के जैसलमेर जिले के किस क्षेत्र में प्राकृतिक गैस के भण्डार मिले है।
( तनोट एवं मणिहारी टिब्बा में )
राजस्थान में तेल रिफाइनरी कौनसे जिले में लगायी जाएगी।
( बाड़मेर )
राजस्थान में सर्वाधिक चुना पत्थर का उत्पादन किस जिले में होता है।
( चित्तौड़गढ़ )
राजस्थान का कौनसा जिला सर्वाधिक तांबा उत्पादन क्षेत्र है।
( खेतड़ी )
डूंगरपुर में स्थित माँडो की पाल किस खनिज के लिए प्रसिद्ध है।
( फ्लोराइड उत्पादन के लिए )

Comments

Popular posts from this blog

Fort of Rajasthan (राजस्थान के किले)

Fort Who Built City Year  हवामहल   सवाई प्रताप सिंह   जयपुर   1798   आमेर का किला    राजा मानसिंह  आमेर  -  नाहरगढ़ का किला   सवाई माधोसिंह   जयपुर  -  जयगढ़ का किला  -  जयपुर  -  जैसलमेर का किला (सोनारगढ़) राव जैसल  जैसलमेर 1156 मेहरानगढ़ का किला राव जोधा  जोधपुर 1459 कुम्भलगढ़ का किला महाराणा कुंभा राजसमन्द - लोहागढ़ का किला महाराजा सूरज मल भरतपुर - जूनागढ़ का किला राव बीका बीकानेर 1478 चितोडगढ़ का किला चित्रागंद मोर्य  चितोडगढ़ - भटनेर का किला - हनुमानगढ़ - माँडलगढ़ का किला - भीलवाडा - अचलगढ़ का किला महाराणा कुंभा माउंट आबु 1452 भैंसोरगढ़ का किला - चितोडगढ़ 1740 बाला किला ठाकुर नवलसिंह नवलगढ़ 1737  गागरोन का किला - झालावाड़ - तारागढ़ का किला   पृथ्वीराज चौहान बूंदी - लामिया किला   - सीकर -

Lakes in Rajasthan (राजस्थान की झीले)

जिलें झीलें अजमेर पुष्कर] आनासागर] फॉयसागर उदयपुर जयसमंद] फतहेसागर] उदयसागर] पिछोला  अलवर सिलीसेढ़] विजयसागर] जयसागर चित्तौड़गढ़ भोपालसागर] राणाप्रताप सागर  जयपुर सांभर] छापरवाड़ा बीकानेर लूणकरणसर] कोलायत] अनूपसागर डूंगरपुर गैबसागर] सोम] कमला जोधपुर बालसमंद] उम्मेदसागर] प्रतापसागर बाड़मेर पचपदरा नागौर डीडवाना  श्रीगंगानगर तलवाड़ा  सिरोही नक्की झील राजसमंद राजसमंद झील  बूंदी नवलखा कोटा जवाहरसागर  भरतपुर मोती झील  चुरू तालछापर जैसेलमेर गड़ीसर] अमरसागर] बुज की झील  पाली सरदार समंद] वाकली धौलपुर तालाबशाही

Current Affairs | Current Affairs Rajasthan | July 2016

आदिवासियों और दलितों की आवाज व हजार चौरासी की माँ कही जाने वाली मशहूर लेखिका व समाजसेवी जिनका हाल ही में निधन हो गया। ( महाश्वेता देवी ) 2 9/07/2016  ( इंडिया  GK) पदम् श्री अवॉर्ड लेने से मना करने वाले व श्रोताओं की वाह और तालियों की गड़गड़ाहट ही कलाकार का पुरस्कार होता है ऐसा कहने वाले मशहूर तबला वादक जिनका हाल ही में निधन हो गया। ( लक्ष्मी नारायण सिंह उर्फ लछू महाराज ) 2 9/07/2016  ( इंडिया  GK) वर्ष 2016 का रमन मैग्सेसे पुरस्कार किस मशहूर संगीतकार और समाजसेवी को दिया जाएगा। (शास्त्रीय संगीतकार टीएम कृष्णा, समाजसेवी बेजवाड़ा विल्सन) 2 8 /07/2016  ( इंडिया  GK) डोपिंग टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए पहलवान नरसिंह यादव के स्थान पर किस भारतीय पहलवान को रियो ओलिंपिक में 74 किलोग्राम वर्ग में शामिल किया गया है।   ( प्रवीण कुमार राणा ) 2 7/07/2016  ( इंडिया  GK) हाल ही में देश की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट की सब्सिडायरी मिंत्रा ने फैशन और लाइफस्टाइल के लिए मशहूर किस ई-कॉमर्स कंपनी को 470 करोड़ रुपए में खरीद लिया है।   जाबॉंग डॉ...