हाल ही में हरियाणा राज्य ने अपने किस शहर को धार्मिक शहर घोषित कर, थानेसर व पिहोवा क्षेत्रों में शराब और मांस उत्पादों पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया है। ( कुरुक्षेत्र )
भारत के किन दो मशहूर खिलाडियों को हाल ही में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। ( रियो पैरालिम्पिक में स्वर्ण पदक विजेता, देवेंद्र झाझड़िया और पूर्व भारतीय हॉकी कप्तान सरदार सिंह )
राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार के साथ-साथ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 17 खिलाड़ियों को अर्जुन व 6 कोचों को द्रोणाचार्य पुरस्कार से भी सम्मानित किया है।
हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने अपना नया 45 वां चीफ जस्टिस (सीजेआई) किसे नियुक्त किया है। ( जस्टिस दीपक मिश्रा )
जस्टिस मिश्रा द्वारा ही आंतकी याकूब मेमन को फांसी की सजा सुनाई गई थी।
हाल ही में वड़ोदरा के भाषा शोध व प्रकाशन केंद्र द्वारा 7 साल में किए गए सर्वे के अनुसार देश को कितनी नई भाषाएँ और मिली है। ( 47 भाषाएं )
100 साल पहले हुए सर्वे में 737 भाषाओं का होना पता चला था परन्तु अब 780 भाषाओं का पता चला है।
हाल ही में राष्ट्रीय राजमार्ग के विभिन्न प्रोजेक्ट के लोकार्पण एवं शिलान्यास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दिवसीय यात्रा पर किस राज्य में जाएंगे। ( राजस्थान राज्य के उदयपुर जिले में )
हाल में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज द्वारा 'विदेश भवन' का शुभारंभ कहाँ किया गया है। ( मुंबई में )
हाल ही में किस स्टार फॉरवर्ड खिलाड़ी को यूएफा प्लेयर ऑफ द ईयर से सम्मानित किया गया है। ( क्रिस्टिआनो रोनाल्डो )
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने दस वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों की खेल प्रतिभा को बढ़ावा देने के लिए किस स्पोर्ट्स पोर्टल को हाल ही में लांच किया है। ( नेशनल स्पोर्ट्स टैलेंट सर्च पोर्टल )
हाल ही में केंद्र सरकार ने ओबीसी आरक्षण के मामले में कौनसे दो अहम् फैसले लिए है।
( पहला - ओबीसी में क्रीमी लेयर की आय 6 लाख से बढ़ाकर 8 लाख रुपए सालाना कर दी है।
दूसरा - ओबीसी की सेंट्रल लिस्ट में जातियों के लिए कोटे के अंदर कोटा तय करने की मंजूरी दे दी है। )
हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने भारत की 9 करोड़ मुस्लिम महिलाओं के पक्ष में किस प्रथा पर रोक लगा दी है।
( मुस्लिमों में करीब 1400 साल पुरानी तीन तलाक प्रथा पर रोक लगा दी है। )
हाल ही में एस्सार ग्रुप ने भारत में फैला हुआ अपना पूरा ऑयल बिज़नेस किस देश की कंपनी को 12.9 अरब डॉलर यानि करीब 82,500 करोड़ रुपए में बेच दिया है। ( रूस की सरकारी कंपनी रोजनेफ्ट की अगुवाई वाले कंसोर्टियम को )
रोजनेफ्ट दुनिया की सबसे बड़ी लिस्टेड पेट्रोलियम कंपनी है। सबसे ज्यादा क्रूड रिज़र्व भी इसी कंपनी के पास है।
हाल ही में देश का पहला कौनसा डिजिटल प्लेटफार्म एप लॉन्च किया गया है। जिसके तहत कोई भी व्यक्ति निर्माता या निदेशक बनकर वीडियो अपलोड कर सकता है। ( रोपोसो - टीवी बाय द पीपल )
हाल ही में वैज्ञानिकों ने दुनिया का कौनसा सबसे छोटा सर्जिकल रोबोट बनाया है। ( वर्सियस )
इस रोबोट से हर्निया, प्रोस्टेट, कान व गले की सर्जरी में मदद मिलेंगी और जख्मों पर टांके (सिला) लगा सकेंगे।
हाल ही में भारतीय मूल के किस 12 साल के बच्चे ने यूके चाइल्ड जीनियस का खिताब जीता है। ( राहुल दोषी ने )
हाल ही में फॉर्च्यून पत्रिका ने व्यवसाय क्षेत्र में अपने काम से दूसरों को प्रेरित करने वाले 40 प्रभावशाली लोगों की वर्ष 2017 की एक सूचि जारी की है। इस सूचि में भारतीय मूल के किन पांच प्रभावशाली लोगों को शामिल किया गया है।
( लियो वरादकर, दिव्या नाग, ऋषि शाह, शारदा अग्रवाल, लीला जाना )
दुनिया के अमीरों का हिसाब किताब रखने वाली 'फोर्ब्स मैग्ज़ीन' ने इस साल दुनिया की टॉप-10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेस की एक सूचि जारी की है। इस सूचि के मुताबिक दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेस में कौनसी एक्ट्रेस पहले स्थान पर है। ( हॉलीवुड एक्ट्रेस एमा स्टोन, 167 करोड़ रुपए )
हाल ही में मार्वल चाय कंपनी ने बॉलीवुड की किस मशहूर अभिनेत्री को अपना नया ब्रांड अम्बेसडर नियुक्त किया है।
( करीना कपूर खान को )
देश के शीर्ष आरओ प्यूरीफायर निर्माता कंपनी केन्ट आरओ ने हाल ही में अपना पहला केन्ट एक्सपीरियंस जोन कहाँ स्थापित किया है। ( राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र 'एनसीआर' दिल्ली में )
हाल ही में दक्षिण पूर्वी एशिया क्षेत्र में फिटनेस संबधी गतिविधियों को मजबूत करने के लिए विश्व स्वास्थय संगठन (WHO) ने अपना नया सद्भावना दूत किसे बनाया है। ( मिल्खा सिंह को ) 12/08/2017 (Current Affairs)
हाल ही में केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है।
( लेखक और गीतकार प्रसून जोशी को ) 12/08/2017 (Current Affairs)
कांग्रेस पार्टी से सात बार सांसद रह चुके व पूर्व केंद्रीय मंत्री जिनका हाल ही में (02/08/17) बुधवार को 83 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। ( संतोष मोहन देव ) 03/08/2017 (Current Affairs)
हाल ही में भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने किसे बीएसई के नए चेयरमैन के रूप में नियुक्त करने की मंजूरी दे दी है। ( धीरेंद्र स्वरुप को नियुक्त करने की मंजूरी दे दी है। ) 02/08/2017 (Current Affairs)
हाल ही में ब्लयूम्बर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स की ताजा रिपोर्ट के अनुसार अब भारत का कौनसा मशहूर व्यक्ति एशिया का दूसरा सबसे अमीर व्यक्ति बन गया है। ( मुकेश अंबानी ) 02/08/2017 (Current Affairs)
यह सफलता उन्हें भारतीय टेलीकॉम बाजार में रिलायंस जियो की धमाकेदार सफलता के कारण मिली है।
एशिया के टॉप-3 अमीर व्यक्ति
महाराष्ट्र के डागर घराने के मशहूर ध्रुपद गायक जिनका हाल ही में 78 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है।
( उस्ताद सईदुद्दीन डागर ) 02/08/2017 (Current Affairs)
हाल ही में 3 से 13 अगस्त तक भारतीय सेना यूपी, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा, मध्यप्रदेश समेत 7 राज्यों में किस मेले का आयोजन करेगी। ( 'अपनी सेना को जाने' मेले का आयोजन करेंगी ) 02/08/2017 (Current Affairs)
हाल ही में सयुंक्त राष्ट्र के फूड एंड एग्रीकल्चर ऑर्गनाइजेशन (एफएओ) और आर्थिक सहयोग एवं विकास संगठन (ओईसीडी) की एक रिपोर्ट के अनुसार भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा बीफ (गाय का मांस) निर्यातक देश है। इसी रिपोर्ट के मुताबिक बीफ निर्यातक देशों में ब्राजील दुनिया में पहले स्थान पर और ऑस्ट्रेलिया दूसरे स्थान पर है। 01/08/2017 (Current Affairs)
पूर्व राष्ट्रपति और मशहूर वैज्ञानिक (मिसाइल मैन) डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम पर बनने जा रही बायोपिक की टैग लाइन क्या है। ("Every Age Has a Hero, Every Hero Has a Story" (एवरी एज हैज अ हीरो, एवरी हीरो हैज ए स्टोरी)) 01/08/2017 (Current Affairs)
देशभर में डिमॉनेटाइज़ेशन के बाद कौनसा शहर एक अगस्त से देश का पहला कैशलेस शहर हो जाएगा।
( चंडीगढ़ ) 01/08/2017 (Current Affairs)
मॉब लिंचिंग क्या है।
( भीड़ द्वारा की जा रही हत्या को मॉब लिंचिंग कहते है। ) 01/08/2017 (Current Affairs)
हाल ही में वैश्विक स्तर पर आईसीडी देशों की एक रिपोर्ट के मुताबिक देशों में असमानता सामाजिक आर्थिक के संघर्ष में भारत कौनसे स्थान पर है। ( 132 वें स्थान पर ) 01/08/2017 (Current Affairs)
भारत के बारे में इस रिपोर्ट में कहा गया है की भारत स्वास्थय, शिक्षा और सामाजिक सुरक्षा पर बहुत कम निवेश करता है।
भारत के किन दो मशहूर खिलाडियों को हाल ही में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। ( रियो पैरालिम्पिक में स्वर्ण पदक विजेता, देवेंद्र झाझड़िया और पूर्व भारतीय हॉकी कप्तान सरदार सिंह )
राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार के साथ-साथ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 17 खिलाड़ियों को अर्जुन व 6 कोचों को द्रोणाचार्य पुरस्कार से भी सम्मानित किया है।
हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने अपना नया 45 वां चीफ जस्टिस (सीजेआई) किसे नियुक्त किया है। ( जस्टिस दीपक मिश्रा )
जस्टिस मिश्रा द्वारा ही आंतकी याकूब मेमन को फांसी की सजा सुनाई गई थी।
हाल ही में वड़ोदरा के भाषा शोध व प्रकाशन केंद्र द्वारा 7 साल में किए गए सर्वे के अनुसार देश को कितनी नई भाषाएँ और मिली है। ( 47 भाषाएं )
100 साल पहले हुए सर्वे में 737 भाषाओं का होना पता चला था परन्तु अब 780 भाषाओं का पता चला है।
हाल ही में राष्ट्रीय राजमार्ग के विभिन्न प्रोजेक्ट के लोकार्पण एवं शिलान्यास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दिवसीय यात्रा पर किस राज्य में जाएंगे। ( राजस्थान राज्य के उदयपुर जिले में )
हाल में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज द्वारा 'विदेश भवन' का शुभारंभ कहाँ किया गया है। ( मुंबई में )
हाल ही में किस स्टार फॉरवर्ड खिलाड़ी को यूएफा प्लेयर ऑफ द ईयर से सम्मानित किया गया है। ( क्रिस्टिआनो रोनाल्डो )
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने दस वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों की खेल प्रतिभा को बढ़ावा देने के लिए किस स्पोर्ट्स पोर्टल को हाल ही में लांच किया है। ( नेशनल स्पोर्ट्स टैलेंट सर्च पोर्टल )
हाल ही में केंद्र सरकार ने ओबीसी आरक्षण के मामले में कौनसे दो अहम् फैसले लिए है।
( पहला - ओबीसी में क्रीमी लेयर की आय 6 लाख से बढ़ाकर 8 लाख रुपए सालाना कर दी है।
दूसरा - ओबीसी की सेंट्रल लिस्ट में जातियों के लिए कोटे के अंदर कोटा तय करने की मंजूरी दे दी है। )
हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने भारत की 9 करोड़ मुस्लिम महिलाओं के पक्ष में किस प्रथा पर रोक लगा दी है।
( मुस्लिमों में करीब 1400 साल पुरानी तीन तलाक प्रथा पर रोक लगा दी है। )
हाल ही में एस्सार ग्रुप ने भारत में फैला हुआ अपना पूरा ऑयल बिज़नेस किस देश की कंपनी को 12.9 अरब डॉलर यानि करीब 82,500 करोड़ रुपए में बेच दिया है। ( रूस की सरकारी कंपनी रोजनेफ्ट की अगुवाई वाले कंसोर्टियम को )
रोजनेफ्ट दुनिया की सबसे बड़ी लिस्टेड पेट्रोलियम कंपनी है। सबसे ज्यादा क्रूड रिज़र्व भी इसी कंपनी के पास है।
हाल ही में देश का पहला कौनसा डिजिटल प्लेटफार्म एप लॉन्च किया गया है। जिसके तहत कोई भी व्यक्ति निर्माता या निदेशक बनकर वीडियो अपलोड कर सकता है। ( रोपोसो - टीवी बाय द पीपल )
हाल ही में वैज्ञानिकों ने दुनिया का कौनसा सबसे छोटा सर्जिकल रोबोट बनाया है। ( वर्सियस )
इस रोबोट से हर्निया, प्रोस्टेट, कान व गले की सर्जरी में मदद मिलेंगी और जख्मों पर टांके (सिला) लगा सकेंगे।
हाल ही में भारतीय मूल के किस 12 साल के बच्चे ने यूके चाइल्ड जीनियस का खिताब जीता है। ( राहुल दोषी ने )
हाल ही में फॉर्च्यून पत्रिका ने व्यवसाय क्षेत्र में अपने काम से दूसरों को प्रेरित करने वाले 40 प्रभावशाली लोगों की वर्ष 2017 की एक सूचि जारी की है। इस सूचि में भारतीय मूल के किन पांच प्रभावशाली लोगों को शामिल किया गया है।
( लियो वरादकर, दिव्या नाग, ऋषि शाह, शारदा अग्रवाल, लीला जाना )
दुनिया के अमीरों का हिसाब किताब रखने वाली 'फोर्ब्स मैग्ज़ीन' ने इस साल दुनिया की टॉप-10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेस की एक सूचि जारी की है। इस सूचि के मुताबिक दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेस में कौनसी एक्ट्रेस पहले स्थान पर है। ( हॉलीवुड एक्ट्रेस एमा स्टोन, 167 करोड़ रुपए )
हाल ही में मार्वल चाय कंपनी ने बॉलीवुड की किस मशहूर अभिनेत्री को अपना नया ब्रांड अम्बेसडर नियुक्त किया है।
( करीना कपूर खान को )
देश के शीर्ष आरओ प्यूरीफायर निर्माता कंपनी केन्ट आरओ ने हाल ही में अपना पहला केन्ट एक्सपीरियंस जोन कहाँ स्थापित किया है। ( राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र 'एनसीआर' दिल्ली में )
हाल ही में दक्षिण पूर्वी एशिया क्षेत्र में फिटनेस संबधी गतिविधियों को मजबूत करने के लिए विश्व स्वास्थय संगठन (WHO) ने अपना नया सद्भावना दूत किसे बनाया है। ( मिल्खा सिंह को ) 12/08/2017 (Current Affairs)
हाल ही में केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है।
( लेखक और गीतकार प्रसून जोशी को ) 12/08/2017 (Current Affairs)
कांग्रेस पार्टी से सात बार सांसद रह चुके व पूर्व केंद्रीय मंत्री जिनका हाल ही में (02/08/17) बुधवार को 83 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। ( संतोष मोहन देव ) 03/08/2017 (Current Affairs)
हाल ही में भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने किसे बीएसई के नए चेयरमैन के रूप में नियुक्त करने की मंजूरी दे दी है। ( धीरेंद्र स्वरुप को नियुक्त करने की मंजूरी दे दी है। ) 02/08/2017 (Current Affairs)
हाल ही में ब्लयूम्बर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स की ताजा रिपोर्ट के अनुसार अब भारत का कौनसा मशहूर व्यक्ति एशिया का दूसरा सबसे अमीर व्यक्ति बन गया है। ( मुकेश अंबानी ) 02/08/2017 (Current Affairs)
यह सफलता उन्हें भारतीय टेलीकॉम बाजार में रिलायंस जियो की धमाकेदार सफलता के कारण मिली है।
एशिया के टॉप-3 अमीर व्यक्ति
- जैक माँ ( चाइना )
- मुकेश अंबानी ( भारत )
- ली का-शिंग ( चाइना )
महाराष्ट्र के डागर घराने के मशहूर ध्रुपद गायक जिनका हाल ही में 78 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है।
( उस्ताद सईदुद्दीन डागर ) 02/08/2017 (Current Affairs)
हाल ही में 3 से 13 अगस्त तक भारतीय सेना यूपी, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा, मध्यप्रदेश समेत 7 राज्यों में किस मेले का आयोजन करेगी। ( 'अपनी सेना को जाने' मेले का आयोजन करेंगी ) 02/08/2017 (Current Affairs)
हाल ही में सयुंक्त राष्ट्र के फूड एंड एग्रीकल्चर ऑर्गनाइजेशन (एफएओ) और आर्थिक सहयोग एवं विकास संगठन (ओईसीडी) की एक रिपोर्ट के अनुसार भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा बीफ (गाय का मांस) निर्यातक देश है। इसी रिपोर्ट के मुताबिक बीफ निर्यातक देशों में ब्राजील दुनिया में पहले स्थान पर और ऑस्ट्रेलिया दूसरे स्थान पर है। 01/08/2017 (Current Affairs)
पूर्व राष्ट्रपति और मशहूर वैज्ञानिक (मिसाइल मैन) डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम पर बनने जा रही बायोपिक की टैग लाइन क्या है। ("Every Age Has a Hero, Every Hero Has a Story" (एवरी एज हैज अ हीरो, एवरी हीरो हैज ए स्टोरी)) 01/08/2017 (Current Affairs)
देशभर में डिमॉनेटाइज़ेशन के बाद कौनसा शहर एक अगस्त से देश का पहला कैशलेस शहर हो जाएगा।
( चंडीगढ़ ) 01/08/2017 (Current Affairs)
मॉब लिंचिंग क्या है।
( भीड़ द्वारा की जा रही हत्या को मॉब लिंचिंग कहते है। ) 01/08/2017 (Current Affairs)
हाल ही में वैश्विक स्तर पर आईसीडी देशों की एक रिपोर्ट के मुताबिक देशों में असमानता सामाजिक आर्थिक के संघर्ष में भारत कौनसे स्थान पर है। ( 132 वें स्थान पर ) 01/08/2017 (Current Affairs)
भारत के बारे में इस रिपोर्ट में कहा गया है की भारत स्वास्थय, शिक्षा और सामाजिक सुरक्षा पर बहुत कम निवेश करता है।
Comments
Post a Comment