TYPE - 1
यदि किसी पंक्ति में एक व्यक्ति का बायें से तथा दायें से अर्थात दोनों किनारों से स्थान ज्ञात हो तो कुल व्यक्ति ज्ञात करने के लिए उस व्यक्ति के दोनों तरफ के स्थानों का योग करके उस योग में से एक घटा लेते है। अर्थात : सूत्र ( कुल = दायें से + बायें से - 1 )
राम का स्थान एक कक्षा में ऊपर से सातवां और नीचे से अठाईसवाँ है तो कक्षा में कुल कितने विधार्थी है।
Solution: 28 + 07 - 01 = 34
यदि मैं पंक्ति में दोनों किनारे से छठा हूँ, तो पंक्ति में कितने व्यक्ति है।
Solution: 6 + 6 - 1 = 11
उषा पंक्ति के दाहिने से नौवे स्थान पर, किन्तु बांये से 38 वें स्थान पर है। पंक्ति में कुल कितने छात्र और छात्राएं है।
Solution: 09 + 38 - 01 = 46
रमन का कक्षा में ऊपर से 16 वां तथा नीचे से 49 वां स्थान है तो कक्षा में कुल कितने विधार्थी है ?
Solution: 49 + 16 - 01 = 64
किसी कतार में समीर का बायें से 32 वां स्थान है तथा समीर के दायें 8 वें स्थान पर अमन है यदि अमन का इस कतार में दायें से 24 वां स्थान है तो कतार में कुल व्यक्तियों की संख्या क्या है।
समीर का स्थान 32 + समीर के दायें अमन का स्थान 08 = 40
Solution: 40 + 24 - 01 = 63
रोशन किसी कतार में आगे से 17 वें स्थान पर है यदि हिमेश रोशन के पीछे 8 वें स्थान पर है तथा कतार में पीछे से 16 वें स्थान पर है तो बताइये कतार में कुल व्यक्ति कितने है।
रोशन का आगे से स्थान 17 + हिमेश का रोशन के पीछे का स्थान 08 = 25
Solution: 25 + 16 - 01 = 40
किसी कक्षा में पूनम ऊपर से 7 वें स्थान पर है यदि रानू पूनम के तीन स्थान ऊपर है तथा नीचे से 22 वें स्थान पर है तो बताइये कक्षा में कुल विद्यार्थी कितने है।
Solution: 22 + 04 - 01 = 25
मनीष का ऊपर से 15 वां स्थान तथा नीचे से उसका 28 वां स्थान है जो परीक्षा में पास हुए है, 6 लड़कों ने परीक्षा नहीं दी और 5 फेल हो गए तो कक्षा में कुल कितने छात्र थे ?
Solution: 43 + 11 - 01 = 53
बच्चों की एक पंक्ति में जो दक्षिण की और मुँह करके खड़ा है, निधि बायें सिरे से सातवीं और राजन पंक्ति के दाहिने सिरे से चौथे स्थान पर है। जब निधि को दो स्थान दाहिनी और तथा राजन को बायीं और तीन स्थान बदल दिया गया तो उन दोनों के बीच पांच बच्चे थे। अधिकतम कुल मिलाकर पंक्ति में कितने बच्चे है।
यदि किसी पंक्ति में एक व्यक्ति का बायें से तथा दायें से अर्थात दोनों किनारों से स्थान ज्ञात हो तो कुल व्यक्ति ज्ञात करने के लिए उस व्यक्ति के दोनों तरफ के स्थानों का योग करके उस योग में से एक घटा लेते है। अर्थात : सूत्र ( कुल = दायें से + बायें से - 1 )
राम का स्थान एक कक्षा में ऊपर से सातवां और नीचे से अठाईसवाँ है तो कक्षा में कुल कितने विधार्थी है।
Solution: 28 + 07 - 01 = 34
यदि मैं पंक्ति में दोनों किनारे से छठा हूँ, तो पंक्ति में कितने व्यक्ति है।
Solution: 6 + 6 - 1 = 11
उषा पंक्ति के दाहिने से नौवे स्थान पर, किन्तु बांये से 38 वें स्थान पर है। पंक्ति में कुल कितने छात्र और छात्राएं है।
Solution: 09 + 38 - 01 = 46
रमन का कक्षा में ऊपर से 16 वां तथा नीचे से 49 वां स्थान है तो कक्षा में कुल कितने विधार्थी है ?
Solution: 49 + 16 - 01 = 64
किसी कतार में समीर का बायें से 32 वां स्थान है तथा समीर के दायें 8 वें स्थान पर अमन है यदि अमन का इस कतार में दायें से 24 वां स्थान है तो कतार में कुल व्यक्तियों की संख्या क्या है।
समीर का स्थान 32 + समीर के दायें अमन का स्थान 08 = 40
Solution: 40 + 24 - 01 = 63
रोशन किसी कतार में आगे से 17 वें स्थान पर है यदि हिमेश रोशन के पीछे 8 वें स्थान पर है तथा कतार में पीछे से 16 वें स्थान पर है तो बताइये कतार में कुल व्यक्ति कितने है।
रोशन का आगे से स्थान 17 + हिमेश का रोशन के पीछे का स्थान 08 = 25
Solution: 25 + 16 - 01 = 40
किसी कक्षा में पूनम ऊपर से 7 वें स्थान पर है यदि रानू पूनम के तीन स्थान ऊपर है तथा नीचे से 22 वें स्थान पर है तो बताइये कक्षा में कुल विद्यार्थी कितने है।
Solution: 22 + 04 - 01 = 25
मनीष का ऊपर से 15 वां स्थान तथा नीचे से उसका 28 वां स्थान है जो परीक्षा में पास हुए है, 6 लड़कों ने परीक्षा नहीं दी और 5 फेल हो गए तो कक्षा में कुल कितने छात्र थे ?
Solution: 43 + 11 - 01 = 53
बच्चों की एक पंक्ति में जो दक्षिण की और मुँह करके खड़ा है, निधि बायें सिरे से सातवीं और राजन पंक्ति के दाहिने सिरे से चौथे स्थान पर है। जब निधि को दो स्थान दाहिनी और तथा राजन को बायीं और तीन स्थान बदल दिया गया तो उन दोनों के बीच पांच बच्चे थे। अधिकतम कुल मिलाकर पंक्ति में कितने बच्चे है।
Comments
Post a Comment