हाल ही में फिक्की ने अपने बेस्ट प्रेक्टिसेज इन स्मार्ट पुलिसिंग अवार्ड 2017 से किसे सम्मानित किया है।
( जयपुर कमिशनरेट को ) 26/05/2017 (Rajasthan GK)
हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा 26 मई 2017 को दिल्ली में आयोजित किए जा रहे डिजिटल इंडिया समिट 2017 में किस राज्य की सरकार को डिजिटल लीडर ऑफ ईयर, ई - गवर्नेंस इनिशिएटिव ऑफ द ईयर, अभय कमांड सेंटर और भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना में टेक्नोलॉजी इस्तेमाल करने के लिए पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा। यह पुरस्कार डिजिटल इंडिया कैंपेन में प्रथम स्थान आने पर दिए जा रहे है। ( राजस्थान सरकार को ) 26/05/2017 (Rajasthan GK)
हाल ही में तीन दिवसीय ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट ( ग्राम ) 2017 का शुभारंभ 24 मई 2016 को केंद्रीय शहरी विकास मंत्री एम. वैंकया नायडू और मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा कहाँ किया जाएगा।
( कोटा में ) ( 24 मई से 26 मई 2017 तक )24/05/2017 (Rajasthan GK)
हाल ही में राजस्थान सरकार ने अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिता में राज्य के लिए पदक जितने वाले खिलाडियों को 'राजस्थान आउट ऑफ टर्न टू स्पोर्ट्स मेडल विनर नियम 2017' के तहत सरकार स्टेट सर्विस, सबऑर्डिनेट सर्विस और मिनिस्ट्रियल सर्विस में सीधी भर्ती की मंजूरी दे दी है। 18/05/2017 (Rajasthan GK)
राजस्थान में जयपुर, जोधपुर और अजमेर के बाद अब किस शहर में चौथा डवलपमेंट अथॉरिटी बनाया जाएगा। ( अलवर के भिवाड़ी शहर में ) 18/05/2017 (Rajasthan GK)
जयपुर विकास प्राधिकरण में सेक्रेटरी पद पर कार्यरत एच. गुईटे ने हाल ही में "कन्फ्यूजन ऑफ द डाइंग माइंड" नाम की एक पुस्तक लिखी है। इस पुस्तक का विमोचन 19 मई को दिल्ली में गृह राज्य मंत्री किरेन रिजिजू द्वारा किया जाएंगा।
हाल ही में जयपुर शहर के राहुल मेहंदीरत्ता को सर्वसम्मति से वर्ल्ड बॉक्सिंग एसोसिएशन और पैन एशियन बॉक्सिंग का अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया है।
हाल ही में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी सोमवार को (15/05/2017) एक दिवसीय यात्रा पर जयपुर जाएंगे। वे बिड़ला सभागार में आयोजित की गई पूर्व उपराष्ट्रपति भैरोसिंह शेखावत की स्मृति में प्रथम व्याख्यान माला में मुख्य अतिथि होंगे। 15/05/2017 (Rajasthan GK)
अपने आइडिया के अनुसार अब कोई भी काम कर सकेगा। ऐसे लोगो की मदद के लिए राजस्थान में संभाग स्तर पर एक-एक इनक्यूबेशन सेंटर खोले जाएंगे। फिलहाल हर सेंटर को राजस्थान सरकार द्वारा 50-50 लाख रुपए की मदद दी जाएंगी। स्टार्टअप सक्सेसफुल होने पर निवेशक की हिस्सेदारी के साथ सर्विस लॉंच की जाएगी। 15/05/2017 (Rajasthan GK)
अपने आइडिया के अनुसार अब कोई भी काम कर सकेगा। ऐसे लोगो की मदद के लिए राजस्थान में संभाग स्तर पर एक-एक इनक्यूबेशन सेंटर खोले जाएंगे। फिलहाल हर सेंटर को राजस्थान सरकार द्वारा 50-50 लाख रुपए की मदद दी जाएंगी। स्टार्टअप सक्सेसफुल होने पर निवेशक की हिस्सेदारी के साथ सर्विस लॉंच की जाएगी। 15/05/2017 (Rajasthan GK)
Read daily current affairs in hindi for ras On
ReplyDeletehttp://www.insightonras.com/