Skip to main content

Posts

Showing posts from November, 2015

Current Affairs Rajasthan | India Gk (November 2015)

हाल ही में एनसीईआरटी का नया डायरेक्टर किसे नियुक्त किया गया है। ( ऋषिकेश सेनापति )  17/11 /2015 भारतीय और ब्रिटिश फिल्मो मे अदाकारी दिखाने वाले कलाकार जिनका हाल ही में 15-नवंबर-2015 को लंदन में निधन हो गया। ( सईद जाफरी )  17/11 /2015   ( इंडिया GK ) एमडीआर एक्ट में संशोधन के बाद खान ब्लॉकों की ई-नीलामी की प्रक्रिया शुरू करने वाला देश का पहला राज्य कौनसा है। ( राजस्थान )  17/11 /2015   (राजस्थान GK) भारत मे 119 सेवाओं पर लागू होने वाली योजना स्वच्छ भारत सेस का रेट कितना होगा। ( 0.5 % )  17/11 /2015 राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित   रिसर्जेंट राजस्थान में प्लेटिनम आयोजक के रूप में अहम भूमिका कौनसा बैंक निभा रहा है। एसबीबीजे ( स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर )  17/11 /2015   (राजस्थान GK) देश के सबसे बुजुर्ग माने गए स्वर्गीय हबीब मियां की याद मे दिया जाने वाला हबीब मियां बुजुर्गी अवार्ड इस साल किसे दिया गया। ( जयपुर के बुजुर्ग बुंदू पटेल को, उम्र 107 साल )  17/11 /2015   ( राजस्थान &  इंडिया GK ) हाल ही में...