Skip to main content

Posts

Showing posts from August, 2017

Computer GK

Milliseconds means : (One Thousandth of a second) A CPU performs : (arithmetic and logical operations) The capacity of the main memory is measured in : (MB) The first generation of computer used : (vacuum, tube technology) PCI stands for : (Peripheral Component Interface) AGP stands for : (Accelerated Graphics Port) Assembler is a : (Program) What does 'bug' indicate in computer terminology : (indicate errors in computer programs) IC's are generally fabricated on : (Silicon) What does DIP mean in computer terminology : (Dual in-line package) An 8-bit chip has : (built-in 8 bit data transfer path ) What is single chip processor known as : (Microprocessor) What is Hard Disk? (A set of magnetic plates fixed to a spindle one below the other) HDD stands for : (High density disks ) What is a System Software? (Collection of programs which is responsible for the operation and methodical working of the computers) RAM means : (Random Acc...

Current Affairs in hindi August 2017

हाल ही में हरियाणा राज्य ने अपने किस शहर को धार्मिक शहर घोषित कर, थानेसर व पिहोवा क्षेत्रों में शराब और मांस उत्पादों पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया है। ( कुरुक्षेत्र ) भारत के किन दो मशहूर खिलाडियों को हाल ही में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। ( रियो पैरालिम्पिक में स्वर्ण पदक विजेता, देवेंद्र झाझड़िया और पूर्व भारतीय हॉकी कप्तान सरदार सिंह ) राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार के साथ-साथ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 17 खिलाड़ियों को अर्जुन व 6 कोचों को द्रोणाचार्य पुरस्कार से भी सम्मानित किया है। हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने अपना नया 45 वां चीफ जस्टिस (सीजेआई) किसे नियुक्त किया है। ( जस्टिस दीपक मिश्रा ) जस्टिस मिश्रा द्वारा ही आंतकी याकूब मेमन को फांसी की सजा सुनाई गई थी। हाल ही में वड़ोदरा के भाषा शोध व प्रकाशन केंद्र द्वारा 7 साल में किए गए सर्वे के अनुसार देश को कितनी नई भाषाएँ और मिली है। ( 47 भाषाएं ) 100 साल पहले हुए सर्वे में 737 भाषाओं का होना पता चला था परन्तु अब 780 भाषाओं का पता चला है। हाल ही में राष्ट्रीय ...

Rajasthan Current Affairs August 2017

राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में स्थित गुर्जर समाज के अंतरराष्ट्रीय तीर्थ सवाईभोज के महंत जिनका हाल ही में मंगलवार (29/08/17) को 70 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। ( भूदेव दास ) राजस्थान, चूरू जिले के रहने वाले किस (रियो पैरालिंपिक  के स्वर्ण पदक विजेता) एथलीट खिलाड़ी को हाल ही में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। ( देवेंद्र झांझड़िया ) हाल ही में राष्ट्रीय राजमार्ग के विभिन्न प्रोजेक्ट के लोकार्पण एवं शिलान्यास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दिवसीय यात्रा पर राजस्थान में किस जगह पर आएंगे। ( उदयपुर ) हाल ही में राज्य सरकार ने किस व्यक्ति को राजस्थान इंस्टिट्यूट ऑफ को-ऑपरेटिव एजुकेशन एंड मैनेजमेंट (राइसेम) का नया निदेशक नियुक्त किया है। ( सोहनलाल लखानी ) हाल ही में बीकानेर के किस टेनिस खिलाड़ी ने बेंगलुरु में आयोजित एक लाख रुपए इनामी पुरुष ओपन टेनिस टूर्नामेंट जीता है।   ( उदयन भाखर ) राजस्थान में जयपुर के रहने वाले व बैंक ऑफ इंडिया के पूर्व सीए जिन्हें हाल ही में जम्मू एंड कश्मीर बैंक लिमिटेड (जेएंडके ) में निद...