Skip to main content

Posts

Showing posts from December, 2017

Rajasthan Current Affairs December 2017

सावित्री बाई फुले को समर्पित राष्ट्र स्तरीय एम्पॉवर्ड वुमेन अवार्ड के लिए राजस्थान (जयपुर) से किस महिला को चुना गया है। ( मैमूना नरगिस ) इस अवार्ड के लिए देशभर से 75 महिलाओं को चुना गया है। मैमूना को यह अवार्ड कला के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यो के लिए दिया जाएगा। मिशन अंत्योदय कार्यक्रम के तहत भौतिक ढांचा, मानव विकास एवं आर्थिक गतिविधियों जैसे मानदंड के आधार पर देश की 50 हजार पंचायतों को रैकिंग दी जा चुकी है। इसी रैकिंग में राजस्थान की 1909 पंचायतों में से कोटा की अवा को 12 वीं और सीकर की अरनिया को 13 वीं रैंक प्राप्त हुई है। हाल ही में स्टेट क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (एससीआरबी) द्वारा राजस्थान के 40 पुलिस जिलों में पुलिस के कामकाजों का मूल्यांकन कर वर्ष 2017 की एक रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट के मुताबिक कौनसे जिले की पुलिस अव्वल रही है। ( कोटा ग्रामीण पुलिस पहले स्थान पर और कोटा शहर पुलिस दूसरे स्थान पर ) हाल ही में भारत सरकार की संस्था केंद्रीय सिंचाई एवं शक्ति मंडल ने सीबीआईपी 2018 अवार्ड के लिए राजस्थान की किस संस्था को सर्वश्रेस्ठ कार्यरत पावर ट्रांसमिशन यूटिलिटी चुना है।

Current Affairs in Hindi December 2017

हाल ही में संपन्न हुए हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों में नए सीएम के रूप में कौन शपथ लेंगे। ( जयराम ठाकुर ) हाल ही में प्रो बॉक्सिंग के सुपर मिडिलवेट वर्ग में घाना के अर्नेस्ट अमुजु को हराकर किस भारतीय बॉक्सर ने लगातार प्रो-बॉक्सिंग में 10 वीं जीत दर्ज की है। ( विजेंदर सिंह )  इंटरनेशनल फर्म डफ एंड फेल्प्स की ताजा रिपोर्ट के अनुसार विराट कोहली 922 करोड़ रुपए की ब्रांड वैल्यू के साथ देश के सबसे कीमती सेलेब्रिटी ब्रांड बन गए है। शाहरुख खान इस दौड़ में 679 करोड़ रुपए की ब्रांड वैल्यू के साथ दूसरे नंबर पर और 595 करोड़ रुपए की ब्रांड वैल्यू के साथ दीपिका पादुकोण तीसरे नंबर पर है। हाल ही में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) का नया कार्यवाहक अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है। ( जस्टिस उमेश दत्तात्रेय साल्वी को ) हाल ही में जोहानिसबर्ग में सम्पन्न हुई दक्षिण राष्ट्रमंडल कुश्ती प्रतियोगिता में भारत के किन दो पहलवानों ने पुरुष वर्ग और महिला वर्ग में स्वर्ण पदक जीता है। ( सुशील कुमार और साक्षी मलिक ) अमेरिका के वाशिंगटन में रहने वाली किस भारतीय मूल की महिला ने मिस इंडिया 2017 का खिताब जीत