Skip to main content

Posts

Showing posts from July, 2018

Rajasthan Current Affairs June 2018

हाल ही में राजस्थान में किसानो के लिए चलायी गई राजस्थान फसली ऋण माफी योजना की शुरुआत मुखयमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा कहाँ से शुरू की गई है। ( बाँसवाड़ा ) राजस्थान के किस स्थान पर 18 अप्रैल 2018 को मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा भगवान परशुराम पेनोरमा का शिलान्यास किया गया है। ( कपासन, चित्तौड़गढ़ )   हाल ही में राजस्थान का कौनसा ऐतहासिक स्थल राष्ट्रीय महल के स्मारकों में शामिल हुआ है। ( नौ मंजिला बावड़ी, नीमराना ) हाल ही में नई दिल्ली में आयोजित हुए बी डब्ल्यू बिजनेस वर्ल्ड VI डिजिटल इंडिया समिट में किसे पर्सन ऑफ द ईयर के अवार्ड से सम्मानित किया गया है। ( राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को ) हाल ही में राजस्थान खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के नए अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है।  ( जसवंत सिंह विश्नोई को ) हाल ही में राजस्थान की किस ग्राम पंचायत को नगरपालिका बनाने की अधिसूचना जारी की गई है।  ( खाटूश्याम जी, सीकर ) राजस्थान, जयपुर निवासी किस पहलवान ने "भारत केसरी दंगल" में भारत केसरी का खिताब जीता है।  ( हरिकेश ) रेलवे द्वारा किए गए फैसल