Skip to main content

Posts

Showing posts from August, 2020

Weekly Current Affairs in Hindi (करेंट अफेयर्स साप्ताहिक)

 • निर्वाचन चुनाव आयुक्त ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है इनका नाम है- अशोक लवासा • राष्ट्रीय खेल पुरस्कार समिति ने हाल ही में जिस भारतीय क्रिकेटर का नाम राजीव गाँधी खेल रत्न के लिए भेजा है- रोहित शर्मा • एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ रैपिड रेल के लिए जितने करोड़ रुपये फाइनेंस करने की मंजूरी दे दी है- 7500 करोड़ रुपये • भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने जिसको अपना कार्यकारी निदेशक (ईडी) नियुक्त किया है- जीपी गर्ग • 'मदारी' और 'दृश्यम' फिल्म के जिस निर्माता का हाल ही में निधन हो गया- निशिकांत कामत • हाल ही में जिस IPS अधिकारी को गृह मंत्रालय के आंतरिक मामलों के लिए विशेष सचिव नियुक्त किया गया है- वीएसके कौमुदी • यूनाइटेड किंगडम ने भारत में जितने मिलियन पाउंड का इनोवेशन चैलेंज फंड लॉन्च किया है- 3 मिलियन पाउंड • हाल ही में मेघालय का राज्यपाल जिसे नियुक्त किया गया है- सत्यपाल मलिक • भारतीय रेलवे जिस राज्य में दुनिया का सबसे लंबा पियर ब्रिज का निर्माण कर रहा है- मणिपुर • महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को जिस राज्य का अतिरिक्त प्रभार दिय

राजस्थान के गवरी नृत्य का श्रृंगार, पहनावा एवं मुख्य बिंदु

राजस्थान के गवरी नृत्य का श्रृंगार, पहनावा एवं मुख्य बिंदु-:   ● प्रत्येक किरदार को एक अलग तरह का श्रृंगार करके सजाया जाता है। जिसमे लाल,पीले,नीले और काले रंगों का प्रयोग किया जाता है। सभी अपना श्रृंगार स्वयं ही करते है। ● प्रत्येक किरदार के लिए एक मुखोटा बनाया जाता है तथा उनका पहनावा 40 दिन तक एक जैसा रहता है। ● गवरी नृत्य नाट्य राजस्थान का सबसे प्राचीन लोक नाट्य है जो लोक नाट्यो का मेरुनाट्य कहा जाता है। ● गवरी नृत्य केवल अपने गाँव में ही नही खेला जाता है अपितु प्रत्येक दिन उस गाँव में भी जाता है जहाँ उनके गाँव की बहन-बेटी की शादी करवाई जाती है। ● जिस गाँव में गवरी खेली जाती है उस गाँव में उनके भोजन की व्यवस्था गाँव में शादी की हुई बहन-बेटी के द्वारा ही की जाती है। समापन " गलावाण और वलावण"-: ● गवरी का समापन " गलावण और वलावण" की रस्म के साथ होता है। ● माँ पार्वती या गोरजा की प्रतिमा जिस दिन बनाई जाती है उसे "गलावण" अर्थात बनाने का दिन कहते है। ● जिस दिन इस प्रतिमा का विसर्जन किया जाता है उसे "वलावण" कहते है। ● एक दिन पूर्व सांय को भील स

स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 - सबसे स्‍वच्‍छ शहरों व शहरी निकायों की पूरी सूची

केंद्र सरकार ने गुरुवार को स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 के नतीजे घोषित किए जिसमें मध्य प्रदेश का इंदौर शहर नंबर-1 पर रहा। इंदौर को देश का सबसे स्वच्छ शहर घोषित किया गया है। खास बात यह है कि इस सर्वेक्षण में इंदौर लगातार चौथी बार पहले स्थान पर रहा है। वहीं गुजरात का सूरत दूसरे, महाराष्‍ट्र का नवी मुंबई तीसरे, छत्तीसगढ़ का अंबिकापुर पांचवें और कर्नाटक का मैसूर पांचवें स्थान पर रहा। स्‍वच्‍छ सर्वेक्षण में शहरों की रैंकिंग इस प्रकार है- रैंक राज्य शहरी निकाय/शहर स्कोर 1 मध्‍य प्रदेश इंदौर 5647.56 2 गुजरात सूरत 5519.59 3 महाराष्‍ट्र नवी मुंबई 5467.89 4 छत्तीसगढ़ अंबिकापुर 5428.31 5 कर्नाटक मैसूर 5298.61 6 आंध्र प्रदेश विजयवाड़ 5270.32 7 गुजरात अहमदाबाद 5207.13 8 दिल्ली नई दिल्ली (एनडीएमसी) 5193.27 9 महाराष्‍ट् चंद्रपुर 5178.93

अब युवाओं को देनी होगी केवल एक परीक्षा, राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी को केंद्र की मंजूरी

अब युवाओं को देनी होगी केवल एक परीक्षा, राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी को केंद्र की मंजूरी नौकरी के लिए युवाओं को बहुत परीक्षा देनी पड़ती है, ये सब समाप्त करने के लिए राष्ट्रीय भर्ती संस्थान की स्थापना होगी. प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि राष्ट्रीय भर्ती संस्था कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट लेगी जिसका करोड़ों युवाओं को फायदा मिलेगा. नई दिल्ली: युवाओं के लिए केंद्र सरकार ने ऐतिहासिक कदम उठाया है. सरकार ने राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी को मंजूरी दे दी है जिससे देश के करोड़ों युवाओं को फायदा मिलेगा. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javadekar) ने बुधवार को कहा कि आज कैबिनेट की बैठक हुई जिसमें कई अहम फैसले लिए गए. उन्होंने कहा कि नौकरी के लिए युवाओं को बहुत परीक्षा देनी पड़ती है, ये सब समाप्त करने के लिए राष्ट्रीय भर्ती संस्थान की स्थापना होगी. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय भर्ती संस्था कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट लेगी जिसका करोड़ों युवाओं को फायदा मिलेगा. उन्होंने कहा, अब एक परीक्षा होगी उनकी तकलीफ दूर होगी और आगे जाने का मौका मिलेगा. प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि रेलवे, बैंकिंग और SSC की प्राथमिक परीक्षा क

States producing the most crops

States producing the most crops (सबसे अधिक फसलों के उत्पादन वाले राज्य) सेब - जम्मू-कश्मीर चावल - पश्चिम बंगाल बाजरा - राजस्थान बांस - असम केला - तमिलनाडु जौ - उत्तर प्रदेश काजू - केरल मिर्च - महाराष्ट्र कपास - गुजरात गेहूं - उत्तर प्रदेश मक्का - आंध्र प्रदेश चना और दाल - मध्य प्रदेश अखरोट - गुजरात जूट - पश्चिम बंगाल आम - उत्तर प्रदेश मक्का - उत्तर प्रदेश सरसों - राजस्थान प्याज - महाराष्ट्र काली मिर्च - केरल धान - पश्चिम बंगाल आलू - उत्तर प्रदेश रागी - कर्नाटक रबड़ - केरल सिल्क - कर्नाटक गन्ना - उत्तर प्रदेश सोयाबीन - मध्य प्रदेश सूरजमुखी - कर्नाटक चाय - असम तम्बाकू - आंध्र प्रदेश हल्दी - आंध्र प्रदेश गेहूं - उत्तर प्रदेश अरहर - उत्तर प्रदेश नारियल - केरल

कुछ महान कार्यों से सम्बंधित व्यक्ति।

 1. ब्रह्म समाज – राजाराममोहन राय 2. आर्य समाज – स्वामी दयानंद सरस्वती 3. प्रार्थना समाज – आत्माराम पांडुरंग 4. दीन-ए-इलाही, मनसबदारी प्रथा – अकबर 5. भक्ति आंदोलन – रामानुज 6. सिख धर्म – गुरु नानक 7. बौद्ध धर्म – गौतमबुद्ध 8. जैन धर्म – महावीर स्वामी 9. इस्लाम धर्म की स्थापना, हिजरी सम्वत – हजरत मोहम्मद साहब 10. पारसी धर्म के प्रवर्तक – जर्थुष्ट 11. शक सम्वत – कनिष्क 12. मौर्य वंश का संस्थापक – चन्द्रगुप्त मौर्य 13. न्याय दर्शन – गौतम 14. वैशेषिक दर्शन – महर्षि कणाद 15. सांख्य दर्शन – महर्षि कपिल 16. योग दर्शन – महर्षि पतंजली 17. मीमांसा दर्शन – महर्षि जैमिनी 18. रामकृष्ण मिशन – स्वामी विवेकानंद 19. गुप्त वंश का संस्थापक – श्रीगुप्त 20. खालसा पन्थ – गुरु गोविन्द सिंह 21. मुगल साम्राज्य की स्थापना – बाबर 22. विजयनगर साम्राज्य की स्थापना – हरिहर व बुक्का 23. दिल्ली सल्तनत की स्थापना – कुतुबुद्दीन ऐबक 24. सतीप्रथा का अंत – लॉर्ड विलियम बेंटिक 25. आंदोलन : असहयोग,सविनय अवज्ञा, खेडा, चम्पारन, नमक, भारत छोडो – महात्मा गाँधी 26. हरिजन संघ की स्थापना – महात्मा गाँधी 27. आजाद हिंद फ़ौज की स्थाप

Recently Changed Place Names (हाल ही में परिवर्तित किये गये स्थानों के नाम)

🍁 Chenani Nashri Tunnel , J&K 🍁 Shyama Prasad Mukherjee Tunnel 🍁 Feroz Shah Kotla Stadium , Delhi 🍁 Arun Jaitley Stadium 🍁 Rohtang Tunnel ,HP 🍁 Atal Tunnel 🍁 Kandla Port ,Gujarat  🍁 Deendayal Port 🍁 Ekana cricket stadium ,Lucknow 🍁 Atal Bihari Vajpayee Cricket Stadium 🍁 Habibganj Railway Station ,MP 🍁 Atal Bihari Vajpayee Railway Station   🍁 Bhopal Metro , MP 🍁 Raja Bhoj 🍁 Delhi metro's Pragati Maidan station  🍁 Supreme Court station 🍁 Mukarba Chowk , Delhi 🍁 Vikram Batra Chowk 🍁 MB Road 🍁 Acharya Sri Mahapragya Marg 🍁 Institute of Financial Management (NIFM), Faridabad 🍁 Arun Jaitley Institute of Financial Management  🍁 Pravasi Bhartiya Kendra , Delhi   🍁 Sushma Swaraj Bhawan 🍁 Foreign Service Institute  🍁 Sushma Swaraj Institute of Foreign Service 🍁 Ambala City Bus Stand  🍁 Sushma Swaraj City Bus Stand 🍁 Institute for Defence Studies and Analyses , New Delhi 🍁 Manohar Parrikar Institute for Defence Studies and Analyses 🍁 World’s largest cricket

Current Affairs in Hindi (करेंट अफेयर्स साप्ताहिक)

• पिछले साल नेपाल में हुए साउथ एशियन गेम्स में मेडल जीतने वाले पाकिस्तान के तीन एथलीटों पर जितने साल का प्रतिबंध लगा दिया गया है-  चार साल • उपग्रह डेटा पर आधारित एक अध्ययन के मुताबिक, जिस राज्य में वनों की कटाई की उच्च दर के कारण हॉर्नबिल (Hornbill) पक्षी के निवास स्थान खतरे में पड़ रहे हैं-  अरुणाचल प्रदेश • हाल ही में जिस देश के सुमात्रा द्वीप पर माउंट सिनाबंग (Mount Sinabung) ज्वालामुखी में पुनः उद्गार हुआ है-  इंडोनेशिया • सऊदी अरब ने जिस देश के लिए अपने ऋण और तेल की आपूर्ति को समाप्त कर दिया है, जिससे दोनों देशों के बीच दशकों पुरानी दोस्ती खत्म हो गई है-  पाकिस्तान • हाल ही में जिस देश ने कोविड-19 के प्रकोप का मुकाबला करने के लिए एंटीगुआ और बारबुडा को 1 मिलियन अमरीकी डॉलर की राशि दी-  भारत • अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप की सहायता से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और जिस देश के बीच 13 अगस्त 2020 को ऐतिहासिक शांति समझौता किया गया-  इजराइल • सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में जिस वरिष्ठ वकील को अवमानना मामले में दोषी करार दिया है-  प्रशांत भूषण • भारत ने हाल ही में मालदीव को जितने म