Skip to main content

Posts

Rajasthan Current Affairs July to August 2022

राजस्थान में शुरू हुए रेमेडिएशन कार्यक्रम ‘राजस्थान में शिक्षा के बढ़ते कदम’ क्या है। कोरोना के कारण हुए लर्निंग लॉस को पूरा करने के लिए शिक्षा सत्र 2022-23 में कक्षा से एक से आठ तक के विद्यार्थियों के लिए रेमेडिएशन कार्यक्रम ‘राजस्थान में शिक्षा के बढ़ते कदम’ की शुरुआत की गई है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 11 जुलाई, 2022 को इसका शुभारंभ किया।   राजस्थान में पैरा खिलाड़ियों के लिए पैरा अकादमी कहॉं खोली जाएगी। जोधपुर में इस अकादमी के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 21 जुलाई, 2022 को 14.14 करोड़ रूपए की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। राजस्थान के किस जिले में यूरेनियम के विशाल भंडार मिले है। सीकर जिले के रोहिल खंडेला तहसील में , देश में आंध्रप्रदेश और झारखंड के बाद यूरेनियम उत्पादकता में राजस्थान तीसरा राज्य बन गया है। राजस्थान की किस पहाड़ी को राष्ट्रीय स्मारक प्राधिकरण द्वारा भील आदिवासी स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान में  राष्ट्रीय स्मारक के रूप में घोषित किया गया है। मानगढ़ पहाड़ी,  यह पहाड़ी गुजरात-राजस्थान सीमा पर स्थित है। राजस्थान हस्तशिल्प नीति-2022 विलुप्त हो रही हस...
Recent posts

राजस्थान में जनपद

महाजन पद काल  भारत की दूसरी नगरीय क्रांति भी कहा जाता है।  महाजनपदों में गणतंत्रात्मक व्यवस्था होती थी।  राजस्थान में जनपद  1. मत्स्य जनपद - वर्तमान अलवर व जयपुर, राजधानी - विराटनगर, राजस्थान का द. प. भाग  2. शुरसेन जनपद - राजधानी - मथुरा, (अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली का क्षेत्र), राजस्थान का पूर्वी भाग  3. कुरु जनपद - राजधानी - इंद्रप्रस्थ (दिल्ली ), (उत्तरी अलवर क्षेत्र), राजस्थान का उत्तरी भाग  4. राजन्य जनपद - भरतपुर का कुछ हिस्सा 5. शिवि जनपद - वर्तमान में चित्तौड़गढ़ और उदयपुर जिलों में स्थित, राजधानी - माध्यमिका (नगरी-वर्तमान नाम), राजस्थान का पहला उत्खनित स्थल - नगरी  6. मालव जनपद - वर्तमान में जयपुर और टोंक, राजधानी - नगर (टोंक) इसे खेड़ा सभ्यता भी कहते है, सर्वाधिक सिक्के मालव जनपद के प्राप्त होते है।  7. शाल्व जनपद - अलवर जिले में स्थित  8. योद्धेय जनपद - वर्तमान गंगानगर व हनुमानगढ़ जिले में स्थित, रुद्रवामन (शक शासक) के गिरनार - जूनागढ़ से यह जानकारी मिलती है कि कुषाणों की शक्ति को योद्धेय ने रोका।  9. अर्जुनायन जनपद ...

Rajasthan Kisan Andolan (राजस्थान किसान आंदोलन)

1. राजस्थान के किस क्षेत्र ने कृषक आंदोलन प्रारम्भ करने में पहल की ? उत्तर - मेवाड़  व्याख्या : राजस्थान में जन आंदोलन का आरम्भ किसान आंदोलन के रूप में हुआ। इसका श्रेय मेवाड़ के धाकड़ जाती के जाटों को दिया जाता है।  2. बिजोलिया किसान आंदोलन में किस जाति के किसान सर्वाधिक संख्या में थे ? उत्तर - धाकड़ जाति के   3. राजस्थान कृषक आंदोलन का प्रारम्भ सर्वप्रथम कहाँ हुआ ? उत्तर - बिजोलिया   व्याख्या : बिजोलिया में मुख्यतः धाकड़ जाति के किसान थे। इस ठिकाने में भू-राजस्व निर्धारण एवं संग्रह की पद्धति इस आंदोलन का मुख्य मुद्दा थी। राजस्थान में संगठित किसान आंदोलन सर्वप्रथम बिजोलिया में 1897 में आरम्भ हुआ था।  4. बिजोलिया किसान आंदोलन के प्रणोता कौन थे ? उत्तर - अशोक परमार  5. चवरी कर की प्रकृति थी - उत्तर - बेटी के विवाह पर कर  6. तलवार बंधाई शुल्क क्या था ? उत्तर - उत्तराधिकार शुल्क   व्याख्या : यह शुल्क विभिन्न राज्यों में विभिन्न नामों से पुकारा जाता था, जैसे - हुकुमनामा, पेशकशी, कैद खालसा, तलवार बंधाई, नजराना, आदि। नए जागीरदारों की गद्दीनसीनी के समय उत्त...

राजस्थान, प्रजामण्डल आंदोलन, Prajamandal Movement in Rajasthan

1. मेवाड़ प्रजामण्डल की स्थापना किसने की थी ? उत्तर - माणिक्यलाल वर्मा   व्याख्या : उदयपुर में प्रजामण्डल की स्थापना का श्रेय माणिक्यलाल वर्मा को जाता है। 24 अप्रैल 1948 को श्री बलवंत सिंह मेहता की अध्यक्षता में मेवाड़ प्रजामण्डल की स्थापना हुई।  2. जून 1991 में अलवर राज्य प्रजा मण्डल द्वारा आयोजित जागीर माफ़ी प्रजा सम्मेलन राजगढ़ का उद्धघाटन किसने किया ? उत्तर - हरी नारायण शर्मा   व्याख्या : अलवर प्रजामण्डल (1938): 1938 में अलवर प्रजामण्डल  स्थापना हुई, अलवर प्रजामण्डल की स्थापना 1938 में पंडित हरिनारायण शर्मा और श्री कुंज बिहारी लाल मोदी ने की।  3. 1936 में मेघाराम ने किस स्थान पर बीकानेर प्रजामण्डल की स्थापना की ? उत्तर - कलकत्ता में  व्याख्या : बीकानेर प्रजामण्डल (1936): मेघाराम वैद्य ने कोलकाता में रहते हुए 4 अक्टूबर 1936 में   मेघाराम वैद्य, लक्ष्मीदास व रघुवर दस गोयल द्वारा कोलकाता में स्थित बीकानेर प्रजामण्डल की स्थापना की।  4. मेवाड़ प्रजामण्डल के प्रमुख नेता, जिन्हे भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान 21 अगस्त 1942 को गिरफ्तार किया गया, वे थे ?...

New Schemes of Rajasthan 2021

राजस्थान कन्या शादी सहयोग योजना 2021ः- इस योजना के तहत राजस्थान, लड़की की शादी पर 31,000 रूपये की सहयोग राषि, एवं बालिका के 10 वीं पास करने पर 41,000 रूपये की सहयोग राषि और स्नातक करने पर राजस्थान सरकार द्वारा 51,000 रूपये की सहयोग राषि प्रदान की जावेगी। इस योजना का क्रियान्वय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा किया जा रहा है। यह योजना ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों माध्यम से चलायी जा रही है। योग्य उम्मीदवार इस लिंक पर जाकर इस योजना का लाभ उठा सकते है।  http://sje.rajasthan.gov.in Toll Free Number:- 1800-180-6127 राजस्थान सामाजिक सुरक्षा पेंषन योजना 2021ः- इस योजना के तहत राजस्थान सरकार द्वारा पिछड़े व गरीब वर्गो के लोगो को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। इस योजना का लाभ तीन योजनाओं के तहत प्रदान किया जाता है।  1. मुख्यमंत्री वृद्वजन सम्मान पेंषन योजना 2. एकल नारी सम्मान पेंषन योजना 3. मुख्यमंत्री विषेष योग्यजन सम्मान पेंषन योजना। इस योजना की आर्थिक सहायता धनराषि सीधे लाभार्थी के बैंक अकाउंट में डाली जाती है। यह योजना लाभार्थी की उम्र और उसकी पात्रता के हिसाब से दी जाती...

Rajasthan Art and Culture (Test-2)

1. चतुर प्रहार है? A) एक शास्त्रीय गायन शैली B) नृत्य शैली C) एक उत्सव D) चार विधाओं का समूह ... Answer is C) एक उत्सव Show Answer 2. पीताम्बरदास, रज्जब अली खाँ, मुहासिब अली का संबंध है? A) सारंगी B) वीणा C) बीन D) तबला ... Answer is C) बीन Show Answer 3. उस्ताद अहमद अली खाँ का संबंध है? A) तबला B) सरोद C) सितार D) कमायचा ... Answer is B) सरोद Show Answer 4. लाखा खान जी को प्राप्त पुरस्कार है? A) भारत रत्न B) पद्‌मविभूषण C) पद्‌मभूषण D) पद्‌म श्री ... Answer is D) पद्‌म श्री Show Answer 5. संगीत सागर के लेखक है? A) लोचन B) गणपत C) अहोबल D) मुहम्मद रजा ... Answer is B) गणपत Show Answer 6. राजस्थान में पर्यटन विभाग की स्थापना हुई? A) 1950 B) 1952 C) 1956 D) 1961 ... Answer is D) 1961 Show Answer 7. सही युग्म नहीं है? A) जयपुर आमेर B) सीकर चूरू झुन्झुनु ...

Rajasthan Art and Culture (Test-I)

1. किस शासक के काल में ध्रुपद गायन का राजस्थान में प्रचलन प्रारंभ हुआ? A) सवाई जयसिंह B) सवाई रामसिंह C) सवाई मानसिंह D) सवाई माधोसिंह ... Answer is B) सवाई रामसिंह Show Answer 2. क्रमिक पुस्तक मालिका का संबंध है? A) मेवाती घराना B) जयपुर घराना C) पटियाला घराना D) ग्वालियार घराना ... Answer is B) जयपुर घराना Show Answer 3. मेवाती घराने से संबंधित नहीं है? A) मणिराम B) पूरणचन्द्र C) भूर्जी खाँ D) ज्योतिराम ... Answer is C) भूर्जी खाँ Show Answer 4. स्वर सागर के रचनाकार थे? A) द्वारकानाथ भट्‌ट B) चांद खाँ C) देवर्षि भट्‌ट D) मुहम्मद रजा ... Answer is B) चांद खाँ Show Answer 5. अल्लबख्श, फैयाज खाँ, सफदर हुसैन मूलतः थे? A) जयपुर B) ग्वालियर C) टोंक D) मेवात ... Answer is C) टोंक Show Answer 6. सेनिया घराने के प्रवर्त्तक थे? A) रजब अली खाँ B) अल्लादिया खाँ C) रमजान खाँ D) सूरतसेन ... ...